इंदौर में bjym महामंत्री धीरज ठाकुर, बिल्डर डोसी विवाद में BJP नेता की इंट्री

इंदौर में 50 करोड़ की जमीन पर बीजेपी युवा मोर्चा महामंत्री धीरज ठाकुर और बिल्डर अरविंद डोसी के बीच विवाद बढ़ गया है, जिसमें राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया गया है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-50-crore-land-dispute-dheeraj-thakur-dosi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में बिल्डर अरविंद डोसी, पिता शांतिप्रिय डोसी के जरिए बीजेपी युवा मोर्चा के नगर महामंत्री धीरज ठाकुर के खिलाफ की गई धमकाने की शिकायत ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। ठाकुर इस मामले को बीजेपी में उनकी नेतागिरी खत्म करने की साजिश बता रहे हैं। इसमें पार्टी के ही एक बड़े नेता के इसके पीछे होने की बात कह रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने डोसी पर भी कई आरोप लगा दिए हैं। मामला पूरी 50 करोड़ की जमीन का है।

इस जमीन से जुड़ा है विवाद

यह मामला सांवेर रोड पर बजरंग पालिया के सर्वे नंबर 37/1/1/1, 33/1/2, और 33/1/1 की कुल 5.954 हेक्टेयर जमीन का है, जो आज 50 करोड़ से अधिक की कीमत की है। इस जमीन का करार किसानों ने 20 अप्रैल 2023 को डोसी से रेशो डील में किया था। जमीन तेजूबाई पति स्वर्गीय पोपसिंह, ललिता बाई पति स्वर्गीय जीवन सिंह और मृतक जीवन सिंह पिता स्वर्गीय पोपसिंह व तेजूबाई के नाम की है।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में कॉलोनाइजर के यहां हथियार सहित गुंडे भिजवाए, बीजेपी युवा मोर्चा के नेता धीरज ठाकुर के खिलाफ शिकायत

डोसी ने पुलिस को दिया आवेदन

डोसी ने इस संबंध में तुकोगंज थाना पुलिस को आवेदन दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि कुछ गुंडे तुकोगंज थाना एरिया स्थित शिवोम काम्पलेक्स (एमजी रोड) में मेरे यहां घुस गए। बजरंग पालिया की जमीन पर वह कॉलोनी काट रहे हैं, और इसे ठाकुर व अन्य हड़पना चाहते हैं। इस जमीन को हथियाने के लिए ही लगातार दबाव बनाया जा रहा है।

डोसी ने पुलिस को बताया कि जमीन नहीं देने पर धीरज ठाकुर के कहने पर ही यह गुंडे उनके यहां आए थे और धमकाया गया। इन गुंडों ने चेतवानी दी कि वह धीरज की बात मान लें, नहीं तो अंजाम भुगतना होगा। डोसी ने 'द सूत्र' को कहा कि हमारा किसान से रेशो डील का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट है।

धीरज ठाकुर लगातार इस जमीन को लेकर दबाव बना रहा है क्योंकि जमीन के आगे वाली जमीन पर वह कॉलोनी काट रहे हैं और इस जमीन को भी लेना चाहते हैं। किसान को हमारे द्वारा लगातार समय पर भुगतान किया जा रहा है। धीरज ठाकुर के लगातार बुलाने पर सयाजी होटल में हमारी मीटिंग भी हुई थी, इसमें भी दबाव बनाया था, जिसे मानने से मैंने इंकार कर दिया था।

इंदौर के बिल्डर डोसी विवाद में BJP नेता की इंट्री मामले पर एक नजर...

  • इंदौर के बिल्डर अरविंद डोसी और बीजेपी युवा मोर्चा के नगर महामंत्री धीरज ठाकुर के बीच 50 करोड़ की कीमत वाली जमीन को लेकर विवाद बढ़ा है। जमीन सांवेर रोड पर बजरंग पालिया के सर्वे नंबर 37/1/1/1, 33/1/2, और 33/1/1 की 5.954 हेक्टेयर है।

  • डोसी की शिकायत: डोसी ने तुकोगंज थाना पुलिस को आवेदन देकर आरोप लगाया कि ठाकुर के गुंडों ने उन्हें धमकाया और जमीन हड़पने के लिए दबाव बनाया। उनका कहना है कि रेशो डील का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट है और किसान को समय पर भुगतान किया जा रहा है।

  • ठाकुर की प्रतिक्रिया: धीरज ठाकुर ने इसे राजनीतिक साजिश बताया और कहा कि डोसी ने रेशो डील का पालन नहीं किया, जिससे किसान परेशान हुए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने डोसी पर किसानों को धमकाने और जमीन हड़पने के आरोप लगाए।

