विधानसभा की कार्यवाही से बाहर विधायक भूपेंद्र सिंह और हेमंत कटारे के असंसदीय बोल

सदन में तारांकित प्रश्नों पर चर्चा के बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि स्वस्थ संसदीय परंपरा कायम रखने में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी रहा है। हमारे पूर्वजों ने इस परंपरा को बनाया है।

author-image
Sanjay Sharma
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

परिवहन घोटाले और सौरभ शर्मा के मामले में 12 मार्च को सदन में असंसदीय शब्दों को विधानसभा की कार्यवाही से विलोपित किया गया है। विधानसभा में इस मामले में हुए वार्तालाप में उपयोग की गई शब्दावली को विधानसभा अध्यक्ष ने मर्यादा के प्रतिकूल माना है।

गुरुवार को सदन में तारांकित प्रश्नों पर चर्चा के बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि स्वस्थ संसदीय परंपरा कायम रखने में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी रहा है। हमारे पूर्वजों ने इस परंपरा को बनाया है। सदन में बुधवार को विधायक भूपेंद्र सिंह और हेमंत कटारे के बीच कुछ शब्दों का उपयोग किया गया, जिन्हें संसदीय नहीं कहा जा सकता।

विधानसभा अध्यक्ष ने व्यवस्था देते हुए कहा कि ऐसे शब्दों को कार्यवाही से बाहर किया जा रहा है। आगे से कोई सदस्य ऐसे शब्दों का उपयोग न करें, इसका ध्यान रखना होगा।

खबर यह भी...सदन में हंगामा, भूपेंद्र सिंह ने कटारे को बताया फर्जी उपनेता प्रतिपक्ष, बाला बच्चन पर कसा तंज

सौरभ शर्मा मामले पर हुई थी भूपेंद्र सिंह–हेमंत कटारे में बहस:

बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन में बजट पेश होने के बाद कांग्रेस ने सौरभ शर्मा और परिवहन घोटाले का मुद्दा उठाया था। इस पर कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के आरोपों से नाराज बीजेपी विधायक और पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह भड़क गए थे। दोनों के बीच व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप भी हुए थे।

खबर यह भी...मुश्किल में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह!, सौरभ शर्मा केस में लोकायुक्त से मिला कांग्रेस डेलीगेशन, सौंपे सबूत

विधायक कटारे पर तमतमाए संसदीय कार्य मंत्री:

गुरुवार को सदन में संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कुछ समय के लिए नाराज दिखे। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विधायकों के असंसदीय शब्दों को कार्यवाही से अलग करने के बाद कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने आरोपों पर जवाब देने के लिए बोलना शुरू किया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें बैठने के निर्देश दिए। कटारे इसके बाद भी दो–तीन बार बोले, तो संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें सदन की परंपरा और मर्यादा का हवाला देकर बैठने को कहा। इस पर कटारे ने कहा, "मुझे भी इसकी जानकारी है।" इस पर विजयवर्गीय तमतमा गए और बोले, "क्या सदन की कार्यवाही के बारे में तुम मुझे बताओगे?" बात आगे बढ़ती, इससे पहले नेता प्रतिपक्ष के वक्तव्य ने इसका पटाक्षेप कर दिया।

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News कैलाश विजयवर्गीय नरेंद्र सिंह तोमर हेमंत कटारे मध्य प्रदेश भूपेंद्र सिंह विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सौरभ शर्मा भ्रष्टाचार मामला सौरभ शर्मा मामला सौरभ शर्मा केस