इंदौर में भीख मांगने वालों की सूचना देने पर एक हजार रुपए का इनाम

इंदौर में भिक्षुक मुक्त शहर बनाने के लिए एक अहम पहल की है, जिसमें अगर कोई भीख मांगने वाले की सूचना देता है और सूचना सही पाई जाती है तो उसे एक हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
ias ashish singh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में भिक्षुक मुक्त शहर बनाने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रतिबंधात्मक धारा में आदेश जारी कर दिया है। इसमें एक अहम पहल की है कि कोई यदि भीख मांगने वाले की सूचना देता है और सूचना सही पाई जाती है तो उसे एक हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

इंदौर पहुंचे संघ प्रमुख भागवत, घोष वादन आयोजन में उद्बोधन पर रहेगी नजर

इस नंबर पर देना होगी सूचना

कलेक्टर के जारी आदेश के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति भिक्षावृत्ति करता पाया जाता है तो उसकी सूचना कोई भी व्यक्ति महिला व बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी दिनेश मिश्रा के मोबाइल नंबर 9691494951 पर दे सकता है। सूचना सत्यापन के दौरान सही पाई जाती है तो संबंधित व्यक्ति को एक हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

आग से खिलवाड़ नहीं, MPPSC छात्रों के समर्थन में उतरे कमलनाथ और सिंघार

प्रतिबंधात्मक आदेश में यह भी

भारतीय नागरिक सुरक्षा एक्ट 2023 की धारा 163 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश (restraining order) में है कि किसी भी प्रकार की भिक्षावृत्ति को पूरी तरीके से प्रतिबंधित किया जाता है। भिक्षुओं को कुछ भी भिक्षा (दान) के तौर पर देना या उनसे किसी भी तरह का सामान खरीदना प्रतिबंधित किया जाता है। जो व्यक्ति भिक्षा देता है उसके खिलाफ भी इस आदेश के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

आईएएस आशीष सिंह मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज MP News इंदौर भिक्षुक प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश समाचार