मंच गिरने के मामले में संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष पर FIR, कांग्रेस ने की NSA लगाने की मांग

भोपाल में रंगमहल चौराहे पर किसान कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान पर मंच गिर गया था। अब मामले में कांग्रेस की शिकायत पर हिंदूवादी नेता और संस्कृति बचाओ मंच के प्रमुख चंद्रशेखर तिवारी पर एफआईआर दर्ज की।

author-image
Vikram Jain
New Update
Bhopal Congress stage incident FIR against Chandrashekhar Tiwari
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. राजधानी भोपाल में रोशनपुरा चौराहे पर कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान मंच ढहने के मामले में सियासी हलचल मची हुई है। सोमवार को हुए मंच टूटने से कांग्रेस के 10 से ज्यादा नेता घायल हो गए थे। अब टीटी नगर थाना पुलिस ने मामले में हिंदूवादी नेता और संस्कृति बचाओ मंच के प्रमुख चंद्रशेखर तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कांग्रेस ने हिंदूवादी नेता और टेंट कारोबारी चंद्रशेखर तिवारी पर कमजोर मंच बनाने का आरोप है। और उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) लगाने की मांग की।

भोपाल में प्रदर्शन के दौरान टूटा था मंच

दरअसल, सोमवार को भोपाल में किसान कांग्रेस के बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता जमा हुए थे। विरोध प्रदर्शन को लेकर रंगमहल चौराहे पर मंच तैयार किया गया था। मंच पर नेता प्रदर्शन और नारेबाजी कर कर रहे थे इस दौरान मंच अचानक टूट गया था। मंच गिरने से मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान समेत 10 से ज्यादा कांग्रेस नेता घायल हो गए। कुछ नेताओं की हालत गंभीर घायल हुए थे। घटना के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने घायलों से अस्पताल में मुलाकात की थी। 

ये खबर भी पढ़ें... भोपाल में विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस का मंच गिरा, 10 से ज्यादा नेता-कार्यकर्ता घायल

हिंदूवादी नेता चंद्रशेखर तिवारी पर FIR दर्ज

कांग्रेस ने इसे सुनियोजित साजिश करार देते हुए हिंदूवादी नेता चंद्रशेखर तिवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि मंच को जानबूझकर कमजोर बनाया गया था ताकि यह गिर जाए और बड़ा हादसा हो। तिवारी ने यह मंच बनवाया था। मंच बनाने के लिए उनके टेंट हाउस से सामान आया था। कांग्रेस के आरोपों के बाद टीटी नगर पुलिस ने जांच कर हिंदूवादी नेता और संस्कृति बचाओ मंच के प्रमुख चंद्रशेखर तिवारी पर एफआईआर दर्ज कर ली है। 

ये खबर भी पढ़ें... MP की 4 धरोहर UNESCO की टेंटेटिव सूची में शामिल, इन साइट्स को मिली वैश्विक पहचान

भारी भीड़ के कारण टूटा मंच

मामले में चंद्रशेखर तिवारी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मंच 75-100 लोगों के बैठने के लिए बनाया गया था, लेकिन 300-400 लोगों की भीड़ उस पर चढ़ गई, जिससे यह गिर गया। उन्होंने कहा कि मंच की क्वालिटी में कोई समझौता नहीं किया गया था।उन्होंने आगे कहा कि जगदीश तिवारी को मंच की व्यवस्था दी गई थी। साथ ही टेंट की व्यवस्था संतोष गर्ग (महाराष्ट्र) को दी थी।

ये खबर भी पढ़ें... मध्य प्रदेश के 700 स्कूलों में मिलेगी व्यावसायिक शिक्षा, शिक्षा विभाग ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव

कांग्रेस के आरोपों का खंडन

चंद्रशेखर तिवारी ने कांग्रेस के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान के कहने पर उनके काम पूरा करने के उद्देश्य से यह काम कराया था। उन्होंने कहा कि यह आरोप गलत है कि मेरे संस्कृति बचाओ मंच से होने की वजह से मंच ठीक नहीं लगाया। मैं एक बिजनेसमैन हूं और व्यवसाय करने वाला किसी दल का नहीं होता वह व्यापारी ही होता है।

विधायक सचिन यादव ने की मांग

मंच टूटने की घटना को लेकर कांग्रेस ने हिंदूवादी नेता चंद्रशेखर तिवारी के खिलाफ एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत कार्रवाई करने की मांग की। कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने चंद्रशेखर तिवारी पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि यह एक साजिश थी, जिसे योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें... रेलवे बोर्ड ने WCR के 100 से ज्यादा एग्जाम पर लगाई रोक, हजारों पदों पर संकट! जानें वजह

Bhopal News भोपाल न्यूज मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश कांग्रेस संस्कृति बचाओ मंच टीटी नगर थाना कांग्रेस का मंच टूटा चंद्रशेखर तिवारी