/sootr/media/media_files/2025/03/15/Q3UQy8OF9q8yuQhM7rnx.jpg)
INDORE. इंदौर में परदेशीपुरा पुलिस द्वारा मारपीट के केस में वकील अरविंद जैन और उनके दोनों वकील पुत्र अर्जुन और अर्पित जैन के खिलाफ केस दर्ज के बाद इंदौर में बवाल हो गया। पहले वकील जमा होकर परदेशीपुरा थाने पहुंचे, लेकिन मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई को सही बताया। इसके बाद नाराज वकील हाईकोर्ट चौराहे पर पहुंचे और चक्का जाम किया। वहीं, एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि परदेशीपुरा थाने में पुलिसकर्मियों पर मारपीट के आरोप लगे हैं। प्रारंभिक जांच के बाद पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
टीआई, एसपी के साथ झूमाझटकी, वर्दी फाड़ी
चक्का जाम से वाहन चालक परेशान हुए, कुछ वीडियो में चक्का जाम करने वाले लोग वाहन चालकों को पीटते हुए दिखे। मौके पर टीआई तुकोगंज जितेंद्र यादव और एसीपी विनोद दीक्षित पहुंचे। इसी दौरान कुछ वकीलों ने आरोप लगाए कि टीआई साहब शराब पिए हुए हैं और शराब पीकर ड्यूटी पर आए हैं। इसी दौरान भीड़ से झूमाझटकी शुरू हो गई। इस पर टीआई थाने की ओर भागे, पीछे भीड़ भागी। उनके साथ झूमाझटकी हुई, वर्दी खींची गई। एसीपी विनोद दीक्षित के भी बीच बचाव करने पर झूमाझटकी हुई और उनकी वर्दी के भी स्टार लगी पट्टी उखड गई। चौराहे पर चक्का जाम हुआ।
ये खबर भी पढ़िए... अरविंदो इंजीनियरिंग कॉलेज इंदौर में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कायस्थ वधू चाहिए
यह है विवाद
परदेशीपुरा थाने पर 15 मार्च की रात सवा बजे वकील अरविंद जैन, अर्पित और अपूर्व जैन के खिलाफ बीएनएस की धारा 127(1), 115(2), 117(2), 298, 351 (3), 324 (4) और 3(5) के तहत केस दर्ज किया।
ये खबर भी पढ़िए... अरविंदो इंजीनियरिंग कॉलेज इंदौर में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कायस्थ वधू चाहिए
एफआईआर में है यह है
आवेदन प्रार्था राजू उर्फ कालू गौड़ उम्र 50 साल ने एक आवेदन थाने में दिया गया। इनकी मेडिकल रिपोर्ट भी कराई गई। इसमें राजू गौड़ के बाएं हाथ की अंगुली में फ्रैक्चर था। इस पर आरोपी अरविंद, अर्पित और अपूर्व के खिलाफ 127(1), 115(2), 117(2) वन अन्य धारा में केस पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। राजू ने बताया कि वह 14 मार्च होली के दिन सुबह 10.50 बजे जा रहा था तभी उस्ताद चौराहा से सफेद मंदिर के बीच जैन मंदिर के पास अरविंद जैन का मकान पड़ता है। वहां दो बच्चे रंग खेल रहे थे, उन्होंने मेरे ऊपर कलर पाउडर डाला जो मेरी आंख में लगने से मैंने एक्टिवा रोककर उन्हें बोला कि देखकर होली खेलो। तभी अरविंद जैन मेरे पास आया और बच्चों को समझाने की जगह मुझे ही उलटा सीधा बोलने लगे। उन्होंने अपने दोनों बेटों को भी बुला लिया और मुझे भार बुरा कहा। तीनों ने मुझे पकडकर मारपीट शुरू कर दी। जान से खत्म करने की धमकी दी। समय पर पुलिस आने से मैं बच गया।
पुलिस ले गई पकड़कर
बाद में पुलिस अरविंद को साथ में थाने ले गई। इस मामले में अरविंद जैन का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की है, इस मामले में पुलिस पर कार्रवाई होना चाहिए। वहीं पुलिस का कहना है कि हमारी कार्रवाई पूरी सही है और घटना का सीसीटीवी है, मेडिकल रिपोर्ट है। इस आधार पर संबंधितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसी बात को लेकर पुलिस और वकीलों के बीच में विवाद हो गया है।
जैन पिता-पुत्रों पर पहले भी केस
वहीं पुलिस के रिकार्ड के अनुसार जैन पिता और पुत्र पर यह पहला केस नहीं है। उनके पहले भी आपराधिक रिकार्ड सामने आए हैं। अरविंद जैन पर एमजी रोड थाने पर अपराध क्रमांक 229/18, 359/19, परदेशीपुरा में 670/2008 और आष्टा जिला सीहोर में 123/24 में केस दर्ज है, इसमें मारपीट, जान से मारने की धमकी जैसी धाराएं हैं। अपूर्व जैन भी अपराध क्रमांक 229/18, 359/2019 में आरोपी है। साथ ही उन पर परदेशीपुरा थाने में 159/2015 केस दर्ज है। वहीं अर्पित जैन के खिलाफ भी आष्टा जिला सीहोर में अपराध क्रमांक 123/2004 केस और एमजी रोड पर 359/2019 केस दर्ज हुआ है।
वकीलों का आरोप- टीआई ने पी रखी थी शराब, गाड़ी में बोतल
वकीलों ने आरोप लगाया है कि टीआई जितेंद्र यादव ने शराब पी हुई थी। उनकी पुलिस गाड़ी में शराब की बोतल थी। वहीं एक फोटो में उनकी गाड़ी के ऊपर बियर की कैन रखी हुई दिख रही है। इसके बाद वह गाड़ी तलाशने लगे, इसमें शराब की बोतल दिखने की बात कही। इस विवाद से घबराकर टीआई यादव थाने की ओर भागे, लेकिन वकीलों ने पकड़ लिया। इस झूमाझटकी में उनकी वर्दी भी फट गई।