बेरोजगारी का ताना देना पड़ा भारी, गुस्साई गर्लफ्रेंड ने अजनबी से करवाई प्रेमी की हत्या

एक बस यात्रा, एक अजनबी और एक घातक साजिश- एक महिला ने महज एक मजाक के बदले अपने बॉयफ्रेंड की हत्या की योजना रच डाली। जानें क्या ही पूरा मामला इस लेख में....

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
colorado woman killed boyfriend 2
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अमेरिका के कोलोराडो में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 29 वर्षीय एशले व्हाइट (Ashley White) को अपने बॉयफ्रेंड कोडी डेलिसा (Cody Delissa) की हत्या का दोषी पाया गया है। अदालत में बताया गया कि व्हाइट ने एक बस में यात्रा के दौरान अजनबी से मुलाकात की और उसी से प्रेमी की हत्या में मदद मांगी। यह सब सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि उसके प्रेमी ने उसका मजाक उड़ाया था।

खबर यह भी-पूर्व डिप्टी CM के परिवार की हत्या, ट्रिपल मर्डर केस में 5 को उम्रकैद

मजाक बना विवाद की जड़

जानकारी के मुताबिक, व्हाइट नौकरी के लिए इंटरव्यू देने डेनवर गई थी और उसके बाद जब वह बस से लौट रही थी, तो उसने अपने बॉयफ्रेंड को इंटरव्यू के बारे में बताया। बातचीत के दौरान डेलिसा ने उसकी नौकरी पाने की संभावना पर संदेह जताते हुए उसका मजाक बनाया, यही बात व्हाइट को बुरी लग गई। इसी दौरान उसने बस में मौजूद एक अजनबी से बातचीत शुरू की।

खबर यह भी-चचेरे भाई के साथ लिव इन रिलेशनशिप, मर्डर कर सूटकेस में जलाया युवती का शव, जानें खौफनाक स्टोरी

अजनबी की घातक सलाह

बस में मिले व्यक्ति ने अपना नाम 'स्कॉट' बताया और व्हाइट से उसकी जिंदगी के बारे में सवाल पूछे। उसने जानना चाहा कि क्या उसका प्रेमी उसके साथ गलत व्यवहार करता था। व्हाइट ने जवाब दिया कि उसने शारीरिक और मानसिक रूप से उसे परेशान किया है। इस पर स्कॉट बोला कि ऐसे इंसान को तो खत्म कर देना चाहिए।

खबर यह भी-पिता सहित 3 का मर्डर...नाबालिग से गैंगरेप, 5 को फांसी, एक को उम्र कैद

ऐसे की हत्या

इसके बाद व्हाइट और स्कॉट साथ में उसके घर पहुंचे। स्कॉट ने डेलिसा को अपना परिचय व्हाइट के भाई के रूप में दिया और कुछ ही देर बाद डेलिसा को सिर में दो गोलियां मार दी। पुलिस जांच के दौरान डेलिसा का शव बरामद हुआ और पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ। अब अदालत ने व्हाइट को सेकेंड-डिग्री मर्डर का दोषी ठहराया है।

खबर यह भी-रेप फिर मर्डर... बिलासपुर की डॉक्टर के साथ कोलकाता वाला कांड

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

International News अमेरिका हिंदी न्यूज latest news प्रेमी की हत्या मर्डर केस Colorado Second Degree Murder