इंदौर में भागीरथपुरा कांड के बाद अब सभी 85 वार्ड में प्रति मंगलवार जल सुनवाई

इंदौर के भागीरथपुरा कांड के बाद सीएम मोहन यादव ने 10 जनवरी से स्वच्छ जल अभियान शुरू किया। 13 जनवरी से हर मंगलवार को इंदौर के 85 वार्डों में जल सुनवाई आयोजित होगी।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore bhagheerathpura
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEWS in short

  1. इंदौर के भागीरथपुरा कांड में अब तक 23 मौतें हो चुकी हैं और लगभग 450 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। 
  2. 13 जनवरी 2026 से हर मंगलवार को इंदौर नगर निगम क्षेत्र के 85 वार्डों में जल सुनवाई आयोजित की जाएगी। 
  3. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 10 जनवरी 2026 को स्वच्छ जल अभियान शुरू किया था।
  4. महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने नागरिकों से अपील की है। 
  5. वे जल सुनवाई में भाग लें और स्वच्छ जल अभियान में सहयोग करें।

News in Detail

इंदौर के भागीरथपुरा कांड में अभी तक 23 की मौत हो चुकी है। करीब 450 मरीज अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं। इस कांड के बाद सीएम मोहन यादव ने 10 जनवरी को स्वच्छ जल अभियान शुरू किया था। इसी के तहत अब इंदौर में हर मंगलवार को जल सुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरूआत मंगलवार 13 जनवरी से हो रही है। 

सभी 85 वार्ड में होगी सुनवाई

महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम आयुक्त आईएएस क्षितिज सिंघल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर 10 जनवरी, 2026 से स्वच्छ जल अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत 13 जनवरी, 2026 से नगर निगम क्षेत्र के 85 वार्डों में हर मंगलवार को प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक जल सुनवाई आयोजित की जाएगी। नगर निगम द्वारा सभी 85 वार्डों में जल सुनवाई हेतु स्थल निर्धारित किए गए हैं। जहां नागरिक अपनी जलप्रदाय से संबंधित समस्याएं, शिकायतें एवं सुझाव सीधे दर्ज करा सकेंगे।

भागीरथपुरा कांड: दूषित पानी से 23वीं मौत, जड़ से खत्म नहीं हुई दूषित पानी की समस्या

भागीरथपुरा में उल्टी-दस्त के बाद अब लकवे का खतरा, दूषित पानी का संक्रमण पहुंचा दिमाग की नसों तक

भागीरथपुरा से मिला सबक, जल अभियान में सुधारे 1100 से ज्यादा लीकेज

RSS के हिंदू सम्मेलन पर बोले दिग्विजय सिंह भागीरथपुरा में जो मरे वो भी हिंदू थे, जयवर्धन बोले कमीशनखोरी के कारण मौतें

शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की बात

महापौर और आयुक्त ने बताया कि जल सुनवाई में प्राप्त शिकायतों को संकलित कर अपर आयुक्त / कार्यपालन यंत्री (जलप्रदाय) को भेजा जाएगा। झोन स्तर पर हल होने वाले प्रकरणों का समाधान संबंधित झोन करेगा। जिनका समाधान मुख्यालय से होगा, उन्हें मुख्यालय भेजा जाएगा। झोन स्तर से प्राप्त मामलों का समाधान कार्यपालन यंत्री, जलप्रदाय द्वारा किया जाएगा। महापौर और निगमायुक्त ने अपील की है कि लोग जल सुनवाई में भाग लेकर समस्याओं से अवगत कराएं और स्वच्छ जल अभियान में सहयोग करें।

सीएम मोहन यादव आईएएस क्षितिज सिंघल महापौर पुष्यमित्र भार्गव भागीरथपुरा भागीरथपुरा कांड जल सुनवाई
Advertisment