/sootr/media/media_files/2025/09/15/teacher-varg-2-2025-09-15-18-25-54.jpg)
BHOPAL. शिक्षक वर्ग 2 की चयन परीक्षा का परिणाम जारी करने की मांग को लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों ने लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) और कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) के सामने प्रदर्शन किया।
बड़ी संख्या में आए अभ्यर्थियों को अधिकारियों ने इसी सप्ताह में परिणाम जारी करने का भरोसा दिलाया है। पदवृद्धि की मांग पर अधिकारियों ने गोलमोल जवाब देकर अभ्यर्थियों के सवाल को टाल दिया है। वहीं अभ्यर्थी जल्द परिणाम जारी न होने की स्थिति में बड़े आंदोलन की चेतावनी देकर लौट गए हैं।
चार माह से परिणाम का इंतजार
प्रदेश में वर्ग 2 यानी माध्यमिक शिक्षक के साढ़े 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अप्रेल माह में चयन परीक्षा का आयोजन किया गया था। कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से हुई परीक्षा में साढ़े 4 लाख से ज्यादा आवेदन जमा कराए गए थे। अप्रेल में परीक्षा होने के बाद से अभ्यर्थी बेचैनी से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। इसको लेकर अभ्यर्थी लगातार लोक शिक्षण संचालनालय और कर्मचारी चयन मंडल भी पहुंच रहे हैं।
ये खबरें भी पढ़िए :
छत्तीसगढ़ में 2000 से ज्यादा असिस्टेंट प्रोफेसर के पद खाली, वैकेंसी निकली केवल 700 के लिए
अफसरों की चुप्पी देख आए भोपाल
साढ़े 4 महीने बाद भी परीक्षा का परिणाम जारी नहीं होने और लोक शिक्षण संचालनालय से भी संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने से परेशान अभ्यर्थियों ने दो दिन पहले प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। शिक्षक वर्ग 2 चयन परीक्षा के परिणाम को लेकर चेतावनी के बाद भी ईएसबी और डीपीआई चुप्पी साधे रहे जिसके बाद सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से सैकड़ों अभ्यर्थी भोपाल पहुंच गए थे। दोपहर में अभ्यर्थियों ने डीपीआई और ईएसबी के सामने जमा होकर नारेबाजी की।
ये खबरें भी पढ़िए :
भारतीय किसान संघ की मुख्यमंत्री को चेतावनी, जमीन का एक इंच भी छीना तो बर्दाश्त नहीं करेंगे
मुंबई में बारिश का कहर, लोकल ट्रेनें हुईं लेट, हैदराबाद में बाढ़ से मचा कोहराम, एमपी में भी बारिश
तख्तियां लेकर निकाली रैली
लंबी कतारों में खड़े होकर अभ्यर्थियों ने रैली भी निकाली। अभ्यर्थी अपने हाथों में रिजल्ट जारी करने की तख्तियां लेकर चल रहे थे। प्रदर्शन में शामिल हुए अभ्यर्थियों का कहना है कि कर्मचारी चयन मंडल के अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर जल्द शिक्षक चयन परीक्षा परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया है। उनका कहना है परिणाम तैयार हो चुका है दो दिन बाद या इसी सप्ताह में कभी भी घोषित कर दिया जाएगा। वहीं लोक शिक्षण संचालनालय ने भी जल्द परिणाम घोषित कराते हुए नियुक्तियां शुरू करने का भरोसा दिलाया है।