इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने बदले 7 थानों के टीआई, 3 टीआई पर विवाद पड़े भारी

इंदौर पुलिस में थाना प्रभारी स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है। पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने पहली बार बड़े स्तर पर थाना प्रभारी स्तर पर बदलाव किया है। इस बदलाव से 12 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी प्रभावित हुए हैं, जिसमें 7 थानों के टीआई बदले गए हैं।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
indore police Station Incharge Transfer

इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने अपनी पोस्टिंग के बाद इंदौर में पहली बार बड़े स्तर पर थाना प्रभारी (टीआई) स्तर पर बदलाव किया है। जिससे इंस्पेक्टर रैंक के 12 अधिकारी प्रभावित हुए हैं, और इसमें 7 थानों के टीआई बदल गए हैं। अभी तक रक्षित केंद्र में जमा सात इंस्पेक्टर को थाना प्रभारी बनने का मौका मिला है, वहीं रक्षित केंद्र में जमा दो इंस्पेक्टर को क्राइम ब्रांच में पदस्थ किया गया है।

इन थानों में हुआ बदलाव

  • थाना आजादनगर- विजय कुमार सिसौदिया
  • थाना परदेशीपुरा- रामदीन कानवा
  • थाना कनाडिया- सहर्ष यादव
  • थाना द्वारकापुरी- राहुल सिंह राजपूत
  • थाना रावजी बाजार- आरपी शुक्ला
  • थाना अन्नपूर्णा- अजय नायर
  • थाना सदर बाजार- यशवंत बड़ोले

तीन टीआई इसलिए हटे

द्वारकापुरी टीआई आशीष सप्रे मांजा कांड में छात्र की मौत के बाद निष्क्रिय रहे थे, जिसके चलते डीसीपी ने उन पर खराब कार्यशैली बताते हुए पांच हजार का अर्थदंड लगाया था। वहीं आजादनगर टीआई नीरज मेडा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा ताई महाजन के बेटे के घर पर हुए हमले और इसके बाद दिखाई गई ढिलाई में निपट गए। वहीं अन्नपूर्णा टीआई सुनील सेजवार नगर निगम कर्मचारियों पर हुए हमले को नहीं संभालने के चलते निपट गए। उधर, परदेशीपुरा टीआई पंकज दिवेदी, सदर बाजार टीआई अमोध सिंह राठौर और कनाडिया टीआई योगेंद्र सिंह सिसौदिया का पहले ही ईओडब्ल्यू में ट्रांसफर हो चुका था, इसके चलते इन थानों में बदलाव हुआ।

indore police Transfer

इंदौर जिला प्रशासन ने दिए 11 अवैध कॉलोनाइजरों पर FIR के आदेश, 50 करोड़ का माल बेचा

यह गए क्राइम ब्रांच में...

द्वारकापुरी थाना प्रभारी आशीष सप्रे जिन पर हाल ही में डीसीपी ने खराब कार्यशैली के लिए पांच हजार का अर्थदंड लगाया था उन्हें क्राइम ब्रांच भेजा गया है। वहीं रक्षित केंद्र में ही जमा राजेंद्र सिंह दंडोतिया और माधव सिंह भदौरिया को भी क्राइम ब्रांच में पदस्थ किया गया है।

खाकी का मान नहीं रखने की कीमत 5000 रुपए, DCP ने द्वारकापुरी TI सप्रे पर लगाया जुर्माना

यह दो रक्षित केंद्र में हुए जमा

थाना आजादनगर के टीआई नरीज मेड़ा और अन्नपूर्णा थाना के टीआई सुनील सेजवार को रक्षित केंद्र में जमा किया गया है। यह आदेश सीपी संतोष सिंह की मंजूरी से डीसीपी मुख्यालय अंकित सोनी द्वारा जारी किए गए।

उधर, ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने महू टीआई के लिए राहुल शर्मा को पदस्थ किया है। शर्मा अभी रक्षित केंद्र महू में थे। महू टीआई संजय दिवेदी का ईओडब्ल्यू में ट्रांसफर हो चुका है, इसलिए यह पद भी खाली था। यहां अब राहुल शर्मा को पदस्थ किया है।

इंदौर के युवाओं का रतलाम में हुड़दंग और स्टंटबाजी, पुलिस ने कारें जब्त कर क्रेन से निकाला जुलूस

डिंडोरी में कलेक्टर नेहा मारव्या ने संभाला पदभार, विभागों और स्कूल का किया निरीक्षण

एमपी न्यूज Indore News इंदौर न्यूज इंदौर पुलिस इंदौर ईओडब्ल्यू मध्य प्रदेश थाना प्रभारी तबादला पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह