रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडलों में अप्रैल 2025 से मार्च 2026 तक होने वाली सभी विभागीय परीक्षाओं को रेलवे बोर्ड ने रोक दिया है। यह निर्णय कोटा मंडल में हुई परीक्षा में गड़बड़ी सामने आने के बाद लिया गया। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि अगले आदेश तक इस प्रकार की स्थिति बनी रहेगी।
रेलवे भर्ती परीक्षा रद्द, उम्मीदवारों के लिए बड़ा झटका
रेलवे बोर्ड ने पश्चिम मध्य रेलवे जोन और उसके तीनों मंडलों (जबलपुर, भोपाल और कोटा) में विभागीय परीक्षाओं को रोकने का आदेश जारी किया है। इससे 100 से ज्यादा परीक्षाओं और इसमें भर्ती के एक हजार से ज्यादा पदों पर असर पड़ेगा। यह रोक अप्रैल 2025 से मार्च 2026 तक लागू रहेगी। साथ ही मार्च में विभागीय परीक्षाओं के परिणाम पर भी रोक लगा दी गई है। बोर्ड के इस फैसले के बाद रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को झटका लगा है।
गड़बड़ी के चलते सभी परीक्षाएं कैंसिल
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कोटा मंडल में हुई विभागीय परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में सीबीआई जांच के बाद रेलवे बोर्ड ने यह कड़ा फैसला लिया है। इसके चलते मार्च में हुई परीक्षाओं के परिणामों पर भी रोक लगा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि अगले आदेश तक यह स्थिति बनी रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें... होली पर छुट्टियों की झड़ी!, जानें कब-कब बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और ऑफिस
मार्च 2025 की रद्द की गई परीक्षाएं
रेलवे बोर्ड ने मार्च 2025 में होने वाली कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। इनमें शामिल हैं....
- इंजीनियरिंग (जेई)- 6 पद
- इंजीनियरिंग- टेक्निकल-ट्रैक मशीन-17 पद
- एडमिन- जूनियर क्लर्क- 3 पद
- ट्रैफिक- गुड्स ट्रेन- 348 पद
- लोको रनिंग- सीएलआई- 28 पद
ये खबर भी पढ़ें... यात्रियों के लिए गुड न्यूज, MP से होकर गुजरेगी यह होली स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल
अगले आदेश तक परीक्षाओं पर लगी रोक
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने सभी विभागीय परीक्षाओं पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। रेलवे बोर्ड नई परीक्षा प्रणाली पर काम कर रहा है और जब तक नई व्यवस्था लागू नहीं हो जाती, तब तक परीक्षाएं नहीं होंगी।
रेलवे उम्मीदवारों के लिए क्या मायने रखता है यह फैसला?
रेलवे की इन परीक्षाओं पर रोक लगने से हजारों उम्मीदवारों का भविष्य अधर में लटक गया है। पहले से चयन प्रक्रिया की धीमी गति के कारण उम्मीदवार परेशान थे, अब नई रोक से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
ये खबर भी पढ़ें... यात्रियों के लिए सुविधा, MP से गुजरेगी ये होली स्पेशल ट्रेन, देखें रूट और टाइम टेबल
5 प्वाइंट में खबर का संक्षेप
✅ रेलवे बोर्ड ने पश्चिम मध्य रेलवे जोन की सभी विभागीय परीक्षाओं पर रोक लगा दी है।
✅ कोटा मंडल की परीक्षा में गड़बड़ी सामने आने के बाद यह निर्णय लिया गया।
✅ मार्च में हुई परीक्षाओं के परिणाम भी रोक दिए गए हैं।
✅ अप्रैल 2025 से मार्च 2026 तक होने वाली 100 से अधिक परीक्षाएं प्रभावित होंगी।
✅ रेलवे बोर्ड नई परीक्षा प्रणाली लागू करने की तैयारी कर रहा है।
ये खबर भी पढ़ें... खुशखबरी... होली में घर जाने की चिंता खत्म! रेलवे चलाएगा 250 से अधिक स्पेशल ट्रेनें