मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताई भागीरथपुरा में पानी की नई सैंपल रिपोर्ट, बैक्टीरिया मुक्त

इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी से 16 लोगों की मौत के बाद अब स्थिति में सुधार दिख रहा है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पानी के 5 नए सैंपल्स की रिपोर्ट साझा की है। इसमें सभी घातक वायरस नेगेटिव पाए गए हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Aman vaishnav (80)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पूरी खबर को 5 पॉइंट में समझें...

  • इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी से अब तक 16 मौतें हो चुकी है।
  • नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 'X' पर निजी लैब की रिपोर्ट साझा की है।
  • मंत्री द्वारा साझा रिपोर्ट के अनुसार, पानी के सभी 5 नए सैंपल अब नेगेटिव पाए गए हैं।
  • रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद मंत्री और कलेक्टर ने पानी उबालकर पीने की सलाह दी है।
  • कोलकाता के विशेषज्ञों की टीम भी जांच के लिए इंदौर पहुंची है।

INDORE. इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी से हुई 16 मौतों के बाद अब लोग पानी की बोतलों और निगम के टैंकरों पर निर्भर हैं। उन्हें नर्मदा सप्लाई का पानी पीने से मना किया गया है। बोरिंग का पानी भी इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई है। अब इस मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पानी के पांच नए सैंपल की रिपोर्ट साझा की है। 

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर भागीरथपुरा मामले में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर को छोड़ बाकी बीजेपी नेताओं ने झांका भी नहीं

MP के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अस्पताल में भर्ती, डाॅक्टर बोले- सिर्फ थकान थी


रिपोर्ट में यह बताया-

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने निजी अस्पताल की लैब रिपोर्ट X पर शेयर की है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह सब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में और इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, संभागायुक्त डॉ. सुदाम पी खाड़े के नेतृत्व में हुआ। भागीरथपुरा में पेयजल शुद्धिकरण के लिए क्लोरिनेशन और दूसरे उपाय किए जा रहे हैं।

इन उपायों के अच्छे नतीजे सामने आए हैं। भागीरथपुरा के पांच जल सैंपल्स की आरटी-पीसीआर जांच में ई कोलाइई (0157 और जेनेरिक), वाइब्रियो कॉलेरा, साल्मोनेला, रोटावायरस और एंटरोवायरस सभी नेगेटिव पाए गए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर हाईकोर्ट में बताई 4, भागीरथपुरा कांड में हुई 16 मौत, अब घर-घर जाकर जुटा रहे इलाज के सबूत

फिर भी उबालकर ही पिएं पानी

मंत्री ने यह भी कहा कि रिपोर्ट आने के बाद भी सुरक्षा के तौर पर सभी को पानी उबालकर ही पीना चाहिए। वहीं, कलेक्टर शिवम वर्मा ने भी रहवासियों से यही अपील की है। उन्होंने खुद भी पानी के टैंकर से आ रहे पानी को पीकर देखा। इसके अलावा, नगर निगम लगातार इलाके में ऐलान करवा रहा है कि पानी उबालकर ही पिएं और लोगों को जागरूक करने के लिए पर्चे भी बांटे जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे भागीरथपुरा, लोगों ने फेंकी चप्पल

इसके पहले निकले थे घातक बैक्टीरिया

इसके पहले यहां के पानी के सैंपल्स में एमजीएम कॉलेज की लैब में घातक बैक्टीरिया पाए गए थे। इसमें ई-कोलइ व शिगेला जैसे घातक बैक्टीरिया मिले थे। इसके चलते कोलकाता स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ बैक्टीरियोलॉजी से विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम भी इंदौर पहुंची थी। इसमें विशेषज्ञ डॉ. प्रमित घोष व डॉ. गौतम चौधरी शामिल है। इन्होंने भी पानी के सैंपल्स लिए हैं और यह उनकी गहन जांच करेंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन टीम भी इंदौर आई है।

ये खबर भी पढ़िए...भागीरथपुरा कांड: दूषित पानी से 16 मौतें, हाईकोर्ट में 4 का दावा

अस्पताल में अभी इतने भर्ती

उधर अब नए मरीज आने की संख्या में गिरावट आई है। अभी तक अस्पतालों में 354 मरीज भर्ती हो चुके हैं। इसमें से 205 डिस्चार्ज हो गए हैं। अभी भी 149 मरीज भर्ती है और इसमें से 20 आईसीयू में है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कैलाश विजयवर्गीय नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कलेक्टर शिवम वर्मा भागीरथपुरा
Advertisment