इंदौर में पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हमला करने वाले 40 अज्ञात आरोपियों में से 18 गिरफ्तार हुए हैं। इसमें से एक आरोपी पिंटू उर्फ पुष्कर रावरेकर की जमानत याचिका हाईकोर्ट से खारिज हो गई। पुलिस ने आरोपी को 9 जनवरी को गिरफ्तार किया था और जिला कोर्ट ने जेल भेज दिया था। लेकिन यह केवल पिंटू का मामला नहीं है बल्कि यह पूरी तरह से जीतू यादव उर्फ जाटव की कानूनी चाल है।
क्या हुआ पिंटू की जमानत में
आरोपी पिंटू उर्फ पुष्कर रावरेकर ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में खुद को निर्दोष बताया और यह पूरा केस झूठा बताया। इस पर सरकारी अधिवक्ता ने आपत्ति ली, वहीं पुलिस केस डायरी का हवाला दिया। इसमें कहा गया है कि अभी भी केस से जुड़े 22 आरोपी फरार हैं, इन सभी की आपराधिक पृष्ठभूमि है और यह जांच को प्रभावित कर सकते हैं। मामला गंभीर है और पूरे केस में नाबालिग के साथ हुए कृत्य के वीडियो भी मौजूद है। अभी चालान भी पेश होना बाकी है।
/sootr/media/media_files/2025/01/23/exWw1OpyRIExfEbwRjj8.jpeg)
इस पर हाईकोर्ट के जस्टिस संजीव एस. कलगांवकर ने कहा कि मामला गंभीर है और अभी चालान भी पेश नहीं हुआ, इसे खारिज करते हैं, इस पर पिंटू के अधिवक्ता ने यह कहते हुए याचिका विड्रा कर ली कि चालान के बाद हम फिर लगाते हैं।
जीतू यादव के गुंडों को छोड़ PSC आंदोलन वालों को फिर एक और बाउंडओवर नोटिस
गुंडा जीतू यादव के नेपाल भागने की खबर, समर्थक गुंडे भी हिस्ट्रीशीटर निकल रहे
जीतू यादव की यह है पूरी चाल
यह पूरी तरह से जीतू यादव की चाल मानी जा रही है। जीतू बीजेपी से निकाले जाने के बाद 11 जनवरी से ही गायब है। अभी तक वह पुलिस के सामने नहीं आया है और पुलिस उसे बयान लेने के लिए और आवाज का नमूना लेने के लिए ढूंढ रही है। पुलिस की एफआईआर में अभी तक जीतू नामजद आरोपी नहीं बना है, हालांकि वीडियो और आडियो सारे सबूत उसके खिलाफ है।
/sootr/media/media_files/2025/01/23/URThlQI09LxDNsgTwJCg.jpeg)
जानकारों का कहना है कि जीतू पहले अपने गुर्गों को एक-एक कर पुलिस के आगे कर रहा है, जिससे पुलिस भी कार्रवाई दिखती रहेगी, वहीं इन गुर्गों की जमानत याचिका लगवाई जा रही है, ताकि यदि एक भी जमानत हो गई तो इसी बहाने अन्य की हो जाएगी और वह भी खुद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत लेकर फिर बेफिक्र होकर शहर में सबके सामने आ जाएगा।
रात को गंभीर चेकिंग करने वाली इंदौर पुलिस की आंखों के सामने 7 दिन तक था जीतू यादव
जीतू यादव की कमाई का मुख्य जरिया रंगदारी, गोवा में सट्टे में सवा दो करोड़ जीता, कार खरीदी