/sootr/media/media_files/2026/01/08/indore-bhagirthapura-2026-01-08-19-41-55.jpg)
INDORE. इंदौर में अपनी ही विधानसभा एक में हुए भागीरथपुरा के गंदे पानी के कांड में अब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी टीम उतार दी है। डैमेज कंट्रोल के लिए जुटे मंत्री ने अपने स्तर पर ही लोगों को अब राहत सामग्री का वितरण शुरू कर दिया है।
इसके लिए इंदौर के सभी दानवीरों और अपने मित्रों से उनके द्वारा मदद ली गई है। इसके साथ ही उनके बेटे और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय मैदान में उतर गए हैं। उनके साथ विधायक रमेश मेंदोला भी थे।
हर घर पहुंचा रहे राशन किट
गुरुवार 8 जनवरी को आकाश विजयवर्गीय ने सबसे बड़ा कदम उठाया। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र में राशन किट वितरण शुरू किया और राहत राशि दी। इस दौरान उन्होंने प्रभावितों से कहा कि सभी को मिलकर घटना का सामना करना है। सेवा में लगे रहना है। सीएम मोहन यादव के निर्देश और कैलाश जी के नेतृत्व में सेवाएं चल रही है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/08/akash-vijayvargiya-2026-01-08-19-37-01.jpeg)
इस महामारी के कारण लोग काम करने नहीं जा सके हैं। इसके लिए उन्हें सहयोग किया जाना चाहिए। इसलिए यह व्यवस्था की गई है। विधायक रमेश मेंदोला की टीम द्वारा भी व्यवस्थाएं की गई है। सभी घरों की बूथवार लिस्ट बनाकर यह सामग्री दी जा रही है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/08/ramesh-mendola-2026-01-08-19-37-35.jpeg)
इंदौर भागीरथपुरा कांड: मौतों पर बोले सीएम, सरकार हर परिवार के साथ
मंत्री विजयवर्गीय ने यह दिया संदेश
वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट के जरिए संदेश दिया कि इंदौर भामाशाहों की धरती है। भागीरथपुरा के पीड़ितों के लिए सभी मदद कर रहे हैं। दिवंगतों के पीड़ित प्रत्येक परिवारों को मोरारी बापूजी द्वारा 15 हजार रुपए देने की घोषणा भी की गई है।
5 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी👉 इंदौर में भागीरथपुरा इलाके के गंदे पानी के कांड को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी टीम उतारी है। 👉 आकाश विजयवर्गीय ने प्रभावित क्षेत्र में राशन किट वितरण शुरू किया और प्रभावितों को राहत राशि दी। 👉 विधायक रमेश मेंदोला ने भी राहत कार्य में सहयोग किया और घरों की बूथवार लिस्ट तैयार कर सामग्री का वितरण किया। 👉 मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर भामाशाहों की धरती है और भागीरथपुरा के पीड़ितों के लिए हर कोई मदद कर रहा है। 👉 मंत्री ने यह भी घोषणा की कि दिवंगत पीड़ित परिवारों को मोरारी बापू द्वारा 15 हजार रुपए दिए जाएंगे। |
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us