/sootr/media/media_files/2025/09/15/indore-bjp-leader-eklavya-goud-2025-09-15-18-36-34.jpg)
Photograph: (The Sootr)
INDORE. इंदौर की विधानसभा चार से विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र व हिंदरक्षक संगठन के प्रमुख एकलव्य गौड़ के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोला और पुलिस को ज्ञापन दिया। शहराध्यक्ष चिंटू चौकसे के साथ कांग्रेस ने पुलिस कमिशनर आफिस के बाहर थोड़ी देर प्रदर्शन किया, फिर पुलिस को एकलव्य गौड़ के खिलाफ कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया। लेकिन इस मामले में पुलिसा ने अजीबोगरीब बयान दिया।
किसके खिलाफ ज्ञापन, यह भी बोलने को तैयार नहीं
ज्ञापन के बाद पुलिस ने मीडिया से बात की, इसमें उन्होंने कहा कि ज्ञापन का विषय था कि यहां पर कुछ नफरत फैलाने वाली बात की गई है और इस संबंध में आवेदन दिया है, इसमें जांच की जाएगी। इस पर जब मीडिया ने पूछा कि किसके खिलाफ ज्ञापन है। इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि- अब वो तो जांच में पता चल जाएगा। यानी इंदौर पुलिस विधायक पुत्र का नाम भी औपचारिक तौर पर नहीं लेना चाहते हैंं। ऐसे में इसकी सही जांच होगी और कार्रवाई होगी इसका तो सवाल ही नहीं उठता है। जिस मामले में कार्रवाई की मांग की गई है वह मुद्दा तो खुद गौड़ के सोशल मीडिया एकाउंट पर मौजूद है।
ये भी पढ़ें... 'द सूत्र' के महाअभियान Be इंडियन-Buy इंडियन का आगाज, सीएम मोहन यादव ने लॉन्च किया पोस्टर और लोगो
4 पॉइंट्स में पूरी खबर समझें...विवाद की शुरुआतः इंदौर के विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र और हिंदरक्षक संगठन के प्रमुख एकलव्य गौड़ ने हाल ही में व्यापारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने लव जिहाद को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए। उन्होंने सीतलामाता बाजार में मुस्लिम दुकानदारों और सेल्समैन को निशाना बनाते हुए 'जिहादी मानसिकता' का आरोप लगाया और व्यापारियों से इन लोगों को बाहर निकालने की अपील की। कांग्रेस का विरोधः कांग्रेस ने एकलव्य गौड़ के खिलाफ पुलिस को ज्ञापन सौंपा और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि गौड़ की टिप्पणियां शहर के भाईचारे और सांप्रदायिक माहौल को खराब करने की कोशिश हैं। पार्टी ने इसे नफरत की राजनीति करार दिया और इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस का रुखः पुलिस ने ज्ञापन का विषय तो स्वीकार किया, लेकिन जब मीडिया ने पूछा कि इस पर किसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, तो पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह जांच के बाद ही पता चलेगा। पुलिस ने मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए, लेकिन कोई आधिकारिक बयान देने से परहेज किया। विपक्ष की प्रतिक्रियाः इस विवाद पर कांग्रेस नेता और पार्षद रूबीना इकबाल खान ने भी वीडियो जारी कर विरोध जताया। उन्होंने गौड़ की राजनीति की आलोचना की और कहा कि उनकी मां, जो महापौर रही थीं, ने कभी किसी भी फंड को लेकर भेदभाव नहीं किया, जबकि एकलव्य गौड़ सांप्रदायिक माहौल पैदा कर रहे हैं। |
क्या है पूरा विवाद
एकलव्य गौड़ ने हाल ही में श्री सीतलामाता बाजार व्यापारी एसोसिएशन में हेमा पंजवानी, बबलू शर्मा, रूपेश राठौर, अतुल नीमा सहित अन्य व्यापारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि- लव जिहाद (love-jihad statement) इस्लामिक आबादी बढ़ाने का सबसे बड़ा जिहादी षडयंत्र, सनातनधर्म के लिए चुनौती बन गया है। व्यापारी बन्धुओं से आग्रह किया कि सीतला माता बाजार महिला आधारित बाजार है। माताएं-बहनें यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में आती हैं। इस बाजार में कई दुकानदार और सेल्समैन जिहादी मानसिकता के हैं जो व्यापार की आड़ में महिलाओं के नंबर लेते हैं और बाद में उनसे संपर्क कर लव जिहाद का शिकार बनाने का प्रयास करते हैं। व्यापारी बंधुओं से आग्रह किया है इस्लामिक जिहादी मानसिकता के लोगों से हमें इस बाजार को बचाना है इसलिए जिहादी मानसिकता के किराएदार, कर्मचारी या फिर दलाल इन सभी को एक महीने में बाहर करें। एक महीने के बाद 'हिन्द-रक्षक संगठन जिहादी मानसिकता के लोगों पर सीधे कार्रवाई करेगा। माता-बहनों को सुरक्षित वातावरण देना हमारी प्राथमिकता है।
ये भी पढ़ें... MPESB शिक्षक वर्ग 2 भर्ती का परिणाम इसी सप्ताह हो सकता है जारी
कांग्रेस ने प्रदर्शन कर यह कहा
कांग्रेस ने एकलव्य गौड़ के खिलाफ ज्ञापन दिया और उन पर सख्त कार्रवाई, एफआईआर दर्ज करने की मांग की। चौकसे ने कहा कि इंदौर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश है। कांग्रेस ने ज्ञापन में कहा है कि गौड़ की व्यापारियों के साथ बैठक इंदौर की गंगा-जमुना तहज़ीब और भाईचारे की संस्कृति को बिगाड़ने का प्रयास है। उन्होंने आरोप लगाया कि गौड़ वोट बैंक की राजनीति के लिए शहर का सांप्रदायिक माहौल खराब कर रहे हैं।
पार्षद रूबीना इकबाल खान ने भी कहा कि यह नफरत की राजनीति है और यदि विपक्ष का कोई व्यक्ति होता तो अभी तक केस हो जाता। प्रदर्शन के दौरान पंडित कृपाशंकर शुक्ला, देवेंद्र यादव व अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे। इसके पहले पार्षद रूबीना इकबाल खान ने वीडियो भी जारी कर कहा था कि- एकलव्य आप मेरे बेटे जैसे हो और यह किस तरह की राजनीति कर रहे हो, आपकी मम्मी महापौर थी और मैंने उनके साथ भी काम किया है लेकिन उन्होंने कभी फंड देने में कोई भेदभाव नहीं किया।
ये भी पढ़ें... इंदौर आजादनगर थाने का सब इंस्पैक्टर ले रहा था 1 लाख रुपए की रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा