इंदौर में बीजेपी नेताओं की गुंडागर्दी इस कदर हो गई है कि वे अब खुलआम महिला कर्मचारी को दुष्कर्म की धमकी देते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक वाक्या गुरुवार को हुआ, जब बीजेपी नेता चेतन बागोरा अपने बिल स्वीकृत नहीं होने से नाराज होकर जोन 12 पर पहुंचा। यहां पर उसने महिला कर्मचारी से बदसलूकी करते हुए उसके साथ दुष्कर्म करने की सरेआम धमकी दे डाली। मामले में महिला की शिकायत पर रावजीबाजार पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बिल स्वीकृत नहीं करने से था नाराज
बिल स्वीकृत न होने से नाराज भाजपा नेता चेतन बागोरा ने महिला अफसर को सरेआम अपशब्द कहे। उसने कर्मचारियों के सामने ही दुष्कर्म की धमकी दे डाली। रावजी बाजार पुलिस ने आरोपी पर शासकीय कार्य में बाधा, जान से मारने की धमकी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
यह खबर भी पढ़ें...इंदौर में कोचिंग और स्कूल माफिया का खेल, मंत्री के करीबी, विधायक के डमी स्कूल
2020 की फाइलें लंबित हैं
टीआई उमेश यादव के मुताबिक चेतन बागोरा नगर निगम में ठेकेदारी भी करता है। इसकी वर्ष 2020 की फाइलें लंबित हो गई हैं। भुगतान न होने से नाराज चेतन गुरूवार दोपहर जोन 12 पहुंचा और टेबल पर हाथ मारते हुए गालियां दीं। उसने कहा कि फाइलों का निराकरण क्यों नहीं कर रही है।
यह खबर भी पढ़ें...इंदौर में एलन, कल्पवृक्ष, अनएकेडमी, कैटेलाइजर कोचिंग और स्कूल माफियाओं की सांठगांठ
महिला कर्मचारी को दे डाली दुष्कर्म की धमकी
अफसर ने कहा कि मैं 2020 में ड्रेनेज उपयंत्री के पद पर नहीं थी। इस दौरान आरोपी ने महिला कर्मचारी को दुष्कर्म की धमकी दे डाली। उस वक्त ऑफिस में राहुल, मनोहर, राकेश, भावेश, मोनू और रवि मौजूद थे। घटना से नगर निगम कार्यालय में अफरा–तफरी मच गई। महिला ने अफसरों को घटना बताई और लिखित में शिकायत कर दी।
यह खबर भी पढ़ें...इंदौर में अजाक्स को कार्यालय के लिए मिला सरकारी बंगला, खुल गई कचौड़ी-समोसे की दुकान
काम के बदले 90 हजार की रिश्वत देने का आरोप
टीआई ने बताया कि फरियादी के मुताबिक आरोपी चेतन ने उससे कहा कि काम के बदले 90 हजार रुपए की रिश्वत दी है। आरोपी ने इसकी झूठी शिकायत नगर निगम आयुक्त को करने की धमकी भी दी। महिला अफसर से सामना करवाने के लिए बागोरा को कॉल किया था, लेकिन वह बहाने बनाने लगा। पुलिस ने उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 296,3, (5), 132, 74 के तहत केस दर्ज किया है।
यह खबर भी पढ़ें...इंदौर के MY में कायाकल्प 2 में 13 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप, EOW का आधा दर्जन डॉक्टरों को नोटिस