इंदौर-भोपाल पर लागत से 5 गुना अधिक वसूल चुके टोल राशि, लेकिन फिर हो गई बढ़ोतरी

इंदौर से भोपाल तक का सफर अब और महंगा होगा। इंदौर से देवास तक का हिस्सा जहां नेशनल हाईवे अथॉरिटी के हिस्से में आता है, वही देवास से भोपाल तक का रोड राज्य सरकार का है। देवास से भोपाल तक का टोल तो पहले ही दस रुपए बढ़ चुका था

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
Indore-Bhopal toll amount
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. इंदौर से भोपाल तक का सफर अब और महंगा होगा। इंदौर से देवास तक का हिस्सा जहां नेशनल हाईवे अथॉरिटी के हिस्से में आता है, वही देवास से भोपाल तक का रोड राज्य सरकार का है। देवास से भोपाल तक का टोल तो पहले ही दस रुपए बढ़ चुका था, अब इंदौर से देवास के बीच का हिस्सा 30 रुपए महंगा हो गया है।

ये खबर भी पढ़िए...टोल प्लाजा पर बदमाशों का उत्पात, कर्मचारियों से मारपीट और तोड़फोड़, मामले में आया पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव का नाम

ये खबर भी पढ़िए...IDA की स्कीम 139 में 500 करोड़ की जमीन की लड़ाई में पर्दे के पीछे आए बड़े लोग

इस तरह अब लग रहा टोल

यदि इंदौर से बायपास होकर देवास और भोपाल की ओर जाते हैं तो देवास के पहले टोल अब 95 रुपए होगा, जो पहले कार के लिए 65 रुपए था। वहीं मांगलिया की ओर से आते हैं तो कार के लिए टोल 25 रुपए होगा, जो पहले 20 रुपए था।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर, देवास और राजगढ़ में IT का बड़ा एक्शन, 15 करोड़ की टैक्स चोरी का हुआ खुलासा

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने बदले 7 थानों के टीआई, 3 टीआई पर विवाद पड़े भारी

इंदौर से देवास के बीच टोल अब यह-

बायपास टोल पर

कार के लिए पहले 65 रुपए था, जो अब 95 रुपए होगा।
कमर्शियल वाहन के लिए पहले 225 रुपए था, अब 360 रुपए।
बस व ट्रक के लिए पहले 105 रुपए थे, अब यह 155 रुपए होगा।

मांगलिया टोल पर

कार के लिए पहले 29 रुपए था, जो अब 25 रुपए होगा।
कमर्शियल वाहन के लिए पहले 30 रुपए था, अब 40 रुपए।
बस व ट्रक के लिए पहले 65 रुपए थे, अब यह 80 रुपए होगा।

वहीं देवास से भोपाल तक लग रहा टोल

भोपाल से देवास मार्ग पर तीन टोल प्लाजा हैं। पहले बैरियर फंदा पर कार के 35 रुपए लगेंगे, जो एक अप्रैल से पहले 33 रुपए थे। वहीं दूसरे टोल पर पहले 42 रुपए लगते थे, जो अब 45 रुपए हो चुके हैं और वहीं तीसरे टोल पर पहले 72 थे, जो अब 77 रुपए हो चुके हैं। इस तरह देवास से भोपाल के बीच 157 रुपए एक ओर के टोल में लग जाते हैं।

इस तरह पांच गुना अधिक वसूल चुके टोल

हाल ही में विधानसभा में हुए एक सवाल के जवाब में पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने देवास-भोपाल, लेबड़- जावरा और जावरा-नयागांव के बीच टोल वसूली का हिसाब-किताब दिया था। इस अधिक वसूली को लेकर निर्दलीय विधायक पारस सखलेचा भी याचिका दायर कर चुके हैं। वहीं विधानसत्रा में मंत्री द्वारा दिए गए जवाब के अनुसार मप्र के तीन टोल पर इस तरह वसूली हो रही है।

1. देवास से भोपाल के बीच में टोल 2007 में स्वीकृत हुआ था। इस रोड की लागत 345 करोड़ रुपए थी और इस पर कंपनी ने घाटा बताते हुए सरकार से वाइबिलिटी गैप फंड यानी वीजीएफ के नाम पर 81 करोड़ भी अलग से लिया था। कंपनी अभी तक इस पर 1710 करोड़ रुपए वसूल चुकी है, यानी लागत का 5 गुना। अभी कंपनी और अक्तूबर 2033 तक वसूली करेगी। वहीं इंडियन टोल एक्ट के अनुसार अवधि के 15 साल तक ही किसी रोड पर टोल होना चाहिए। लेकिन मप्र सरकार लगातार कंपनी को टोल राशि की खुली छूट दे रही है और इसमें हर साल इजाफा हो रहा है।

2. विधानसभा में ही मिली जानकारी के अनुसार देवास से भोपाल के बीच हर साल कंपनी औसतन 280 करोड़ रुपए वसूलेगी, यानी यह कंपनी अक्तूबर 2033 तक 2200 करोड़ और वाहन चालकों से वसूल चुकी होगी। इस तरह रोड बनने के बाद से टोल खत्म होने तक कंपनी की वसूली करीब 4000 करोड़ रुपए होगी, जो रोड बनाने की लागत का 11 गुना से अधिक होगा।

3. इसी तरह लेबड़-जावरा रोड पर 589 करोड़ रुपए की लागत आई थी और इसमें कंपनी अभी तक 2004 करोड़ रुपए वसूल चुकी है, यानी लागत का करीब साढ़े तीन गुना अधिक और अभी कंपनी अप्रैल 2038 तक वसूली करेगी।
वहीं जावरा-नयागांव रोड की लागत 425 करोड़ रुपए थी और कंपनी अभी तक यहां 2271 करोड़ रुपए वसूल चुकी है, लागत का करीब साढ़े पांच गुना अधिक और यह वसूली भी अक्तूबर 2033 तक जारी रहेगी।

इंदौर न्यूज Indore मध्य प्रदेश एमपी हिंदी न्यूज टोल पीडब्लूडी मंत्री राकेश सिंह