सुपर स्वच्छ लीग में नहीं होगी रैंकिंग, इंदौर ने अंकों से सूरत को पीटा, लगातार 8वीं बार सफाई में नंबर 1

इंदौर ने सुपर स्वच्छ लीग में अंकों के आधार पर सूरत को पीछे छोड़ दिया है। इंदौर इसके साथ ही लगातार आठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने का गौरव हासिल किया है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
mp news
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केंद्रीय शहरी मंत्रालय द्वारा इस बार स्वच्छता के लिए 17 जुलाई को अवॉर्ड की घोषणा की जा रही है। नई दिल्ली में राष्ट्रपति की उपस्थिति में होने वाले इस आयोजन में किसे अवॉर्ड मिलना है, यह शहर तय हो चुके हैं।

हालांकि इनकी रैंकिंग तय नहीं हुई है, लेकिन मप्र से अवॉर्ड जीतने वाले शहरों के नाम तय हो चुके हैं। लेकिन सबसे बड़ी खबर इंदौर को लेकर है। द सूत्र’ को मिली एक्सक्लूसिव खबर के अनुसार इंदौर शहर की सफाई को लेकर इस बार यह स्थिति है।

हम फिर जीत गए, इंदौर आठवीं बार नंबर 1

जी हां, इंदौर फिर नंबर वन हो रहा है, लगातार आठवीं बार। देश में जहां कोई शहर केवल एक बार नंबर वन बनने की तमन्ना पाले हुए हैं, वहीं हम इंदौरी यह कर रहे हैं लगातार। साल 2021 से 2023 के बीच तीन साल में दो बार टॉप थ्री में आने वाले 23 शहरों के लिए इस बार केंद्रीय मंत्रालय ने अलग ‘सुपर स्वच्छ लीग’ शुरू की है, जिसमें रैंकिंग नहीं होगी।

अब सवाल उठता है कि फिर इंदौर नंबर वन कैसे? इसका जवाब यह है कि सभी शहरों को उनके कामों के आधार पर अंक दिए गए हैं। कुल 12,500 अंकों में से जिसे सबसे ज्यादा अंक मिले हैं, वह है इंदौर-यानी नंबर वन।

अब ये अंक आयोजन में सार्वजनिक किए जाएंगे या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है। लीग में शामिल सभी शहरों को एक साथ सम्मानित किया जाएगा, लेकिन अंकों के आधार पर इंदौर पहले स्थान पर है। यानी तकनीकी रूप से हमने चौके, पंजे, छक्के, सत्ते के बाद सफाई में अट्ठा मार दिया है।

इंदौर के बाद सूरत नंबर दो पर

सूत्रों के अनुसार, इंदौर के साथ बीते साल संयुक्त रूप से नंबर वन रहने वाला सूरत शहर इस बार चूक गया है और कुछ ही अंकों से इंदौर के बाद दूसरे नंबर पर है। इसके बाद तीसरे नंबर पर नवी मुंबई है।
इस तरह 

नंबर 1 – इंदौर
नंबर 2 – सूरत
नंबर 3 – नवी मुंबई

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 पर सीएम ने दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार में मध्यप्रदेश एक बार फिर गौरवान्वित होगा। उन्होंने बताया कि आगामी 17 जुलाई को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा मध्यप्रदेश के आठ शहरों को स्वच्छता की विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने इस उपलब्धि पर सभी स्वच्छता कर्मियों, नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष, पार्षद, अधिकारी, कर्मचारियों और नागरिकों को बधाई दी है।

सुपर स्वच्छ लीग श्रेणी में इंदौर आठवीं बार होगा सम्मानित

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि इंदौर शहर को स्वच्छता के लिए सुपर स्वच्छ लीग श्रेणी में आठवीं बार सम्मानित किया जाएगा। इंदौर पहले ही सात बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बन चुका है। विगत वर्षों में श्रेष्ठ प्रदर्शन और भविष्य की संभावनाओं के आधार पर इस वर्ष यह पुरस्कार इंदौर को दिया जाएगा।

उज्जैन को 3 से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में यह पुरस्कार मिलेगा, जो गर्व का विषय है। इसी तरह, 20 हजार से कम जनसंख्या वाले नगरों की श्रेणी में बुधनी नगर को भी सम्मानित किया जाएगा।

देश की सर्वश्रेष्ठ राजधानी के रूप में सम्मानित होगा भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राजधानी भोपाल प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ स्वच्छता के क्षेत्र में भी आदर्श बन चुकी है और इसी आधार पर उसे देश की सर्वश्रेष्ठ राजधानी के रूप में सम्मानित किया जाएगा।

विभिन्न श्रेणियों में ग्वालियर, देवास, शाहगंज और जबलपुर को भी पुरस्कार मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता का जो संकल्प लिया है, उसमें मध्यप्रदेश कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को नई दिल्ली से दुबई रवाना होने से पहले यह संदेश प्रदेशवासियों के नाम जारी किया।

इंदौर नगर निगम की टीम छाई

इंदौर की जनभागीदारी आधारित सफाई मॉडल देश-दुनिया में सराहा जा रहा है। इस बार भी जनता की सहभागिता को सलाम है।

