LIC Scholarship 2025 : 12वीं पास छात्रों के लिए अब पढ़ाई करना होगा आसान, 10वीं पास को भी मिलेगा मौका

क्या आप भी Higher Education के लिए आर्थिक मदद की तलाश में हैं? LIC Golden Jubilee Scholarship 2025-26 आपके सपनों को सच कर सकती है? अगर हां तो जल्दी ऐसे करें आवेदन...

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
LIC Scholarship 2025-26
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) छात्रों को सुनहरा मौका दे रही है। एलआईसी ने गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप 2025-26 ने घोषणा की है। यह योजना उन छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर दे रही है जो Higher Education पूरी करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। यह स्कॉलरशिप आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए है और सिलेक्टेड कैंडिडेट को हर साल ₹40,000 तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी।

इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य उन छात्रों की मदद करना है जो हायर एजुकेशन प्राप्त करने के लिए फाइनेंशियल दिक्कतों का सामना कर रहे हैं, खास कर वे छात्र जो कक्षा 10वीं और 12वीं पास कर चुके हैं।

LIC स्कॉलरशिप के लिए Eligibility Criteria क्या है?

  • Academic Year 2022-25 में कम से कम 60% नंबर के साथ कक्षा 10 या 12 की परीक्षा पास की हो।
  • स्टूडेंट वह होना चाहिए जो किसी सरकारी मान्यता प्राप्त कॉलेज, संस्थान या ITI (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) में पढ़ाई कर रहा हो। वह ग्रैजुएट कोर्स, कॉमर्शियल या डिप्लोमा कोर्स, या इंटीग्रेटेड करिकुलम के पहले साल में हाईर एजुकेशन कर रहा हो।
  • पेरेंट्स की एनुअल इनकम ₹4,50,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यह खबर भी पढ़ें...विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना: MP के सामान्य वर्ग के छात्रों को सरकार से आर्थिक मदद

यह खबर भी पढ़ें...INSPIRE Scholarship छात्रों को दे रहा 80 हजार की स्कॉलरशिप और रिसर्च का मौका, जानें कैसे करें अप्लाई

LIC स्कॉलरशिप का Eligibility Criteria क्या है?

कम आय वर्ग: कम आय वर्ग के छात्र आवेदनों को प्राथमिकता दी जाएगी।

पहली डिग्री: यह स्कॉलरशिप खास कर पहली डिग्री प्राप्त कर रहे छात्रों के लिए है।
(यह उन छात्रों पर लागू नहीं होती जो स्नातकोत्तर (Postgraduate) पढ़ाई कर रहे हैं।)

फीमेल गार्जियन: यदि परिवार में महिला (विधवा, एकल माँ, या अविवाहित) ही एकमात्र आर्थिक प्रोवाइडर है, तो उनके लिए ₹2,50,000 से ₹4,00,000 तक आय सीमा में छूट दी जाएगी।

ऑनलाइन एप्लिकेशन: स्कॉलरशिप के लिए एप्लिकेशन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है, और आवेदन को ईमेल पावती प्राप्त होगी। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in ये है।

LIC Scholarship में कितने पैसे मिलेंगे?

  • एमबीबीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीडीएस: ₹40,000 हर साल
  • बी.ई., बी.टेक., बी.आर्क.: ₹30,000 हर साल
  • ग्रेजुएट, इंटरग्रेटेड, कमर्शियल और डिप्लोमा कोर्स: ₹20,000 हर साल
  • लड़कियों के लिए कक्षा 12, कमर्शियल और डिप्लोमा कोर्स: ₹15,000 हर साल

LIC Scholarship के लिए Application Process क्या है?

  • LIC स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए LIC की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाना होगा। 
  • इसके बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करके जरूरी डिटेल्स भरें। (अगर पहले से रजिस्टर हैं, तो जीमेल/मोबाइल नंबर/  ईमेल आईडी का उपयोग करके लॉगिन करें।)
  • इसके बाद पेज के ऊपर आवेदन लिंक पर क्लिक करके सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें, चेकबॉक्स पर टिक करें और एप्लिकेशन सबमिट करें।

यह खबर भी पढ़ें...Education Future Scholarship से भारतीय छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए 10 लाख तक की मदद

LIC Scholarship के लिए Selection Process क्या है?

स्कॉलरशिप के लिए सिलेक्शन प्रोसेस आधारित पर्सपेक्टिव का पालन करेगा। इसमें जेंडर, Eligibility Criteria और इनकम कैटेगरी का भी विचार किया जाएगा। 10 लड़कियों के लिए स्पेशल स्कॉलरशिप का सिलेक्शन होगा। लास्ट सिलेक्शन संभागीय कार्यालय से लिया जाएगा।

आवेदन करने से पहले जान लें जरूरी बातें

Foreign Student: जो छात्र Foreign Universities में एडमिशन ले रहे हैं, वे इस स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबल नहीं होंगे।

मेडिकल और इंजीनियरिंग के लिए 55%, ग्रेजुएशन में 50% नंबर होने चाहिए।

डुप्लिकेट एप्लिकेशन: जो छात्र पहले से किसी दूसरी स्कॉलरशिप का लाभ उठा रहे हैं, वे इस स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबल नहीं होंगे।

यह खबर भी पढ़ें...राजस्थान के स्टूडेंट्स को पढ़ाई में CM Higher Education Scholarship करेगी मदद

जरूरी जानकारी:
1. LIC Golden Jubilee Scholarship के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट  22 सितंबर 2025 है। इसके बाद कोई एप्लिकेशन एक्सेप्ट नहीं होगा।

2. यह स्कॉलरशिप केवल भारत के छात्रों के लिए अवेलेबल है। जिन छात्रों का प्रवेश Foreign Universities में हुआ है, वे इस स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबल नहीं हैं।

3. सामान्य छात्रों के लिए आय सीमा ₹4,50,000 प्रति वर्ष है, और महिला अभिभावक वाले परिवारों के लिए आय सीमा में छूट दी जाती है, जो ₹2,50,000 से ₹4,00,000 तक हो सकती है।

LIC scholarship HIGHER EDUCATION स्कॉलरशिप एलआईसी हायर एजुकेशन