सदन में हंगामा, भूपेंद्र सिंह ने कटारे को बताया फर्जी उपनेता प्रतिपक्ष, बाला बच्चन पर कसा तंज

मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह और कांग्रेस विधायकों के बीच तीखी बहस हुई। सदन में कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा का मुद्दा भी उठा, जिससे माहौल और गरम हो गया।

author-image
Vikram Jain
New Update
Bhupendra Singh targeted Congress
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन तीखी बहस और आरोप-प्रत्यारोप से भर गया। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर हिंदुओं का अपमान करने का आरोप लगाया। वहीं, कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के कुंभ पर बयान को लेकर सवाल खड़े किए। कांग्रेस विधायकों ने इन बयानों को कार्यवाही से हटाने की मांग की, जिससे सदन में हंगामे की स्थिति बन गई।

भूपेंद्र सिंह का कांग्रेस पर बड़ा आरोप

बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने विधानसभा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 'कांग्रेस हिंदुओं का अपमान करती है... उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश प्रगति कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस पीछे जा रही है। इस बयान के बाद सदन में कांग्रेस विधायकों ने कड़ी आपत्ति जताई और इसे कार्यवाही से विलोपित करने की मांग की। हंगामा होने पर स्पीकर ने कहा कि अगर कोई बात ​​​​​​आपत्तिजनक है, तो उसे विलोपित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... सदन में कर्ज के मुद्दे पर हंगामा, उमंग सिंघार बोले- सरकार का बजट झूठ का पुलिंदा

हेमंत कटारे को बताया 'फर्जी उपनेता प्रतिपक्ष'

बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे को निशाने पर लेते हुए कहा कि 'विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष का कोई प्रावधान नहीं है, फिर भी यह खुद को उपनेता प्रतिपक्ष बताकर घूम रहे हैं।' उन्होंने आगे कहा कि 'हेमंत कटारे की पत्नी और मां पर भी EOW में केस दर्ज है।' उन्होंने कटारे को फर्जी उपनेता प्रतिपक्ष बताया। 

ये खबर भी पढ़ें... लाड़ली बहनों को केंद्र की तीन योजनाओं से जोड़ा जाएगा, मोहन सरकार ने बजट में किया ऐलान

हेमंत कटारे ने किया पलटवार

इस दौरान हेमंत कटारे ने भी भूपेंद्र सिंह पर हमला बोला। आरोपों पर कटारे ने कहा कि जो आरोप अनपढ़ लोगों ने लगाए हैं, उनका जवाब देना है। वहीं भूपेंद्र सिंह ने पूर्व गृह मंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन पर तंज कसते हुए कहा कि 'जब वह गृह मंत्री थे, तो उनके कार्यकाल में डॉग के तबादले होते थे।' उन्होंने कहा कि 'मैं भी गृह मंत्री था, लेकिन ऐसी स्थिति नहीं थी।'

कुंभ पर गरीबी वाले बयान पर हंगामा

संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'जब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे यह कहें कि कुंभ में नहाने से गरीबी खत्म नहीं होगी, तो यह सोचने वाली बात है।' इस पर नेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन ने कहा कि 'मैं भी परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान के लिए गया था, लेकिन यह अभिभाषण का विषय नहीं है।' इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदस्य केवल अभिभाषण के विषय पर ही बोले।

सदन में गूंजा सौरभ शर्मा का मामला

बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने करोड़पति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के मुद्दे पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि 'मेरे कार्यकाल में उसकी नियुक्ति या पोस्टिंग नहीं हुई थी।' इधर, भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने सदन में खुद पर हुए हमले का मुद्दा उठाया और उचित कार्रवाई की मांग की।

5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला 

✅बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर हिंदुओं के अपमान का आरोप लगाया, जिससे सदन में हंगामा हुआ।

✅ कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस अध्यक्ष के कुंभ पर बयान को लेकर सवाल उठाए

भूपेंद्र सिंह ने बाला बच्चन पर गृह मंत्री रहते हुए डॉग ट्रांसफर के आरोप लगाए।

हेमंत कटारे को 'फर्जी उपनेता प्रतिपक्ष' बताते हुए उन पर कई आरोप लगाए गए।

✅ भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने खुद पर हमले की जांच की मांग की।

ये खबर भी पढ़ें... 

मंच गिरने के मामले में संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष पर FIR, कांग्रेस ने की NSA लगाने की मांग

वित्त मंत्री देवड़ा ने पेश किया अनुपूरक बजट, सड़कों और पुलों के लिए 2500 करोड़ का प्रावधान

भोपाल न्यूज कांग्रेस उमंग सिंघार भूपेंद्र सिंह बजट सत्र मध्य प्रदेश विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे