/sootr/media/media_files/2025/01/15/6utMW9hD6WEjA9O641LQ.jpg)
इंदौर में गुंडों की इतनी हिम्मत हो गई है कि वह सीएम डॉ. मोहन यादव की फोटो का ही उपयोग करने लगे हैं। मारपीट, जान से मारने की धमकी देने वाले एमजी रोड थाने में चार अपराध दर्ज वाले गुंडे राकेश पिता रमेश चंद्र कुशवाह उर्फ पहलवान ने अपने जन्मदिन पर 13 जनवरी को जमकर विज्ञापन छपवाए और पोस्टर लगवाए। इस फोटो में इंदौर के कई नेता चस्पा तो थे लेकिन पहलवान ने सीएम डॉ. मोहन यादव को भी नहीं छोड़ा और उनकी फोटो के साथ विज्ञापन जारी कर दिए।
जीतू का करीब और भाऊ का खास है
पहलवान फिलहाल गायब चल रहे और बीजेपी से निकाले गए पार्षद जीतू यादव उर्फ जाटव उर्फ देवतवार के करीबी है। इतना ही नहीं वह गैंगस्टर सतीश भाऊ का खास है। पहले भी द सूत्र ने जीतू के जन्मदिन पर सतीश भाऊ की उपस्थिति का वीडियो और फोटो जारी किया था। अब द सूत्र के पास भाऊ के साथ घूमते हुए राकेश पहलवान के वीडियो और जीतू के 15 दिसंबर को मनाए गए जन्मदिन के भी फोटो, वीडियो हैं जिसमें वह जीतू के बगल में ही खड़ा होकर उनका जन्मदिन मना रहा है। कुशवाहा पहले कांग्रेस में था लेकिन बाद में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिरने के बाद फिर बीजेपी सरकार बनने के दौरान वह बीजेपी में शामिल हो गया था।
यह अपराध दर्ज हुए थे राकेश पर जो अब खत्म हो चुके हैं।
( 1 ) अपराध क्रमांक 283/2007- धारा - 384 आईपीसी (यह जबरन वसूली की धारा)
(2) अपराध क्रमांक 64/2011 धारा- धारा 294, 323, 506,34 आईपीसी (इसमें मारपीट, जान से मारने की धमकी जैसी धाराएं)
(3) अपराध क्रमांक 337/2021- धारा 147, 294, 506 (इसमें दंगा करने, जान से मारने की धमकी)
(4) इस्तगासा - 331/2023 - 107,116(3) (यह प्रतिबंधात्मक धारा)
साल 2021 में अंतिम अपराध हुआ था दर्ज
नवंबर 2021 में एमजी रोड इलाके में लोखंडे पुल पर अस्थाई पटाखा दुकानों को लेकर मनमानी वसूली का आरोप लगाते चाकूबाजी, लूट का मामला हुआ था। इसमें जगदीश खत्री की शिकायत पर राकेश कुशवाह निवासी काछी मोहल्ला, साथी बब्बू यादव, दिलीप गौड़, दिनेश गौड़, अर्जुन माली पर 1 लाख रुपए छीनने और मारपीट कर धमकाने के मामले में केस दर्ज हुआ। तब कुशवाह कांग्रेस में था और उसने मिहिर कल्याणे और हिंदू जागरण मंच के विभाग संयोजक धीरज यादव से मारपीट कर दी थी। बाद में जुलाई 2022 में इसमें खात्मा हो गया।
इंदौर में अवैध कॉलोनी काटने वालों पर ED की नजर, प्रशासन से ली लिस्ट
मोनू कल्याणे की हत्या में भी आया नाम
वहीं जून 2023 में बीजेपी नेता मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भी पहलवान का नाम आया था और पुलिस ने पूछताछ की थी। लेकिन इस मामले में वह राजनीतिक दखल के चलते बच गया था।
जीतू पटवारी की भी फोटो लगाई
हाल ही में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर में कहा था कि हिस्ट्रीशीटर के साथ ही कैलाश और रमेश के फोटो क्यों आते हैं। वह विधानसभा एक के विधायक और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधानसभा दो के विधायक रमेश मेंदोला को घेर रहे थे। पहलवान कुशवाहा द्वारा जारी विज्ञापनों में जहां कैलाश और रमेश के साथ ही जीतू यादव हो या विधायक गोलू शुक्ला या मंत्री तुलसी सिलावट हो या फिर खुद जीतू पटवारी सभी के फोटो चस्पा किए गए हैं। यानी गुंडों ने इंदौर के किसी भी बड़े नेता को नहीं छोड़ा है।
BJP इंदौर नगराध्यक्ष में टीनू, सुमित, मुकेश और बबलू में कौन, उधर चिंटू मुश्किल में
फोटो छापकर अपना रसूख दिखाते हैं गुंडे
यह गुंडे नेताओं का फोटो छापकर, रील बनाकर अपना जमकर रसूख दिखाते हैं और इसका उपयोग एरिया में भौकाल बढ़ाने के लिए करते हैं। इसके जरिए वह वसूली जैसे धंधों में लग जाते हैं। वहीं पुलिस इस मामले में नेताओं के फोटो देखने के बाद चुप्पी साध लेती है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक