Muskaan Scholarship Program : EWS Category के Students के लिए VCPL दे रही ₹12,000 की Financial Help

मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2.0 (2025-26) वाल्वोलाइन कमिंस प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) द्वारा शुरू किया गया एक खास पहल है। यह स्कॉलरशिप उन छात्रों के लिए है जो...

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
Muskaan Scholarship Program
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2.0 (2025-26) वाल्वोलाइन कमिंस प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) द्वारा चलाया गया एक Initiative है। यह स्कॉलरशिप खासकर उन बच्चों के लिए है, जिनके पेरेंट्स कॉमर्शियल ड्राइवर्स (LMV/HMV), मैकेनिक या इकोनॉमिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Section) से आते हैं।

इस प्रोग्राम का उद्देश्य क्लास 9वीं से 12वीं तक पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को ₹12,000 तक की एजुकेशनल हेल्प देता है, ताकि उनके एजुकेशन में क्वांटिटी बनी रहे।

साथ ही, सिलेक्टेड स्टूडेंट को डायरेक्शन भी दी जाएगी, जिससे वे अपने टारगेट डिसाइड कर सकें और एजुकेशनल हेल्प कर सकें।

वाल्वोलाइन कमिंस प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) 

वाल्वोलाइन कमिंस प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) एक ज्वाइंट वेंटर है, जो वाल्वोलाइन इंटरनेशनल इंक. और कमिंस इंडिया लिमिटेड के बीच एस्टेब्लिश हुआ है। यह भारत में डीजल इंजन बनाने वाली मेन कंपनियों में से एक है। VCPL के माध्यम से, वाल्वोलाइन कमिंस भारतीय समाज में अपना कांट्रीव्यूशन दे रही है, और इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के जरिए स्टूडेंट्स को एजुकेशनल हेल्प भी दे रही है।

स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबिलिटी क्या है?

एजुकेशनल लेवल: स्टूडेंट क्लास 9 से क्लास 12 तक पढ़ाई कर रहे हों।

जियोग्राफिकल एरिया: स्टूडेंट्स को भारत के साउथ, ईस्टर्न, और नार्थ-ईस्टर्न राज्यों में रहना होगा, जैसे कि असम, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा, बिहार, पुडुचेरी, छत्तीसगढ़, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, झारखंड, कर्नाटका, मेघालय, तमिलनाडु, और पश्चिम बंगाल।

पेरेंट्स का बिजनेस: Student Commercial Driver (LMV/HMV), मैकेनिक या ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) से होने चाहिए।

एकेडमिक परफॉरमेंस: लास्ट ईयर में स्टूडेंट्स को 60% या उससे अधिक नंबर होने चाहिए।

इनकम लिमिट: फैमिली की कुल इनकम ₹8,00,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए (केवल EWS छात्रों के लिए लागू)

इसके अलावा, VCPL और इसके पार्टनर ऑर्गनाईजेशन के एम्प्लाइज के बच्चे इस स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबिल नहीं हैं।

यह खबर भी पढ़ें...

विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना: MP के सामान्य वर्ग के छात्रों को सरकार से आर्थिक मदद

Scholarship News: STEM कोर्स में इन्फोसिस फाउंडेशन छात्रों को दे रहा 1 लाख की स्कॉलरशिप

मुस्कान स्कॉलरशिप के बेनिफिट क्या हैं?

₹12,000 तक की फाइनेंशियल हेल्प: यह राशि स्टूडेंट्स की एजुकेशनल खर्चों के लिए प्रदान की जाएगी, जैसे ट्यूशन फीस, पुस्तकें, यूनिफॉर्म, और स्टेशनरी।

Guidance Assistance: स्टूडेंट्स को सड़क सेफ्टी पर सत्र और एजुकेशनल डॉयरेक्शन दिया जाएगा, ताकि वे अपनी प्रोब्लम को समझ सकें और अपना टारगेट अचीव कर सकें।

Annual Renewal: स्कॉलरशिप हर साल स्टूडेंट्स के परफॉर्मेंस और फंड्स की अवेलेबिलिटी के आधार पर Renewal होगा।

एप्लीकेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • आईडेंटी प्रूफ (आधार कार्ड)
  • एजमिशन सर्टिफिकेट (फीस Receipt, एडमिट कार्ड, Institute Identity Card)
  • लास्ट क्लास की मार्कशीट (हस्ताक्षरित और मुहर लगी)
  • पेरेंट्स के प्रोफेशन का प्रूफ डॉक्यूमेंट्स जैसे-
  • कॉमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस (केवल ड्राइवरों के लिए)
  • लेवर कार्ड
  • एम्प्लायर Confirmation या सेल्फ डिक्लेरेशन लेटर 
  • इकोनॉमिक कॉडिशन का प्रूफ (EWS छात्रों के लिए):
  • इनकम सर्टिफिकेट (ग्राम पंचायत/वार्ड काउंसलर से)
  • सैलरी स्लिप या इनकम टैक्स रिटर्न 
  • अकाउंट डिटेल्स
  • फोटो

यह खबर भी पढ़ें...

ISRO Recruitment 2025 : बीई बीटेक और डिप्लोमा वालों के लिए ISRO में जॉब्स, करें आवेदन

UPSC फाइनल लिस्ट से बाहर हुए उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, आकांक्षी युवाओं को प्रतिभा सेतु दिलाएगी जॉब्स!

एप्लीकेशन कैसे करें?

  • Buddy4Study वेबसाइट पर जाएं और स्कॉलरशिप की एलिजिबिलिटी और अवार्ड डिस्क्रिप्शन पढ़ें।
  • अपनी रजिस्टर्ड आईडी से लॉग इन करें, या न्यू अकाउंट  बनाकर साइन अप करें।
  • फिर ‘मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2.0 (2025-26) एप्लीकेशन पेज पर जाएं।
  • इसके बाद एप्लीकेशन स्टार्ट करें।
  • एप्लीकेशन लेटर में सभी डिटेल्स भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन की सभी जानकारी को वेरीफाइड करें और ‘सबमिट’ बटन दबाकर एप्लीकेशन प्रोसेस पूरी करें।
जॉब्स Jobs EWS education scholarship स्कॉलरशिप
Advertisment<>