/sootr/media/media_files/2025/03/15/afWrWvYqc8WlIpKzmQeH.jpg)
Photograph: (the sootr)
भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त किए गए 9300 जन सेवा मित्रों की नियुक्ति व उनकी सेवाएं समाप्त करने संबंधी मामला विधानसभा में गूंजा। विधायक डॉ. हीरालाल अलावा, कमलेश्वर डोडियार समेत कई अन्य विपक्षी विधायकों ने विधानसभा में इस मामले को उठाया। उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द बेरोजगार हो चुके इन जन सेवा मित्रों के लिए प्रदेश सरकार कदम उठाए।
शिवराज सरकार ने किया था स्थायी करने का वादा
तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इन 9300 जन सेवा मित्रों को स्थायी नौकरी देने का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा था कि "आप जन सेवा करें, आपके भविष्य की चिंता सरकार करेगी।" लेकिन 2024 में जब नई सरकार बनी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने कार्यभार संभाला, तो जन सेवा मित्रों की सेवाएं समाप्त कर दी गईं। इससे हजारों युवा बेरोजगार हो गए।
विधानसभा में पहले भी गूंजा मुद्दा, लेकिन कोई ठोस फैसला नहीं
9300 जन सेवा मित्रों ने विधायकों, सांसदों और अन्य जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और अपनी नौकरियां बहाल करने की मांग की। इस मुद्दे को कई विधायकों ने विधानसभा में भी उठाया, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। सरकार की ओर से सिर्फ आश्वासन (Assurance) दिए जा रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
यह खबर भी पढ़ें... MP विधानसभा में विधायक बोलीं- पट्टा देने वाले आरोपी, लेने वालों को क्यों छोड़ा?
क्या है जन सेवा मित्र योजना?
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 9300 जन सेवा मित्रों की नियुक्ति की गई थी, जिनका मुख्य कार्य सरकारी योजनाओं (Government Schemes) को गांवों तक पहुंचाना और गरीब परिवारों को लाभ दिलाना था। इनकी मदद से कई सरकारी योजनाओं की जानकारी सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाई जाती थी। इससे ग्रामीण इलाकों में सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर हो रहा था।
यह खबर भी पढ़ें... मालवा की फसलों पर नीलगायों का संकट, विधानसभा में विधायकों ने सुनाया किसानों का दुखड़ा
जन सेवा मित्रों की मांग- हमें न्याय चाहिए
बेरोजगार हुए जन सेवा मित्रों ने कहा कि "हमने सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने में मदद की, लेकिन सरकार ने हमें ही बेरोजगार कर दिया।" उनका कहना है कि "अगर हमें फिर से नियुक्ति नहीं दी गई, तो हम बड़े आंदोलन करने को मजबूर होंगे।"
यह खबर भी पढ़ें... विधानसभा की कार्यवाही से बाहर विधायक भूपेंद्र सिंह और हेमंत कटारे के असंसदीय बोल
सरकार की दलील और विपक्ष का विरोध
सरकार का कहना है कि "जन सेवा मित्रों की नियुक्ति अस्थायी थी। इस योजना की अवधि समाप्त होने के कारण इनकी सेवाएं खत्म कर दी गई हैं।"
वहीं, विपक्ष ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि "पहले रोजगार देने की बात की गई थी, लेकिन अब 9300 युवाओं को बेरोजगार कर दिया गया है।"
यह खबर भी पढ़ें... बेरोजगारी का ताना देना पड़ा भारी, गुस्साई गर्लफ्रेंड ने अजनबी से करवाई प्रेमी की हत्या
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us