छत्तीसगढ़ के 7 शहरों को मिलेगा स्वच्छता का नेशनल अवॉर्ड,राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

छत्तीसगढ़ के लिए एक बार फिर गर्व की बात है। देशभर में हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में प्रदेश के 7 शहरों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इन शहरों को 17 जुलाई को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाएंगे।

author-image
Harrison Masih
New Update
Chhattisgarh 7 cities get national cleanliness award the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के लिए एक बार फिर गर्व की बात है। देशभर में हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में प्रदेश के 7 शहरों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इन शहरों को 17 जुलाई को दिल्ली में होने वाले सम्मान समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाएंगे। यह पुरस्कार स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए अच्छे कामों के लिए मिल रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... स्वच्छता रैंकिंग अवार्ड लिस्ट में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, देवास, जबलपुर, ग्वालियर और बुधनी शामिल

तीन शहरों को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार

छत्तीसगढ़ के 3 शहरों को 'प्रेसिडेंट्स अवार्ड' मिलेगा, जो इस प्रकार हैं:

  • बिलासपुर नगर निगम – बड़े शहरों की श्रेणी (3 लाख से 10 लाख की आबादी)।
  • कुम्हारी नगर पालिका – मध्यम शहरों की श्रेणी (20 हजार से 50 हजार की आबादी)।
  • बिल्हा नगर पंचायत – छोटे शहरों की श्रेणी (20 हजार से कम आबादी)।
  • इन तीनों शहरों को स्वच्छता के कामों में बेहतर प्रदर्शन के लिए यह बड़ा सम्मान मिल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... स्वच्छता सर्वे में बड़ा बदलाव, कचरा मैनेजमेंट के लिए भोपाल में लागू होगा 6आर फार्मूला

रायपुर को मिला मंत्रालय का अवार्ड

रायपुर नगर निगम को "मिनिस्ट्रियल अवार्ड" दिया जाएगा। यह अवार्ड केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय की ओर से दिया जाएगा, जो रायपुर द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए अच्छे कामों को मान्यता देता है।

सुपर स्वच्छता लीग में शामिल हुए 3 शहर

इस साल से एक नई श्रेणी “सुपर स्वच्छता लीग (SSL)” शुरू की गई है। इसमें उन शहरों को शामिल किया गया है जो पिछले 3 वर्षों में कभी टॉप-3 में रहे हैं और इस बार भी टॉप 200 में जगह बनाई है।

ये खबर भी पढ़ें... स्वच्छता सर्वेक्षण : जबलपुर नगर निगम का पड़ोस ही गंदा तो शहर कैसे रहेगा साफ

छत्तीसगढ़ के 3 शहर इस खास लीग में शामिल हुए हैं:

  • अंबिकापुर नगर निगम (50 हजार से 3 लाख आबादी वाले शहरों की श्रेणी)
  • पाटन नगर पंचायत
  • बिश्रामपुर नगर पंचायत (20 हजार से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी)

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने दी बधाई

ये खबर भी पढ़ें... भंडारी फार्म एंड रिसॉर्ट सील, स्वच्छता नियमों के उल्लंघन पर एक लाख का स्पॉट फाइन

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सभी 7 शहरों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान राज्य के नगरीय प्रशासन, स्थानीय निकायों और नागरिकों के मिल-जुलकर किए गए काम का नतीजा है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के और भी कई शहर स्वच्छता के क्षेत्र में देश में नाम रोशन करेंगे।

छत्तीसगढ़ के शहर साफ-सफाई और व्यवस्था के मामले में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। ये पुरस्कार इस बात का सबूत हैं कि राज्य के लोग और संस्थाएं मिलकर शहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सफल हो रहे हैं। यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है।

cleanliness survey 2024 | स्वच्छता का राष्ट्रीय सम्मान | president draupadi murmu | छत्तीसगढ़ स्वच्छता सम्मान | Chhattisgarh clanliness national honor | CG News

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 CG News president draupadi murmu cleanliness survey 2024 स्वच्छता का राष्ट्रीय सम्मान छत्तीसगढ़ स्वच्छता सम्मान Chhattisgarh clanliness national honor