इंदौर विकास प्राधिकरण कान्ह, सरस्वती नदी रिवरफ्रंट बनाएगा, दिव्यांग के लिए अनूठी सुगम्य लाइब्रेरी

आईडीए की बोर्ड बैठक में बुधवार को कई अहम फैसले लिए गए। एक फैसला कान्ह-सरस्वती नदी के रिवर फ्रंट विकास को लेकर लिया गया। इसके लिए डीपीआर के तहत 510 करोड़ रुपए का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा जाएगा।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Indore Development Authority
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) की बोर्ड बैठक में बुधवार को कई अहम फैसले लिए गए। एक फैसला कान्ह-सरस्वती नदी के रिवर फ्रंट विकास को लेकर लिया गया है। इसके विकास के लिए डीपीआर के तहत अनुमानित राशि 510 करोड़ रुपए का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा जाएगा, जिससे अर्बन चैलेंज फंड के तहत राशि मिल सके।

बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा, एमपीईबी से कामेश श्रीवास्तव, आईडीए सीईओ आरपी अहिरवार सहित अन्य उपस्थित रहे। 

दिव्यांग के लिए अनूटी सुगम्य लाइब्रेरी

आईडीए प्रशासक व संभागायुक्त दीपक सिंह के प्रस्ताव पर बोर्ड ने एक अनूठी दिव्यांग लाइब्रेरी बनाने की मंजूरी दी गई। बोर्ड ने शासकीय देवी अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय परिसर में गैर योजना मद के तहत 3.50 करोड़ रुपए की राशि की मंजूरी दी गई। इसके लिए पूर्व के कंसलटेंट में से एक को चयनित किया जाएगा।

इंदौर में IDA के स्नेह धाम में 108 बुजुर्ग रह सकेंगे, CM आज करेंगे उद्घाटन

सोने के घर वाले बिल्डर अनूप अग्रवाल की हाईवे कंपनी के पास IDA, NHAI के ठेके, PM आवास, CM राइज स्कूल का भी काम

आईडीए ने यह भी लिए फैसले

  • आईडीए ने तय किया कि स्कीम 94 रिंग रोड सेक्टर एफ पर स्वीमिंग पूल के पास में 3 करोड़ रुपए से ओनप डोअर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का निर्माण व संचालन का फैसला हुआ। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर के कोच  के साथ एजेंसी नियुक्त की जाएगी।
  • योजना 151, 169 बी सुपर कॉरीडोर सेक्टर डी के भूखंड 15 पर पीपीपी मोड पर कमर्शियल काम्पलेक्स बनेगा। इसके लिए 87 करोड़ का प्रस्ताव।
  • स्कीम टीपीएस 4 के भूखंड एफपी 45 व टीपीएस 5 के एफपी 104 पर पीएम आवास योजना को मंजूरी दी गई
    स्कीम 151 व 169 बी के सेक्टर बी में स्टेडियम यूज के भूखंड पुर मल्टीपरपज स्टेडियम बनाने के लिए कंसलटेंट नियुक्ति को मंजूरी 
  • संचालक मण्डल द्वारा नगर तथा ग्राम निवेश (संशोधन) अधिनियम 2019 के परिप्रेक्ष्य में प्राधिकारी की नवीन नगर विकास योजना क्र. TPS-11, TPS-12 एवं TPS-13 में प्रस्तावित किए जाने हेतु भू-उपयोग आवासीय, थोक वाणिज्यिक (मंडी) एवं मार्ग उपयोग के अंतर्गत के संबंध में किए जाने हेतु विचार किया गया। इसमें प्रस्ताव बनाकर आगामी संचालक मंडल की बैठक में प्रस्तुत किया जा सकेगा।
  • संचालक मण्डल द्वारा गणेश विसर्जन चल समारोह-2025 (अनंत चतुर्दशी) पर झांकी निर्माण एवं प्रदर्शन हेतु राशि रू. 10.00 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई।

CMHO संजय मिश्रा की निजी लैबों में हिस्सेदारी, फर्जी दस्तावेज, दो विवाह और बेनामी संपत्ति साबित

NH जाम कर रील बनाने वाले 7 रईसजादे गिरफ्तार, हाई कोर्ट की फटकार के बाद हुई कार्रवाई

5 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी

👉आईडीए की बैठक में कान्ह-सरस्वती नदी के रिवर फ्रंट विकास के लिए 510 करोड़ रुपए का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया। यह राशि अर्बन चैलेंज फंड के तहत उपयोग की जाएगी।

👉 बोर्ड ने दिव्यांगों के लिए एक अनूठी लाइब्रेरी बनाने की मंजूरी दी है। इसके लिए शासकीय श्री देवी अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय परिसर में 3.50 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया गया है।

👉 आईडीए ने स्कीम 94 रिंग रोड सेक्टर एफ पर स्वीमिंग पूल के पास 3 करोड़ रुपये से ओनप डोअर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स बनाने और संचालन का निर्णय लिया है।

👉 आईडीए ने योजना 151, 169 बी सुपर कॉरीडोर सेक्टर डी के भूखंड 15 पर पीपीपी मोड में कमर्शियल काम्पलेक्स बनाने के लिए 87 करोड़ रुपए का प्रस्ताव मंजूर किया। साथ ही, स्कीम टीपीएस 4 और 5 के भूखंडों पर पीएम आवास योजना को भी मंजूरी दी गई।

👉 गणेश विसर्जन चल समारोह-2025 पर झांकी निर्माण और प्रदर्शन के लिए 10 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

 

कलेक्टर आशीष सिंह इंदौर IDA इंदौर विकास प्राधिकरण दीपक सिंह निगमायुक्त शिवम वर्मा