इंदौर में BJP निगम परिषद के 3 साल पर नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और कांग्रेस के आरोप- भ्रष्टाचार में किया नवाचार

बीजेपी की नगर निगम परिषद के तीन साल पूरे होने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इसे नवाचार का कार्यकाल बताया। वहीं, कांग्रेस ने इस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये तीन साल भ्रष्टाचार के रहे हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
opposition-leader-chintu-chokse
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News : बीजेपी की नगर निगम परिषद को तीन साल पूरे हो गए हैं। इसे महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नवाचार वाला कार्यकाल कहा है। उन्होंने तीन हजार कामों की लिस्ट भी जारी की और दावा किया कि हर दिन तीन काम हुए हैं।

वहीं, अब कांग्रेस ने मोर्चा खोला और बुधवार 6 अगस्त को प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें नेता प्रतिपक्ष नगर निगम चिंटू चौकसे के साथ ही सभी कांग्रेस पार्षद मौजूद रहे और बीजेपी की निगम परिषद पर आरोप लगाए।

चिंटू चौकसे ने यह लगाए आरोप

चौकसे ने कहा कि यह तीन साल बेमिसाल रहे हैं, नवाचार के रहे हैं लेकिन काम के लिए नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के लिए। नए-नए तरीके से भ्रष्टाचार किए जा रहे हैं। निगम में एक हजार करोड़ का फर्जी बिल घोटाला होता है और कुछ नहीं होता है। इसका हिस्सा नेता, ठेकेदार, अधिकारी सभी ले गए। नाला टेपिंग का 500 करोड़ का घोटाला हुआ। एक-दो इंच बारिश में शहर डूब रहा है। सड़कों पर गड्ढे हैं। ट्रैफिक के हाल बेहाल है। बावड़ियों पर बीजेपी नेताओं के कब्जे हैं। 

ये भी पढ़ें...मेडिकल एडमिशन नियम में NRI कोटा हटाने की याचिका खारिज, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

टैक्स बढ़ाकर जनता पर बोझ बढ़ाया

चौकसे, पार्षद सोनाली मिमरोट, सीमा सोलंकी व अन्य पार्षदों ने कहा कि यह तीन साल जनता को परेशा करने वाले रहे हैं। टैक्स पहले कहते रहे नहीं बढ़ाएंगे लेकिन पिछले दरवाजे से जनता को धोखा देते हुए स्लैब बदलकर और जोन बदलकर दो बार टैक्स लाद दिया।

इससे 200 करोड़ रुपए निगम को और मिल जाएंगे। हर घर में पानी नहीं मिल रहा है, रोज पानी नहीं आ रहा है और जो आ रहा है वह गंदा आ रहा है. फिर भी जलकर बढ़ा दिया। जनता को हर ओर से परेशान किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें...जून 2026 से बंद होगा कुम्हारी टोल प्लाजा, वाहन चालकों को बड़ी राहत

आर्मी वाली वर्दी पहनकर सौ रुपए मांगते

चौकसे ने कहा कि नवाचार ऐसे हो रहे हैं कि कर्मचारियों को सेना आर्मी की वर्दी दे दी। जो कर्मचारी भ्रष्टाचार में डूबे हैं और 100-100 रुपए मांगते हैं वह सेना की वर्दी पहकर रिश्वत मांगते। विरोध किया तब यह वापस लिया गया। होर्डिंग्स से शहर को बदरंग किया जा रहा है। इतने पोस्टर बीते सालों में कभी नहीं लगे। 

ये भी पढ़ें...सुप्रीम कोर्ट ने नहीं माना सरिस्का में सीटीएच बदलाव का प्रस्ताव, कहा— पुराने आदेश में कोई छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं

हर साल निगम 900 करोड़ के घाटे में

चौकसे ने कहा कि आत्मनिर्भर निगम की बात करें तो हालत खराब है। निगम में वेतन, पेंशन आदि स्थाई खर्च 120 करोड़ हर माह है, 25 करोड़ जल सप्लाय का बिजली बिल है. यह 145 करोड़ स्थाई खर्च है। फिर अब निगम 1000 करोड़ अमृत मिशन के लिए ले रही है और 500 करोड़ निगम के भवन के लिए, इससे 30 करोड़ और खर्च बढ़ जाएगा।

यानी हर महीने 175 करोड़ खर्च स्थाई होगा, जो 2100 करोड़ हर साल होता है और वहीं आय केवल 1000 करोड़ जो टैक्स बढ़ाने के बाद 1200 करोड़ होगी। निगम अभी ही हर साल 900 करोड़ के घाटे में है। हालत यह है कि रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट जो निगम को करना चाहिए वह आईडीए कर रहा है। निगम इतना आर्थिक निर्बल हो चुका है। 

मंत्री जी, अब लड़िए इंदौर निगम के लिए

वहीं कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया ने कहा कि चुंगी क्षति पूर्ति के मप्र शासन पर 1000 करोड़ निगम के बकाया है। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कहते हैं कि मैं इंदौर के लिए सीएम, मंत्री सभी से लड़ जाता हूं। तो अब लड़िए। सीएम से इंदौर नगर निगम के रुपए मांगिए, जिससे निगम में विकास काम होंगे। 

ये भी पढ़ें...इंदौर में हेलमेट पर HC का ऑर्डर : सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट जरूरी, इसे लोगों को लगाना ही होगा

कादरी को सरेंडर करना चाहिए

वहीं कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी को लेकर चिंटू चौकसे ने कहा कि वह बेकसूर है और उन्हें बीजेपी ने फंसाया है क्योंकि अब उनके पास हिंदू-मुस्लिम के सिवा करने के लिए कुछ नहीं है. वह चाहते हैं कि भाईचारा खत्म हो। जनता का ध्यान बाकी बातों पर नहीं जाएं। लेकिन यह सही है कि कादरी को सरेंडर करना चाहिए, अपनी बात कोर्ट में रखना चाहिए।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

MP News मध्यप्रदेश कांग्रेस इंदौर बीजेपी चिंटू चौकसे इंदौर निगम महापौर पुष्यमित्र भार्गव कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी