New Update
/sootr/media/media_files/u0m3b0TQClfjgYnE5gaa.jpg)
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इंदौर के बार- पब में विवाद ( Indore Bar-Pub Dispute ) जारी है। सीसीटीवी से लाइव फीड देने का नियम अभी दरकिनार पर है। अब ताजा झगड़ा हाईप्रोफाइल है। इसमें राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व जनपद पंचायत सीईओ राजेश शाक्य के बेटे और इंदौर के भूमाफिया लक्की उर्फ राजीव धवन के बेटे ने एक कारोबारी के बेटे के साथ जमकर मारपीट की।
घटना कनाडिया थाना क्षेत्र के स्थित बार की है। पुलिस जांच में जुटी है और आरोपियों को ढूंढ रही है। अग्रवाल नगर निवासी कारोबारी मुकेश गुप्ता का बेटा इशान पार्टी करने गया था। यहां भूमाफिया लक्की धवन का बेटा हार्दिक धवन और अपर कलेक्टर राजेश शाक्य के बेट अभि शाक्य ( Abhi Shakya ) भी आए थे।
यहां पर दोनों का एक कारोबारी के बेटे से विवाद हो गया। दोनों ही आरोपियों ने विवाद बढ़ने पर इशान को उठाया और बार के बाहर ले गए। यहां उन्होंने इशान के सिर पर शराब की बोतल दे मारी। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर है।
कनाडिया टीआई केपी यादव के मुताबिक इशान के सिर में गहरी चोट आई है। विवाद की शुरुआत रुपयों को लेकर हुई थी। इशान मोबाइल बेचने का काम भी करता है। इशान का कुछ बकाया आरोपियों पर था, इसलिए उसने पार्टी में ही इनसे बकाया राशि मांग ली, जिस पर विवाद शुरू हो गया। घटना में ऋतिक अरोरा और रोहन का नाम भी आ रहा है, जो ट्रांसपोर्ट कारोबारी के बेटे हैं।
अभि शाक्य पर ये पहला अपराध नहीं है। उसपर पहले से ही हिट एंट रन और जानलेवा हमले में केस दर्ज है। विजयनगर पुलिस पहले भी उसे पकड़ चुकी है। शाक्य शराब और ड्रग्स पार्टी के लिए बदनाम है। पुलिस को जानकारी मिली है कि तीन दिन पहले भी शाक्य का स्कीम-140 स्थित एक पब के बाहर भी विवाद हुआ था।
भूमाफिया लक्की धवन भी जमीन घोटाले में आरोपी रहा है। वहीं उनके भाई हैप्पी धवन भी जमीन घोटालों में आरोपी है। एक बार हैप्पी की जमानत के लिए लक्की नकली वकील बनकर ही जिला कोर्ट चला गया था और वहां पकड़ाया था।