बावड़ी हादसे में 36 की जान जाने के 11 माह 21 दिन बाद दो आरोपी खुद थाने पहुंचे, HC के आदेश के बाद भी पुलिस नहीं कर पाई अरेस्ट

मजिस्ट्रियल रिपोर्ट में बताया गया कि स्लैब पर भारी वजन था। यज्ञ के चलते उसकी भी गर्मी से सरिए प्रभावित हुई। स्लैब कोनों से चिपकी हुई थी, कोई खंबा या सराहा नहीं था। भारी वजन के चलते और गर्मी से स्लैब टूट गई, उस समय करीब 70 लोग मौजूद थे। 

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
एडिट
New Update
ूु

 इंदौर बावड़ी हादसा

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में रामनवमी ( Indore Bawadi Accident ) के दिन 30 मार्च 2023 को श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर में बावड़ी टूटने और इसमें डूबकर 36 मौतों को लेकर हाईकोर्ट इंदौर ने सख्त आदेश दिया था। इस आदेश में हाईकोर्ट ने कहा था कि पुलिस 30 मार्च तक अपनी जांच पूरी करें। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जाए। हुआ क्या? पुलिस ने समय सीमा नजदीक देख आरोपियों और उनके करीबियों से बात की और समय सीमा खत्म होने के 9 दिन पहले शुक्रवार सुबह मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी और सचिव मुरली सबनानी को थाने में पेश करवा लिया। पुलिस अब दोनों को कोर्ट में पेश करेगी। हादसे के 11 माह 21 दिन बाद यह आरोपी थाने पहुंचे हैं। पुलिस ना गिरफ्तार कर सकी और ना ही सख्ती से पूछताछ कर सकी।

ये खबर भी पढ़िए... IPL 2024: आईपीएल आज से शुरू, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें होंगी आमने-सामने

हाईकोर्ट ने जनवरी में दिया था आदेश

हाईकोर्ट में पूर्व पार्षद महेश गर्ग और कांग्रेस नेता प्रमोद द्विवेदी ने अधिवक्ता मनीष यादव और अधिवक्ता अदिती मनीष यादव के माध्यम से दो अलग-अलग जनहित याचिका दायर कर उच्च न्यायालय से हस्तक्षेप की मांग की थी। मामले में मृतको को 25 लाख का मुआवजे की, दोषियों पर कड़ी आपराधिक कार्रवाई, दोषी नेताओ के खिलाफ जांच, शहर की विभिन्न बावड़ियों और कुओ से तत्काल कब्जे हटाए जाने की और मामले की जांच उच्च न्यायालय की निगरानी में गठित कमेटी से कराए जाने की मांग की गई है। न्यायमूर्ति विवेक रूसिया और न्यायमूर्ति अनिल वर्मा की डबल बेंच में हुई सुनवाई में इस बात पर आश्चर्य जताया था कि पुलिस ने अभी तक किसी आरोपी की ना गिरफ्तारी ली और ना ही सख्ती से पूछताछ की। बेंच ने 30 मार्च तक सभी आरोपियों के खिलाफ जांच पूरी करने के आदेश पुलिस को दिए थे। वहीं निगम को भी अपने जिम्मेदारो के खिलाफ विभागीय जांच इसी समयसीमा में पूरी करना थी, उसके भी अभी कोई पते नहीं है। 

मजिस्ट्रियल जांच में इन्हें माना गया जिम्मेदार और इसलिए

  •    मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी और सचिव मुरली सबनानी, जो मंदिर के संचालन व उसमें होने वाले कार्यक्रमों को देखते थे, उन्होंने मंदिर के पटल व अन्य जगह बावड़ी को लेकर कोई बोर्ड नहीं लगाए। जबकि वह जानते थे कि मंदिर में बावड़ी है। बावड़ी की जानकारी नहीं देने के पूरी तरह से दोषी है।
    -    निगम के अधिकारियों ने बताया कि निगम के सर्वे में मंदिर में कहीं पर कोई बावड़ी दर्ज नहीं है। साफ है कि सर्वे करने में निगम की टीम ने लापरवाही की है। इसे सुरक्षित करने के भी कोई प्रयास नहीं किए घए हैं। यदि यहां पर बोर्ड लगाए जाते तो दुर्घटना टल सकती थी। निगम के तत्कालीन व वर्तमान जोनल अधिकारी व जल यंत्रालय विभाग के तत्कालीन व वर्तमान अधिकारी इसके लिए दोषी है।
    -    यहां हो रहे अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किए गए, जवाब लिए गए लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए निगम के भवन अधिकारी व भवन निरीक्षक भी दोषी है।

ये खबर भी पढ़िए... ASI survey in Dhar Bhojshala : भोजशाला में ASI का सर्वे शुरू, नमाज के लिए रुकेगा काम

मंदिर ट्रस्ट ने निगम पर डाली जिम्मदारी

मजिस्ट्रियल जांच में सभी के बयानों से साफ है कि इस मामले में मंदिर ट्रस्ट ने अपनी जिम्मेदारी निगम अधिकारियों पर डाल दी। उन्होंने कहा कि मंदिर ट्रस्ट को निर्माण के दौरान बेवजह नोटिस दिए गए। हम तो बावड़ी के जीर्णोद्धार कर यहां से पेयजल की व्यवस्था करना चाहते थे। लेकिन निगम ने नोटिस देकर हमे इस काम से रोक लिया। यदि यह करने दिया जात तो बावड़ी का जीर्णोद्धार हो जाता और दुर्घटना नहीं होती। 

