/sootr/media/media_files/2025/10/13/indore-builder-ashok-eren-2025-10-13-22-16-21.jpg)
Indore. इंदौर के जाने-माने बिल्डर और एरन ग्रुप के प्रमुख अशोक एरन के यहां जीएसटी का छापा हुआ है। बताया जाता है कि दोपहर में जीएसटी की टीम उनके दफ्तर में पहुंची थी। विभागीय अधिकारी दस्तावेज खंगालने में लगे हुए हैं।
एरन ग्रुप के कई प्रोजेक्ट चल रहे
एरन ग्रुप का मुख्य ऑफिसर रानी सती गेट के पास है। बताया जाता है कि टीम द्वारा यहीं पर मुख्य तौर पर जांच की जा रही है। एरन के इंदौर में अभी आधा दर्जन प्रोजेक्ट चल रहे हैं।
यह प्रोजेक्ट मुख्य तौर पर कमर्शियल बिल्डिंग के है। इन्हीं प्रोजेक्ट में ही जीएसटी की भारी चोरी की आशंका है जिसके चलते अधिकारियों की टीम यहां पहुंची है। जीएसटी द्वारा लंबे समय बाद किसी बिल्डर के यहां छापा मारा गया है।
ये भी पढ़ें...
जीएसटी रिफॉर्म के बाद कारों की बिक्री में जबरदस्त उछाल, एक दिन में बिक गई करीब 30,000 कार
पीडब्ल्यूडी के पूर्व चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा के घर लोकायुक्त का छापा, इन आरोपों में घिरे
मौसम पूर्वानुमान (12 अक्टूबर): मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में ठंडी हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश
कई प्रोजेक्ट में पीडी अग्रवाल, पराग भी पार्टनर
एरन के कई प्रोजेक्ट में ठेकेदार पीडी अग्रवाल भी पार्टनर है। इसके साथ ही पराग देसाई भी प्रोजेक्ट में जुड़े हुए हैं। पीडी अग्रवाल भी इंदौर के जाने-माने बिल्डर और ठेकेदार है। इनके देश भर में हाईवे निर्माण के काम चल रहे हैं। जीएसटी विभाग की जांच में कई पार्टनर के भी उलझ सकते हैं। इनके आपस में लंबे लेन-देन और ट्रांजेक्शन है।