/sootr/media/media_files/2025/09/11/infosys-foundation-2025-09-11-18-41-47.jpg)
STEM Scholarship: इन्फोसिस फाउंडेशन ने STEM (Science, Technology, Engineering and Mathematics) के क्षेत्र में Graduate Course करने की इंटरेस्टेड स्टूडेंट्स के लिए इन्फोसिस फाउंडेशन STEM स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 शुरू किया है।
इस प्रोग्राम के तहत, Eligible Girl Students को ₹10 हजार तक की फुल फाइनेंशियल हेल्प मिलेगी, जो उनके कोर्स की ड्यूरेशन के दौरान ट्यूशन, स्टडी मटेरियल और रहने का खर्च कवर करेगी। जिससे छात्रों को education में मदद मिलेगी।
इन्फोसिस फाउंडेशन इंट्रो
Scholarships in India: इन्फोसिस फाउंडेशन (Infosys Foundation) एक नॉन प्राफिट ऑर्गनाईजेशन है जो समाज के वंचित वर्गों के उठने के लिए डेडिकेटेड है। यह ऑर्गनाईजेशन समानता और इनक्लूसिव कोम्मुनिटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई प्रकार का प्रोग्राम चलाता है। इन्फोसिस फाउंडेशन का ये एफर्ट स्टूडेंट्स को साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ (STEM) जैसे इंपॉर्टेंट एरिया में एजुकेशन देने के लिए बढ़ावा देना है।
यह खबर भी पढ़ें...
U Go Scholarship Program 2025-26: प्रोफेशनल एजुकेशन में यंगस्टर्स को फाइनेंशियल हेल्प
इन्फोसिस फाउंडेशन STEM स्टार्स स्कॉलरशिप
इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम का उद्देश्य फीमेल स्टूडेंट को STEM क्षेत्र में एजुकेशन देने में मदद करना है, ताकि वे अपने टैलेंट को बेहतर तरीके से डेवलप कर सकें और फ्यूचर में टेक्नोलॉजी और साइंटिफिक एरिया में जरूरी हेल्प दे सकें।
क्राईटेरिया क्या होनी चाहिए?
- कैंडिडेट इंडियन स्टूडेंट होना चाहिए।
- कैंडिडेट्स 12वीं पास किया हो।
- कैंडिडेट को STEM से रिलेटेड कोर्स में हॉनरेबल (NIRF-मान्यता प्राप्त) ऑर्गनाईजेशन में पहले साल के स्नातक कोर्स में नॉमिनेटेड होना चाहिए।
- इसके अलावा, बी.आर्क के दूसरे साल और 5 ईयर ओल्ड इंटीग्रेटेड या ड्यूल डिग्री कोर्स में पढ़ाई कर रही स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं।
- आवेदक की एनुअल फैमिली इनकम ₹ 8,00,000 या उससे कम होनी चाहिए।
फाइनेंसियल हेल्प
सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को हर साल ₹1,00,000 तक की Scholarshipमिलेगी, जो उनके ट्यूशन फीस, स्टडी मटेरियल,और रहने के खर्चों को कवर करेगी। यह स्कॉलरशिप STEM कोर्स के अधिकतम चार सालों के लिए दी जाएगी।
एप्लीकेशन प्रोसेस के जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
- कक्षा 12 वीं की मार्कशीट और पासिंग सर्डिफिकेट
- जेईई मेन/सीईटी/नीट स्कोरकार्ड
- Government-issued ID (आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी आदि)
- फैमिली इनकम सर्टिफिकेट
- एजुकेशन फीस स्लिप/ हॉस्टल स्लिप
यह खबर भी पढ़ें...
LIC Scholarship 2025: 12वीं पास छात्रों के लिए अब पढ़ाई करना होगा आसान, 10वीं पास को भी मिलेगा मौका
National Overseas Scholarship : विदेश में सस्ते में पढ़ाई करना होगा आसान, जानें कैसे
इन्फोसिस फाउंडेशन एप्लीकेशन कैसे करें?
- www.b4s.in/eotr/ISTS3पोर्टल पर जाएं और रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद इन्फोसिस फाउंडेशन STEM स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 एप्लीकेशन पेज पर जाएं।
- एप्लीकेशन स्टार्ट करें और जरूरी डिटेल्स भरें।
- सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और प्रिव्यू पर क्लिक करें।
- सही जानकारी होने पर सबमिट बटन क्लिक करें।
- एप्लीकेशन की लास्ट डेट: 15 सितंबर 2025 है।