/sootr/media/media_files/2025/07/27/indore-bjp-yuva-morcha-dheeraj-thakur-builder-arvind-doshi-2025-07-27-12-49-28.jpg)
इंदौर (Indore) में बिल्डर अरविंद डोसी, पिता शांतिप्रिय डोसी द्वारा बीजेपी युवा मोर्चा के नगर महामंत्री धीरज ठाकुर के खिलाफ धमकाने की शिकायत के बाद विवाद बढ़ गया है। इस मामले में डोसी की शिकायत के बाद ठाकुर ने भी पुलिस आयुक्त को लिखित में अपना पक्ष रखा, वहीं कहा कि पार्टी के ही एक वरिष्ठ नेता की बात नहीं मानने के कारण यह साजिश हो रही है। अब उन्होंने बिल्डर को 50 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा है।
ठाकुर ने नोटिस में यह कही बात
बीजेपी युवा मोर्चा महामंत्री धीरज ठाकुर की ओर से उनके अधिवक्ता ऋषि शर्मा ने यह नोटिस बिल्डर अरविंद डोसी को भेजा है। इसमें कहा गया है कि गलत आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की गई है। किसान को आपके जरिए परेशान किया गया है और 18 माह का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट 2023 में किया गया था, लेकिन इस जमीन के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया। इसके चलते किसान परिवार की मदद के लिए ठाकुर आगे आए थे और उन्हें फंसाने के लिए यह फर्जी शिकायत आवेदन थाने में दिया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में bjym महामंत्री धीरज ठाकुर, बिल्डर डोसी विवाद में BJP नेता की इंट्री
यह की गई मांग
नोटिस में मांग की गई है कि वह 15 दिन के भीतर बिना शर्त लिखित में माफी मांगे और थाने में दी गई शिकायत वापस लें। साथ ही इस शिकायत का खंडन समाचार पत्रों में प्रकाशित कराएं। साथ ही इस मानहानि के लिए 50 करोड़ का भुगतान करें।
महामंत्री धीरज ठाकुर और बिल्डर डोसी के विवाद पर एक नजर...
|
इस जमीन से जुड़ा है विवाद
यह मामला सांवेर रोड पर बजरंग पालिया के सर्वे नंबर 37/1/1/1, 33/1/2, और 33/1/1 की कुल 5.954 हेक्टेयर जमीन का है, जो आज 50 करोड़ से अधिक की कीमत की है। इस जमीन का करार किसानों ने 20 अप्रैल 2023 को डोसी से रेशो डील में किया था। जमीन तेजूबाई पत्नी स्वर्गीय पोपसिंह, ललिता बाई पत्नी स्वर्गीय जीवन सिंह और मृतक जीवन सिंह पिता स्वर्गीय पोपसिंह व तेजूबाई के नाम की है।
डोसी ने पुलिस को यह दिया हुआ है आवेदन
डोसी ने इस संबंध में तुकोगंज थाना पुलिस को आवेदन दिया कि कुछ गुंडे तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित शिवोम कॉम्प्लेक्स (एमजी रोड) में मेरे यहां घुस आए। बजरंग पालिया की जमीन पर वह कॉलोनी काट रहे हैं, और इसे ठाकुर व अन्य हड़पना चाहते हैं। इस जमीन को हथियाने के लिए ही लगातार दबाव बनाया जा रहा है।
डोसी ने पुलिस को बताया कि जमीन नहीं देने पर धीरज ठाकुर के कहने पर ही यह गुंडे उनके यहां आए थे और धमकाया गया। इन गुंडों ने चेतावनी दी कि वह धीरज की बात मान लें, नहीं तो अंजाम भुगतना होगा। डोसी ने द सूत्र को कहा कि हमारा किसान से रेशो डील का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट है। धीरज ठाकुर लगातार इस जमीन को लेकर दबाव बना रहा है क्योंकि जमीन के आगे वाली जमीन पर वह कॉलोनी काट रहे हैं और इस जमीन को भी लेना चाहते हैं। किसान को हमारे जरिए लगातार समय पर भुगतान किया जा रहा है। धीरज ठाकुर के लगातार बुलाने पर सयाजी होटल में हमारी बैठक भी हुई थी, जिसमें भी दबाव बनाया गया था, जिसे मानने से मैंने इंकार कर दिया था।
धीरज ठाकुर ने इसे बताया राजनीतिक साजिश
इस मामले में धीरज ठाकुर ने द सूत्र से कहा कि यह पूरी राजनीतिक साजिश है। यह जमीन हमारे रिश्तेदारों की है, डोसी ने रेशो डील का पालन नहीं किया और किसान रुपए के लिए मोहताज हो गए। इसके चलते जीवन सिंह की मौत तक हो गई, इसके लिए उनके परिजनों ने पुलिस और कलेक्टर को शिकायत भी की है।
डोसी के खिलाफ और भी कई इस तरह की शिकायतें हैं कि वह रेशो डील कर जमीन हथिया लेते हैं। जीवन की मौत के बाद इसमें डोसी के ही लोग आसिफ खान, आजिम खान, निक्की, शाकिर और क्रतेश राठौर आ गए और किसान परिवार को धमकी देकर जमीन की रजिस्ट्री कराने पर तुले हैं।
ठाकुर ने कहा कि जब मैंने किसान परिवार के हक की बात उठाई तो निक्की बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के साथ आया और मामला निपटाने का दबाव बनाया। बाद में सयाजी होटल में बुलाकर 25 फीसदी हिस्सेदारी लेकर चुप बैठने के लिए कहा। जब मना कर दिया तो यह सब साजिश रची गई। वह भी ऐसे समय जब बीजेपी में नए संगठन कार्यकारिणी का गठन होना है, ताकि राजनीतिक नुकसान पहुंचाया जा सके।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧👩