Reliance Foundation Scholarships 2025: इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के छात्रों के लिए बेहतरीन स्कॉलरशिप अवसर

Reliance Foundation Scholarships ब्राइट स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा के लिए फाइनेंशियल हेल्प करती है। स्कॉलरशिप में एप्लीकेशन करें और अपने एजुकेशन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाकर भारत के भविष्य को आकार देने में अपना योगदान दें।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
Reliance Foundation Scholarships
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Reliance Foundation Scholarships 2025: दिसंबर 2022 में, Reliance के फाउंडर-चेयरमैन धीरूभाई अंबानी की 90वीं जयंती के अवसर पर, नीता अंबानी, Reliance Foundation की फाउंडर और चेयरपर्सन ने यह ऐलान किया कि अगले 10 सालों में 50,000 स्कॉलरशिप दी जाएंगी। 

इस पहल का उद्देश्य भारत के युवाओं को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना और देश की प्रगति में योगदान देना है। 2022 से अब तक, Reliance Foundation ने 28,000 युवाओं की जिंदगी में पॉजिटिव बदलाव लाया है।

Reliance Foundation Scholarships का उद्देश्य ऐसे अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) छात्रों को सपोर्ट देना है जो एक्सीलेंट एकेडमिक डिसप्ले करते हैं और देश की प्रगति में योगदान देने के इच्छुक हैं।

स्कॉलरशिप प्रोग्राम की मेन फीचर्स

यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्रों के लिए है, जो विभिन्न क्षेत्रों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। 

  • Reliance Foundation Undergraduate Scholarships: हर साल 5,000 छात्रों को सहायता दी जाती है, जो समाज के कमजोर वर्गों से आते हैं।
  • Reliance Foundation Postgraduate Scholarships: 100 पोस्टग्रेजुएट छात्रों को सहायता दी जाती है, जो इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, एनर्जी, लाइफ साइंस और आने वाले समय के लिए जरूरी क्षेत्रों में एजुकेशन ले रहे हैं।

दोनों स्कॉलरशिप प्रोग्राम छात्रों को सशक्त बनाने के लिए हैं और इनसे जुड़े अलुमनी नेटवर्क का हिस्सा बनाकर छात्र भारत की प्रगति में योगदान कर सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:

Muskaan Scholarship Program : EWS Category के Students के लिए VCPL दे रही ₹12,000 की Financial Help

Scholarship News: STEM कोर्स में इन्फोसिस फाउंडेशन छात्रों को दे रहा 1 लाख की स्कॉलरशिप

कौन आवेदन कर सकता है?

  • केवल भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं।
  • पहले साल के पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट: GATE परीक्षा में 550-1,000 नंबर पाने वाले।
  • या, 7.5 CGPA (या प्रतिशत को CGPA में बदलकर) वाले अंडरग्रेजुएट डिग्री धारक।
  • एलिजिबल डिग्री प्रोग्राम 
  • कंप्यूटर साइंस
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
  • मैथ और कंप्यूटिंग
  • इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
  • रिन्यूएबल और न्यू एनर्जी
  • मटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग
  • लाइफ साइंस
  • स्कॉलरशिप के लाभ
  • 6,00,000 रुपये तक की एनुअल हेल्प, जो पूरी डिग्री के दौरान मिलती है।

एडिशनल इंगेजमेंट एक्टिविटीज: ग्लोबल एक्सपर्ट के साथ वर्कशॉप, मेंटरशिप, इंटर्नशिप और सेल्फ सर्विस के अवसर।

नेटवर्किंग: स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले छात्र एक मजबूत अलुमनी नेटवर्क का हिस्सा बन सकते हैं, जो उनके भविष्य को आकार देने में मदद करेगा।

एप्लीकेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स क्या हैं? 

  • फोटोग्राफ: पासपोर्ट साइज
  • एड्रेस प्रूफ: परमानेंट एड्रेस 
  • अपडेटेड: सीवी
  • मार्कशीट: क्लास10 वीं, 12वीं और GATE 
  • ऑफिशियल ट्रांसक्रिप्ट: अंडरग्रेजुएट डिग्री
  • बोनाफाइड स्टूडेंट सर्टिफिकेट: वर्तमान संस्थान से
  • पर्सनल स्टेटमेंट और स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस
  • एक एकेडमिक और एक कैरेक्टर
  • वर्क एक्सपीरिंयस सर्टिफिकेट
  • डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट 
  • फैमिली इनकम सर्टिफिकेट 
  • बैंक और पैन डिटेल्स: एप्लीकेशन के बाद

अप्लाई कैसे करें?

  • Buddy4Study पर लॉगिन करें: नए यूजर के लिए रजिस्ट्रेशन करें।
  • ऑनलाइन एलिजिबिलिटी जांच पूरी करें।
  • एप्लीकेशन पोर्टल: यदि आप एलिजिबल हैं, तो आपको Reliance Foundation के एप्लीकेशन पोर्टल से लॉगिन डिटेल्स मिलेगा।
  • एप्लीकेशन भरें: जरूरी डिटेल्स भरकर और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • सारी डिटेल्स चेक करके एप्लीकेशन सबमिट करें।
  • सभी आवेदकों को ऑनलाइन एप्टिट्यूड टेस्ट देना होगा।
  • टेस्ट की डेट और समय संबंधित ईमेल में दिया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें:

फ्यूचर की तैयारी का सबसे बेस्ट तरीका का STEM Education, जानें इसके फायदे और करियर ऑप्शन्स

Education Future Scholarship से भारतीय छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए 10 लाख तक की मदद

Reliance Foundation Scholarships scholarship Reliance Foundation स्कॉलरशिप एजुकेशन education
Advertisment