इंदौर में आध्यात्मिक सेवा मेला में आएंगे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

इंदौर के लालबाग में 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक पांच दिवसीय आध्यात्मिक सेवा मेला होने जा रहा है। इसमें बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शामिल होंगे और मुख्य वक्ता रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर इस लेख में।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
dhirendra shatri 6
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर के लालबाग में 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक पांच दिवसीय आध्यात्मिक सेवा मेला होने जा रहा है। इसमें 30 नवंबर को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शामिल होंगे और मुख्य वक्ता रहेंगे। इसमें हजारों युवाओं के जुटने की बात कही जा रही है। यह आयोजन नारी शक्ति को समर्पित रहेगा। साथ ही विविध थीम पर आयोजन होंगे। इनमें मातृ-पितृ वंदन, कन्या पूजन, गुरु वंदन सहित अन्य नृत्य नाटिका शामिल है। मेले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री भी युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे।

EAG बैठक में ED और GST की तारीफ, मंत्री सिलावट ने कांग्रेस को कोसा

आयोजकों ने यह बताया

आयोजन समिति के सचिव विनोद बिरला ने बताया कि भारत की पुरातन संस्कृति, संस्कार, सभ्यता और आध्यात्म को वर्तमान पीढ़ी से अवगत कराने के उद्देश्य से पांच दिवसीय सेवा मेला 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस पांच दिवसीय सेवा मेले को नारी शक्ति को समर्पित किया गया है। मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नारी शक्ति थीम पर ही आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें मातृ-पितृ वंदन, कन्या पूजन, गुरु वंदन सहित अन्य नृत्य नाटिका शामिल है। पांच दिवसीय सेवा मेला आम नागरिकों के लिए सुबह 10 से रात्रि 10 बजे तक खुला रहेगा। वहीं प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष प्रस्तुतियां भी इस दौरान दी जाएंगी।

इंदौर में उद्योगपति की बहू को किया डिजिटल अरेस्ट, की 1.60 करोड़ की ठगी

इस विषय पर बोलेंगे शास्त्री

बागेश्वर के धाम पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को इंदौर आएंगे। वह यहां एक लाख से ज्यादा लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे 'रग-रग हिन्दू मेरा परिचय' विषय पर भाषण देंगे। अभी हिंदुओं को जोड़ने के लिए पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 160 किलोमीटर लंबी 'सनातन हिंदू एकता' पदयात्रा निकाल रहे हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

latest news मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज बागेश्वर धाम MP News धीरेंद्र शास्त्री