इंदौर में एक और नेता के परिजन गुंडागर्दी करने के चलते उलझ गए हैं। इस बार बारी है बीजेपी नेता अल्पसंख्यक मोर्चा नेता सद्दाम पठान की। इनके बेटे बिलाल और उमर पर सदर बाजार थाने में एफआईआर हो गई है। इन्होंने हवाई फायर किया और साथ ही फरियादी को इतना पीटा कि वह अस्पताल में भर्ती हो गया।
इन पर गैर इरादतन हत्या के प्रयास की लगी धारा
पुलिस सदर बाजार ने बिलाल पिता सद्दाम पठान, उमर पिता सद्दाम पठान, सावेज पिता शेरू पठान पर बीएनएस की धारा 110, 115 (2) और 3(5) के तहत केस किया है। यह धाराएं गैर इरादतन हत्या के प्रयास, मारपीट की धाराएं हैं।
खबर यह भी...इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, थाने में अज्ञात पर केस
यह है मामला
सद्दाम पठान के बेटे बिलाल और उमर के साथ ही रिश्तेदार सावेज पिता शेरू पठान सभी निवासी शास्त्री बाजार, सदर बाजार के खिलाफ जूना रिसाला निवासी जफर शेख ने केस दर्ज कराया है। आरोप है कि बच्चे बाहर खेल रहे थे, इसी बात पर विवाद हुआ तो बिलाल, उमर और साजेव ने उन्हें, रिहान शेख और बहन के साथ मारपीट की। साथ ही उमर ने हवाई फायर किया।
सीसीटीवी पुलिस ने लिए तो बात सही निकली
एफआईआर में बताया गया कि घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर तत्काल डीवीआर जब्ती में लिया और चेक किया तो इसमें यह तीनों मारपीट करते दिख रहे हैं और इसके बाद उमर ने हथियार निकाला और हवाई फायर किया। इसकी गोली किसी को भी लग सकती थी।
खबर यह भी...इंदौर में पत्नी और उसके प्रेमी के साथ दिनभर घूमा, रात को मार डाला
सद्दाम भी जा चुके जेल, इनके पिता भी बीजेपी में
बिलाल और उमर के पिता सद्दाम पठान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा नेता होकर वक्फ बोर्ड संयोजक हैं। वह कुछ साल पहले शासकीय काम में बाधा के चलते जेल जा चुके हैं। वहीं उनके पिता खुरासान पठान भी स्व. पंडित विष्णु शुक्ला के करीबी रहे हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
BJP | MP News | Indore News | इंदौर पुलिस | इंदौर पुलिस की कार्रवाई