निगम अधिकारी बोले थे वरिष्ठ अधिकारियों को बता दिया था

वहीं निगम के अधिकारियों जोनल अधिकारी अतीक खान के साथ ही भवन अधिकारी पीआर आरोलिया, भवन निरीक्षक प्रभात तिवारी के बयान भी हुए। इसमें खान ने बताया कि सर्वे में कोई बावड़ी कहीं भी नहीं आई है और ना ही निगम ने बावड़ी पर स्लैब डालने का कोई काम किया है, क्योंकि हम स्लैब डालते ही नहीं है, जालियां लगाते हैं। पटवारी द्वारा भी बताया गाय इस सर्वे नंबर पर कोई बावड़ी, कुआं दर्ज नहीं है। आरोलिया ने कहा कि अवैध अतिक्रमण के नोटिस दिए थे, मंदिर ट्रस्ट ने जवाब में बताया था कि बावडी है और टिन शेड से बंद है। कार्रवाई करने पर मंदिर पदाधिकारी द्वारा विवाद किए जाते थे, यह भी कहा कि आपके पास वरिष्ठ अधिकारियों व निगमायुक्त से फोन आ जाएगा यहां से चले जाओ। लेकिन किसी का फोन नहीं आया मैंने जानकारी निगमयुक्त (प्रतिभा पाल) के संज्ञान में ला कर दी थी।  वरिष्ठ अधिकारी अनूप गोयल को भी बता दिया था। लेकिन मैं जल यंत्रालय नहीं देखता हूं,. इसलिए मुझे अधिक जानकारी नहीं है। 

लोहे में जंग लगने, भारी वजन से स्लैब गिरी

इंजीनियरिंग की रिपोर्ट से मजिस्ट्रियल रिपोर्ट में बताया गया कि स्लैब पर भारी वजन था। यज्ञ के चलते उसकी भी गर्मी से सरिए प्रभावित हुई। स्लैब कोनों से चिपकी हुई थी, कोई खंबा या सराहा नहीं था। भारी वजन के चलते और गर्मी से स्लैब टूट गई, उस समय करीब 70 लोग मौजूद थे।

36 की मौत, 18 घायलों को निकाला गया

जांच रिपोर्ट में बताया कि 36 की मौत हो गई और इसका कारण था कि बावड़ी में 10-15 फिट गंदा पानी था, जो मंदिर से रिसकर अंदर गिर रहा होगा। यहां कीचड़, बदबू थी। गिरने के बाद इसमें धंसने, फंसने के चलते डूबकर मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने जो सीढ़ियों पर बैठे थे और जो जिंदा थे पहले उन्हें निकाला गया और 20 लोगों को इस तरह बचाया गया। बाद में शव निकाले गए। देर रात को रहवासियों ने बताया कि 23-24 लोग नहीं मिल रहे है, फिर अलसुबह 4.30 बजे तक 35 शव निकले। अंतिम शव 31 मार्च को सुबह साढ़े ग्यारह बजे निकला, जो सुनील सोलंकी का था, जो वहां लोगों के बचाने में लगे थे। इसके बाद बावड़ी को सील कर दिया गया। बावड़ी करीब 60 फीट गहरी थी।

कितने बजे हुई घटना, कब पहुंची टीम

रिपोर्ट में है कि घटना करीब 11.45 बजे हुई, मौके पर कलेक्टर व पुलिस आयुक्त 12.15 बजे पहुंच गए। वहीं एसडीआरफ को 12 बजकर दो मिनट पर सूचना हुई और वह भी 12.15 बजे मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू शुरू हुआ। शाम 6 को एनडीआरएफ की टीम आई, रात को नौ बजे महू से आर्मी भी आ गई।

निगम के अधिकारियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं? व्यापारियों का बंद

उधर संत कंवरराम व्यापारी संघ और इंदौर सिंधी समाज ने बावड़ी कांड के कारण सेवाराम गलानी, मुरली सबनानी की गिरफ्तारी के विरोध में दोपहर 2 बजे तक व्यापार बंद करने का आह्वान किया है। व्यापारियों को भेजे गए संदेश संघ के अध्यक्ष गोपाल कोडवानी और सचिव संजय बागेजा ने कहा कि बावड़ी कांड में आज पुलिस ने सेवाराम गलानी ओर मुरली सबनानी को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन बावड़ी कांड में आरोपी बनाए गए नगर निगम के अधिकारियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नही किया गया है।  सिंधी कालोनी , साधू वासवानीनगर, वसण शाह नगर के सभी व्यापारियों साथियों से निवेदन है कि सेवाराम गलानी ओर मुरली सबनानी की गिरफ्तारी के विरोध में संत कंवरराम व्यापारी संघ  सिंधी कालोनी के समस्त सदस्यो से निवेदन है कि दोपहर 2 बजे तक गिरफ्तारी के विरोध में अपनी दुकानें बंद रखे।

इंदौर बावड़ी हादसा Indore Bawadi Accident