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त शिवम वर्मा की मेहनत और नेतृत्व को सम्मान मिलने जा रहा है। इनके साथ अपर आयुक्त आईएएस अभिलाष मिश्रा और निगम के सभी सफाईकर्मियों की मेहनत इसके पीछे है।

पीएम मोदी के मिशन ‘लाइफ’ के कारण सम्मान

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मिशन लाइफ’ को पूरा करने के चलते इंदौर नगर निगम इस बार लगातार आठवीं बार नंबर वन हो रहा है।

पीएम पहले भी कह चुके हैं कि सफाई में जो दूसरे शहर सोचते हैं, वह इंदौर पहले ही कर चुका है। इसी को पूरा करते हुए इंदौर शहर ने ‘ट्रिपल आर’ का सपना साकार किया – कचरे को रिड्यूस किया, रीयूज़ और रिसाइकल किया।

वॉटर बॉडीज़ पर काम हुआ और कचरे से शहर में सौंदर्यीकरण किया गया। इन नवाचारों के चलते इंदौर को आठवीं बार नंबर वन का तमगा मिलने जा रहा है।

ऐसे समझिए पूरी खबर

  • इंदौर को लगातार आठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है।

  • सुपर स्वच्छ लीग में रैंकिंग भले न हो, लेकिन अंकों के आधार पर इंदौर नंबर 1 रहा।

  • सूरत दूसरे और नवी मुंबई तीसरे स्थान पर रहे।

  • भोपाल को देश की सर्वश्रेष्ठ राजधानी के रूप में सम्मान मिलेगा।

  • मध्यप्रदेश के आठ शहरों को स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 17 जुलाई को राष्ट्रपति सम्मानित करेंगी।

सुपर स्वच्छ लीग में नंबर वन का तमगा अंकों के आधार पर

इस बार केंद्रीय मंत्रालय ने सफाई के लिए नया तरीका अपनाते हुए लगातार अवार्ड जीतने वाले शहरों के लिए ‘सुपर स्वच्छ लीग (SSL) शुरू की है। इसमें 2021 से 2023 के बीच कम से कम दो बार टॉप थ्री में आने वाले शहरों को शामिल किया गया है।

यह एक प्रकार से देश के सबसे स्वच्छ शहरों की प्रतियोगिता है। शुरुआत में 12 और फिर 11 और शहरों को जोड़कर कुल 23 शहर इस लीग में शामिल किए गए हैं।

हर जनसंख्या कैटेगरी में टॉप-3 शहरों को इस लीग में रखा गया है। इंदौर लगातार सात बार नंबर वन रहा है, इसलिए वह इसमें प्रमुखता से शामिल है।

यह भी पढ़ें...स्वच्छता रैंकिंग अवार्ड लिस्ट में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, देवास, जबलपुर, ग्वालियर और बुधनी शामिल

सुपर स्वच्छ लीग सिटीज में यह पाएंगे अवॉर्ड

  • 10 लाख से अधिक आबादी में – इंदौर

  • 3 से 10 लाख की आबादी में – उज्जैन

  • 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों में – बुधनी

पहली बार सर्वे में शहरों को आबादी के हिसाब से 5 श्रेणियों में बांटा गया है:

  1. बहुत छोटे शहर – 20,000 से कम आबादी (जैसे पंचगनी, पाटन)

  2. छोटे शहर – 20,000 से 50,000 (जैसे ससवड, वीटा)

  3. मध्यम शहर – 50,000 से 3 लाख (जैसे तिरुपति, एनडीएमसी)

  4. बड़े शहर – 3 लाख से 10 लाख (जैसे नोएडा, चंडीगढ़)

  5. मिलियन-प्लस शहर – 10 लाख से अधिक (जैसे इंदौर, सूरत, नवी मुंबई)

भोपाल, देवास, शाहगंज को प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड

प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड की सबसे अहम श्रेणी में मप्र की राजधानी भोपाल को यह सम्मान मिलना तय हो गया है। इसी तरह देवास नगर निगम और शाहगंज को भी यह पुरस्कार मिलेगा। ये सभी शहर अपनी-अपनी कैटेगरी में सम्मानित किए जाएंगे। रैंकिंग की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन यह संभवतः टॉप-3 के भीतर होगी।

यह भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ के 7 शहरों को मिलेगा स्वच्छता का नेशनल अवॉर्ड,राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

जबलपुर और ग्वालियर को यह अवॉर्ड

स्पेशल कैटेगरी में मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड के लिए जबलपुर को चुना गया है, जबकि राज्य स्तर पर ग्वालियर नगर निगम को यह पुरस्कार मिलेगा। इनकी रैंकिंग भी नंबर 1 से 3 के बीच हो सकती है।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News | mp news indore | इंदौर की स्वच्छता | शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण | स्वच्छता अवॉर्ड | सबसे स्वच्छ शहर इंदौर | भारत का स्वच्छ शहर इंदौर | स्वच्छ शहरों की रैंकिंग | Cleanest City | cleanest city indore | cleanest city of India

MP News स्वच्छ शहरों की रैंकिंग cleanest city of India शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण भारत का स्वच्छ शहर इंदौर सबसे स्वच्छ शहर इंदौर स्वच्छता mp news indore स्वच्छता अवॉर्ड Cleanest City cleanest city indore इंदौर की स्वच्छता