इंदौर के युवाओं का रतलाम में हुड़दंग और स्टंटबाजी, पुलिस ने कारें जब्त कर क्रेन से निकाला जुलूस

मध्‍य प्रदेश के रतलाम में बवाल मचाने वाले इंदौर के बारातियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। एमपी के निर्देश पर पुलिस ने हुड़दंग में इस्तेमाल वाहनों को जब्त कर जुलूस निकाला। जानें पूरा मामला

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
ratlam police seizes vehicles of ruckus makers action initiated
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आमीन हुसैन@RATLAM

रतलाम में बारातियों द्वारा बीच सड़क पर हुड़दंग मचाने और स्टंटबाजी के मामले में पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। रतलाम पुलिस ने बारातियों के फोर व्हीलर वाहनों को जब्त कर लिया हैं। साथ ही रात में पुलिस ने हुड़दंग मचाने में इस्तेमाल कार और वाहनों को क्रेन में लटकाकर जुलूस निकाला। बारात में युवकों ने अपने वाहनों की छतों पर चढ़कर और खिड़कियों में लटककर हंगामा किया था। जिससे यातायात व्यवस्था बिगड़ गई और शहर में डर का माहौल बन गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रतलाम पुलिस हरकत में आ गई।

सड़क पर बारातियों का हुड़दंग

घटना मंगलवार (28 जनवरी) करीब साढ़े छह बजे शाम की है, इंदौर से बारातियों का एक समूह रतलाम के आबकारी चौराहे स्थित एक शादी में शामिल होने आया था। बारातियों ने पहले तो धराड़ पुलिया पर वाहनों को बेतरतीब तरीके से खड़ा कर दिया और रास्ता बाधित किया। इसके बाद शहर में दाखिल होते हुए उन्होंने अपने वाहनों पर छतों और खिड़कियों पर चढ़कर शोर मचाया और हुड़दंग किया, जिससे शहीद चौक से लेकर आबकारी चौराहे तक यातायात जाम हो गया और शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ ही इन युवकों राहगीरों से बदतमीजी भी की। लोगों ने युवकों की हुड़दंग को कैमरे में कैद कर दिया था। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

रतलाम का मशहूर गराडू : पूरे देश में फेमस है बांगरोद की शकरकंद की प्रजाति

वीडियो वायरल होने के बाद SP का एक्शन

इस पूरे घटनाक्रम वीडियो वायरल होते ही रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने तत्काल मामले में संज्ञान लिया। एसपी ने हुड़दंगियों की पहचान कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद रात करीब 9 बजे सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया और पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर उन वाहनों को जब्त किया जिनसे हुड़दंग मचाई गई थी। 

रतलाम नगर निगम के अकाउंट ऑफिसर के ठिकानों पर EOW ने मारा छापा

जांच और कार्रवाई की तैयारी

पुलिस ने हुड़दंग मचाने वाले बारातियों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की तैयारी कर ली है। साथ ही पुलिस ने क्रेन की मदद से जब्त किए गए वाहनों का जुलूस निकाला और उन्हें थाने ले जाकर खड़ा कर दिया। पुलिस ने हुड़दंगियों को सख्य मैसेज दिया है कि शहर में अव्यवस्था और हुड़दंग को बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इंदौर जिला प्रशासन ने दिए 11 अवैध कॉलोनाइजरों पर FIR के आदेश, 50 करोड़ का माल बेचा

पार्षद कालरा बोले मुझे जीतू यादव से खतरा, वह आज नहीं तो कल बदला लेगा, गिरफ्तार करें उसे