पंजाब के गुरदासपुर जिले में थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमला करने वाले प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के सक्रिय सदस्य आकाशदीप सिंह उर्फ बाज को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। 22 वर्षीय आकाशदीप इंदौर के हीरानगर इलाके में क्रेन ऑपरेटर बनकर रह रहा था। वह आईएसबीटी प्रोजेक्ट में क्रेन ऑपरेटर के रूप में काम कर रहा था, ताकि उसकी असली पहचान छिपी रहे।
पंजाब में थाने पर हमला
6 अप्रैल 2024 को आकाशदीप सिंह और अन्य BKI आतंकियों ने गुरदासपुर जिले के बटाला में किला लाल सिंह थाना पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया था। इसके बाद हैप्पी पशियां, मनू अगवान और गोपी नवांशहरिया ने सोशल मीडिया पोस्ट कर हमले की जिम्मेदारी ली थी। उन्होंने इसे पुलिस मुठभेड़ों में मारे गए अपने साथियों का बदला बताया था और चेतावनी दी थी कि ऐसे और हमले पुलिसकर्मियों पर किए जाएंगे।
खबर यह भी...इंदौर में SI को डंडों से पीटा, बिजली के खंभे से की बांधने की कोशिश, पुलिस बल बुलाना पड़ा
तकनीकी और खुफिया निगरानी से पकड़ा गया
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि आकाशदीप पहले गुजरात में था और फिर इंदौर भाग आया। जांच में पता चला कि वह हीरानगर क्षेत्र में निर्माणाधीन ISBT साइट पर क्रेन ऑपरेटर के तौर पर काम कर रहा है। उसने बहुत ही चतुराई से फर्जी पहचान के जरिए खुद को छिपा रखा था। स्पेशल सेल ने तकनीकी सर्विलांस और खुफिया नेटवर्क की मदद से उसकी गतिविधियों पर नजर रखी और दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में कई अहम खुलासे
स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक ने बताया कि पूछताछ में आकाशदीप ने स्वीकार किया कि वह इंटरनेट मीडिया के जरिए पंजाब के एक व्यक्ति के संपर्क में था, जो विदेश से BKI को ऑपरेट कर रहा है। वह अवैध हथियारों की आपूर्ति में भी शामिल रहा है। स्पेशल सेल ने इससे पहले आर्म्स एक्ट के एक मामले की जांच में आकाशदीप की पहचान की थी और तभी से उसे वांछित घोषित कर रखा था।
खबर यह भी...इंदौर विकास प्राधिकरण कान्ह, सरस्वती नदी रिवरफ्रंट बनाएगा, दिव्यांग के लिए अनूठी सुगम्य लाइब्रेरी
बड़े आतंकी मॉड्यूल के खुलासे की संभावना
आकाशदीप की गिरफ्तारी से BKI के देशभर में फैले नेटवर्क और आतंकी मॉड्यूल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है। दिल्ली पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि विदेशी फंडिंग और स्थानीय नेटवर्क से जुड़े कई अन्य चेहरे भी इस जांच में सामने आ सकते हैं।
कम उम्र में ही जुड़ गया आतंकी संगठन से
आकाशदीप अमृतसर के गांव चनानके का रहने वाला है और सिर्फ 11वीं कक्षा तक पढ़ा है। कम उम्र में ही वह BKI जैसे खालिस्तानी आतंकी संगठन से जुड़ गया था और अब उसके खिलाफ देशद्रोह, आर्म्स एक्ट और आतंकी हमले जैसे गंभीर आरोप हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में उससे पूछताछ के आधार पर अन्य शहरों में भी छापेमारी हो सकती है।
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें