जीतू यादव के गुंडे पिंटू की जमानत खारिज, ये है चाल एक की भी बेल हो तो सामने आए

इंदौर हाईकोर्ट ने पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हुए हमले के मामले में एक आरोपी पिंटू उर्फ पुष्कर रावरेकर की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। वहीं आरोपी पिंटू ने जमानत याचिका में खुद को निर्दोष बताते हुए मामले को झूठा बताया है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
indore kamlesh kalra attack Case accused pintu bail rejected
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हमला करने वाले 40 अज्ञात आरोपियों में से 18 गिरफ्तार हुए हैं। इसमें से एक आरोपी पिंटू उर्फ पुष्कर रावरेकर की जमानत याचिका हाईकोर्ट से खारिज हो गई। पुलिस ने आरोपी को 9 जनवरी को गिरफ्तार किया था और जिला कोर्ट ने जेल भेज दिया था। लेकिन यह केवल पिंटू का मामला नहीं है बल्कि यह पूरी तरह से जीतू यादव उर्फ जाटव की कानूनी चाल है।

क्या हुआ पिंटू की जमानत में

आरोपी पिंटू उर्फ पुष्कर रावरेकर ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में खुद को निर्दोष बताया और यह पूरा केस झूठा बताया। इस पर सरकारी अधिवक्ता ने आपत्ति ली, वहीं पुलिस केस डायरी का हवाला दिया। इसमें कहा गया है कि अभी भी केस से जुड़े 22 आरोपी फरार हैं, इन सभी की आपराधिक पृष्ठभूमि है और यह जांच को प्रभावित कर सकते हैं। मामला गंभीर है और पूरे केस में नाबालिग के साथ हुए कृत्य के वीडियो भी मौजूद है। अभी चालान भी पेश होना बाकी है।

indore jeetu yadav case

इस पर हाईकोर्ट के जस्टिस संजीव एस. कलगांवकर ने कहा कि मामला गंभीर है और अभी चालान भी पेश नहीं हुआ, इसे खारिज करते हैं, इस पर पिंटू के अधिवक्ता ने यह कहते हुए याचिका विड्रा कर ली कि चालान के बाद हम फिर लगाते हैं।

जीतू यादव के गुंडों को छोड़ PSC आंदोलन वालों को फिर एक और बाउंडओवर नोटिस

गुंडा जीतू यादव के नेपाल भागने की खबर, समर्थक गुंडे भी हिस्ट्रीशीटर निकल रहे

जीतू यादव की यह है पूरी चाल

यह पूरी तरह से जीतू यादव की चाल मानी जा रही है। जीतू बीजेपी से निकाले जाने के बाद 11 जनवरी से ही गायब है। अभी तक वह पुलिस के सामने नहीं आया है और पुलिस उसे बयान लेने के लिए और आवाज का नमूना लेने के लिए ढूंढ रही है। पुलिस की एफआईआर में अभी तक जीतू नामजद आरोपी नहीं बना है, हालांकि वीडियो और आडियो सारे सबूत उसके खिलाफ है। 

indore jeetu yadav case

जानकारों का कहना है कि जीतू पहले अपने गुर्गों को एक-एक कर पुलिस के आगे कर रहा है, जिससे पुलिस भी कार्रवाई दिखती रहेगी, वहीं इन गुर्गों की जमानत याचिका लगवाई जा रही है, ताकि यदि एक भी जमानत हो गई तो इसी बहाने अन्य की हो जाएगी और वह भी खुद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत लेकर फिर बेफिक्र होकर शहर में सबके सामने आ जाएगा।

रात को गंभीर चेकिंग करने वाली इंदौर पुलिस की आंखों के सामने 7 दिन तक था जीतू यादव

जीतू यादव की कमाई का मुख्य जरिया रंगदारी, गोवा में सट्टे में सवा दो करोड़ जीता, कार खरीदी

Indore News इंदौर न्यूज इंदौर हाईकोर्ट मध्य प्रदेश जमानत याचिका खारिज पार्षद कमलेश कालरा पार्षद जीतू यादव