BRTS पर 5 फ्लाईओवर लिए होगा सर्वे, 11 और चौराहों पर होगा ब्रिज का काम

बीआरटीएस इंदौर को हटाने की घोषणा सीएम डॉ. मोहन यादव कर चुके हैं। इसके साथ ही अब यहां फ्लाईओवर बनाने के लिए फिजिबिलिटी सर्वे के लिए टेंडर हो चुके हैं।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गुजरात के अहमदाबाद, सूरत के साथ ही देश के सबसे सफल बीआरटीएस इंदौर को हटाने की घोषणा सीएम डॉ. मोहन यादव कर चुके हैं। इसके साथ ही अब यहां फ्लाईओवर बनाने के लिए फिजिबिलिटी सर्वे के लिए टेंडर हो चुके हैं। इस कॉरिडोर में 5 जगह फ्लाईओवर का सर्वे अभी किया जाएगा।

बीआरटीएस पर इन जगहों पर फ्लाईओवर का सर्वे

  • एलआईजी फ्लाईओवर-565 मीटर
  • इंडस्ट्री हाउस से पलासिया का फ्लाईओवर 850 मीटर व 300-300 मीटर का रैंप
  • गीता भवन चौराहे पर फ्लाईओवर 460 मीटर
  • शिवाजी वाटिका से जीपीओ फ्लाईओवर 1185 मीटर
  • नवलखा फ्लाईओवर एबी रोड से लगा 555 मीटर 

इसी फ्लाईओवर के कारण बीआरटीएस हटाने का फैसला

इंदौर का बीआरटीएस 11.45 किमी लंबा है। यह फ्लाईओवर बनने पर करीब ढाई किमी का रास्ता ब्रिज में आ जाएगा। जहां ट्रैफिक और सुगम होने की बात कही जा रही है। इन ब्रिज के चलते कॉरिडोर आगे बाधित होगा। इसी का हवाला देते हुए सीएम ने कॉरिडोर हटाने की बात कही है।

BRTS में BJP के भौकाल पर दर्जनभर IAS, IPS ने साधी चुप्पी

आगे इन ब्रिज के सर्वे के लिए भी होगा काम

उधर आईडीए द्वारा शहर को फ्लाईओवर सिटी बनाने के लिए आगे 11 और ब्रिज के फिजिबिलिटी सर्वे के लिए काम होगा। इसमें प्रारंभिक तौर पर जो जगह चिन्हित हुई है। इसमें जंजीरवाला चौराहा, टावर चौराहा, अग्रसेन चौराहा, गोपुर चौराहा, मधुमिलन चौराहा, घंटाघर चौराहा, छावनी चौराहा, पत्रकार कॉलोनी चौराहा, एग्रीकल्चर कॉलेज चौराहा, आजाद नगर चौराहा और चाणक्यपुरी चौराहा शामिल है।

BJP की संविधान गौरव यात्रा नियम तोड़कर BRTS कॉरिडोर के अंदर से निकली

सीएम और मंत्री भी बोल चुके फ्लाईओवर पर होगा काम

इसके पहले सीएम डॉ. मोहन यादव और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी बोल चुके हैं कि इंदौर में आने वाले समय में फ्लाईओवर सिटी बनाने पर तेजी से काम हो रहा है। आने वाले समय में और ब्रिज बनाए जाएंगे। अभी इंदौर में सत्यसांई चौराहे, मूसाखेड़ी चौराहे, आईटी पार्क चौराहे सहित अन्य जगह पर ब्रिज के काम जारी है। वहीं फूटी कोठी, खजराना, लव-कुश चौराहा भी बनाए गए हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

इंदौर आईडीए मध्य प्रदेश MP News बीआरटीएस कॉरिडोर इंदौर इंदौर बीआरटीएस कैलाश विजयवर्गीय बीआरटीएस कॉरिडोर मोहन यादव