मंत्री, महापौर, पुलिस अधिकारियों को गिफ्ट देने वाला सीए तेजस सुतरिया निकला फ्रॉड

सीए तेजस सुतरिया स्पिरिचुअल ग्रीन (Spiritual Green) के नाम से एक संस्था चलाता है। इसी के तहत वास्तु आधारित पौधे बनाता है और यह अधिकारियों, मंत्री, हाईप्रोफाइल व्यक्तियों को इसे गिफ्ट में देता है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

क्या मंत्री, क्या महापौर और क्या एडिशनल सीपी, एडिशनल डीसीपी क्राइम, किसी को भी प्रचार के लिए नहीं छोड़ने वाला सीए तेजस सुतरिया फ्रॉड निकला है। ईओडब्ल्यू इंदौर ने उसे और अन्य 12 आरोपियों को 3.98 करोड़ के बैंक लोन घोटाले में आरोपी बनाया है और केस दर्ज किया है।

thesootr

पूरी PDF करें डाउनलोड

क्या करता है सीए तेजस सुतरिया

सीए तेजस सुतरिया स्पिरिचुअल ग्रीन (spiritual green) के नाम से एक संस्था चलाता है। इसी के तहत वास्तु आधारित पौधे बनाता है और यह अधिकारियों, मंत्री, हाईप्रोफाइल व्यक्तियों को इसे गिफ्ट में देता है, फिर इनके साथ अपनी फोटो, वीडियो को अपने सोशल अकाउंट पर शेयर करता है। इस तरह यह अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए इन सभी का जमकर उपयोग करता है और फिर इनके साथ अपने संबंधों को जताते हुए बड़े काम निकलवाने की जुगाड़ बैठाता है। इसका सोशल अकाउंट इन फोटो, वीडियो से भरा हुआ है। 

इंदौर के युवाओं का रतलाम में हुड़दंग और स्टंटबाजी, पुलिस ने कारें जब्त कर क्रेन से निकाला जुलूस

thesootr

thesootr

thesootr

क्या है केस

ईओडब्ल्यू ने बैंक ऑफ बड़ौदा सुखलिया के रीजनल मैनेजर शैलेश कुमार पारख की शिकायत पर यह केस दर्ज किया है। इसमें 420, 467, 478 जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। बैंक ने कुछ फर्मों को 2014-15 के दौरान 3.48 करोड़ का बैंक लोन दिया था, लेकिन उन्होंने यह लोन का दूसरी जगह इस्तेमाल किया। इसमें बैंक के भी चार अधिकारी शामिल थे। फर्म के प्रोपराइटर और बैंक अधिकारियों के साथ ही सीए तेजस पर केस हुआ है। क्योंकि इन फर्म की फर्जी बैलेंस शीट,ऑडिट रिपोर्ट बनाने का काम सीए तेजस ने ही किया था, जिसके कारण यह लोन दिया गया।

इंदौर जिला प्रशासन ने दिए 11 अवैध कॉलोनाइजरों पर FIR के आदेश, 50 करोड़ का माल बेचा

इन पर हुआ है केस

इसमें बैंक के तत्कालीन अधिकारी मुकेश पंड्या की भूमिका थी लेकिन उनका जुलाई 2024 में निधन हो गया। बैंक के अन्य अधिकारी स्वप्निल पुरोहित पति विनोद पुरोहित, शिरीष सातारकर, रुचिका केलोत्रा पर केस दर्ज हुआ है। वहीं फर्म रचना फूडस के प्रकाशचंद्र सैनी, मधुर इंडस्ट्रीज और डीआर इंटरप्राइजेज की रचना सैनी, माकोडा भैरव गारमेंट्स की पारुल जैन, माई च्वाइस के अमित दुबे, महावीर रेडीमेड गारमेंट्स की रीनू जैन, मेसर्स चैतन्या इंटरप्राइजेज रीचपाल सैनी, अरिहंत ट्रेडर्स रजनीतकांत जैन, श्री राधे फूड्स हेमेन्द्र सिंह गहलोत, भावना अप्पारेल्स (Apparels) रविंशकर अहिरवार और सीए तेजस सुतरिया पर केस हुआ है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News इंदौर न्यूज मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश समाचार CA Tejas Sutaria