  • पार्टी के अंदरूनी मसले: ठाकुर ने आरोप लगाया कि बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के दबाव में यह साजिश रची गई, ताकि उनकी नेतागिरी खत्म की जा सके, लेकिन उन्होंने वरिष्ठ नेता का नाम बताने से मना किया।

  • डोसी का बचाव: डोसी ने कहा कि उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं है और किसानों को नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने ठाकुर के आरोपों को निराधार बताया और पुलिस से जांच की मांग की।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में जमीन विवाद को लेकर दिनदहाड़े बिल्डर डोसी पर गुंडे हेमंत यादव ने तानी रिवाल्वर, बाद में विधायक के दखल से दोनों में समझौता

धीरज ठाकुर ने इसे बताया राजनीतिक साजिश

इस मामले में धीरज ठाकुर ने द सूत्र से कहा कि यह पूरी राजनीतिक साजिश है। यह जमीन हमारे रिश्तेदारों की है, डोसी ने रेशो डील का पालन नहीं किया और किसान रुपए के लिए मोहताज हो गए। इसके चलते जीवन सिंह की मौत तक हो गई, इसके लिए उनके परिजनों ने पुलिस और कलेक्टर को शिकायत भी की है।

डोसी के खिलाफ और भी कई इस तरह की शिकायतें हैं कि वह रेशो डील कर जमीन पटक लेते हैं। जीवन की मौत के बाद इसमें डोसी के ही लोग आसिफ खान, आजिम खान, निक्की, शाकिर और क्रतेश राठौर आ गए और किसान परिवार को धमकी देकर जमीन की रजिस्ट्री कराने पर तुले हैं।

ठाकुर ने कहा कि जब मैंने किसान परिवार के हक की बात उठाई तो निक्की बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के साथ आया और मामला निपटाने का दबाव बनाया। बाद में सयाजी होटल में बुलाकर 25 फीसदी हिस्सेदारी लेकर चुप बैठने के लिए कहा। जब मना कर दिया तो यह सब साजिश रची गई। वह भी ऐसे समय जब बीजेपी में नए संगठन कार्यकारिणी का गठन होना है, ताकि राजनीतिक नुकसान पहुंचाया जा सके।

ये खबर भी पढ़िए...बिल्डर अनिल पिता शांतिप्रिय डोसी, अधिवक्ता अनुराग बैजल पर जमीन धोखाधड़ी केस

वरिष्ठ नेता का नाम छिपा गए ठाकुर

इस मामले में द सूत्र ने ठाकुर से बीजेपी के नेता का नाम भी पूछा तो वह इसे पार्टी का अंदरूनी मामला बताकर टाल गए। उन्होंने कहा कि यह पूरी साजिश है और मैं पार्टी को लेकर कुछ नहीं कह सकता, लेकिन मुझ पर पार्टी का और वरिष्ठ नेता का हवाला देकर दबाव डाला गया।

ठाकुर ने कहा कि डोसी के खिलाफ और भी जगह से शिकायतें हैं और वह किसानों को जमीन नहीं लौटा रहे हैं। वहीं डोसी ने कहा कि आज तक मेरे खिलाफ कोई शिकायत नहीं है। इस जमीन में भी अन्य कागजी खानापूर्ति में देर लगी, इसलिए कॉलोनी नहीं कटी। किसान को भुगतान पूरा हुआ है और अभी मास्टर प्लान और धारा 16 में मंजूरी रूकी हुई है, इसलिए मंजूरी नहीं हुई।

किसान का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बस ठाकुर अपनी कट रही कॉलोनी का दायरा बढ़ाना चाहता है, इसलिए मेरी रेशो डील वाली जमीन को हड़पने के लिए यह पूरा दबाव बना रहा है। वहीं ठाकुर ने डोसी की शिकायत के बाद उस दिन दफ्तर में होने के सीसीटीवी, 15 दिन विदेश में रहने के सबूत व अन्य जानकारी पुलिस को दी है और इस पूरी शिकायत, उनके मोबाइल की कॉल डिटेल, सीसीटीवी की जांच कराने की मांग की है। यह भी कहा है कि वह डोसी को मानहानि का नोटिस देंगे।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

Indore Latest News | Mp latest news | मध्य प्रदेश न्यूज | जमीन विवाद | Indore BJP | MP News

MP News मध्यप्रदेश Indore BJP जमीन विवाद मध्य प्रदेश न्यूज बीजेपी युवा मोर्चा Mp latest news Indore Latest News