Indore. जीतू यादव उर्फ जाटव जिसे इंदौर पुलिस 4 जनवरी की घटना मामले में 11 से 24 जनवरी तक ढूंढती रही और नोटिस देती रही, वह 24 जनवरी की रात को एसीपी के पास पहुंचा, वाईस सैंपल दिए और चलता बना। इस मामले में एफआईआर में आरोपी बनाने से पहले पुलिस वाइस सैंपलिंग की पूरी नौटंकी कर रही है। अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ित पार्षद कमलेश कालरा ने भी पुलिस की कार्य़शैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वही कालरा ने खुलकर कहा कि जीतू से मुझे खतरा तो है ही वह आज नहीं तो कल बदला लेगा, मैंने पुलिस को बोला भी है कि मेरे घर पर और मेरे साथ कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार जीतू ही होगा। पुलिस ने मुझे अभी सुरक्षा तो दी है।
जीतू यादव पर पुलिस की मेहरबानी पर विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य का तंज
जो सूत्र के सवाल वही कालरा के भी
'द सूत्र' ने लगातार यह मुद्दा उठाया कि जब कालरा पर निगम अधिकारी को फोन पर धमकाने पर पुलिस ने केस दर्ज किया और इसके पहले पार्षद लाल बहादुर वर्मा पर भी इसी तरह धमकाने में केस हुआ तो फिर जीतू यादव केस में सैंपलिंग की नौंटकी क्यों हो रही है. उसे आरोपी बनाने और गिरफ्तारी से पुलिस क्यों बच रही है। अब यही सवाल कालरा ने भी पुलिस से किया है। कालरा ने कहा कि मुझे नहीं पता पुलिस अभी तक जीतू का गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है। सैंपलिंग रिपोर्ट आने तक उसे गिरफ्तार ही किया जाना चाहिए। द सूत्र ने सवाल उठाया था कि जीतू के चचेरे भाई और मुख्य आरोपी बताए जा रहे अभिलाष का जुलूस पुलिस ने क्यों नहीं निकाला, अन्य समर्थक गुंडों का भी नहीं निकाला गया।
जीतू यादव के करीबी गुंडे दिलीप बेसवाल और बंटी ठाकुर गिरफ्तार, दो दिन की रिमांड पर
कालरा ने कहा कुछ हुआ जो जिम्मेदार जीतू यादव
1. कालरा ने मीडिया से कहा कि मेरे घर पर 55-60 लोग घुस गए तो आगे कुछ भी हो सकता है। इतने लोगों में कोई तो द्वेष तो रखेगा। मुझे जीतू यादव से खतरा है और वह आज नहीं तो कल बदला लेगा।
2. कालरा ने कहा कि इतने लोग आए थे आपराधिक प्रवृत्ति वाले तो निश्चित ही
3. अभी तक पुलिस ने 21 आरोपी ही पकड़ाए हैं, मेरे घर जबकि 55 करीब लोग आए थे। जीतू यादव भी पकड़ाया नहीं है और वह वाइस सैंपलिंग करके चला गया।
4. निगम के कहने पर मेरे खिलाफ तत्काल एफआईआर हो गई थी, लेकिन एक ही जैसा मैटर है, जीतू पर क्यों नहीं हुई
5. पुलिस काम तो कर रही है लेकिन बहुत धीमे, ऐसा क्यों नहीं पता। टीआई, एसीपी से मदद मिलती है लेकिन काम तेज होना चाहिए। जीतू को सैंपल रिपोर्ट आने तक गिरफ्तार करके ही रखा जाना चाहिए।
6. मेरी एक ही मांग है जल्द से जल्द जीतू को अंदर करें और जेल की हवा खिलाएं।
जीतू यादव के गुंडे पिंटू की जमानत खारिज, ये है चाल एक की भी बेल हो तो सामने आए
क्या बोल रही है पुलिस
उधर एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने कहा कि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अभी तक 27 आरोपी चिहिन्त किए जा चुके हैं और इसमें से 21 की गिरफ्तारी भी हो गई है। पुलिस किसी के साथ भेदभाव नहीं कर रही है। जीतू को नोटिस गए थे और वह वकील के साथ वाइस सैंपलिंग के लिए आया था, रिपोर्ट आने के बाद आगे कानून के हिसाब से कार्रवाई होगी। लेकिन एडिशनल डीसीपी यादव कालरा पर बिना वाइस सैपंलिंग रिपोर्ट के एफआईआर क्यों हुई और उनके गुंडों का जुलूस क्यों नहीं निकला, इस पर केवल विधि सम्मत और कानूनी के तहत कार्रवाई का ही हवाला देकर सवाल को घुमाते रहे।
इंदौर जिला प्रशासन ने दिए 11 अवैध कॉलोनाइजरों पर FIR के आदेश, 50 करोड़ का माल बेचा