BHOPAL. टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा के कुड़ीला क्षेत्र में पट्टा आवंटन के फर्जीवाड़े पर कांग्रेस की महिला विधायक ने सरकार को घेरा। उन्होंने इस मामले में राजस्वकर्मियों को आरोपी बनाने और पट्टे का आवेदन करने वालों को छोड़ने पर सवाल उठाया। विधायक ने इस मामले में भाजपा नेता का नाम लेते हुए सरकार पर उसे बचाने के आरोप लगाए।
कमिश्नर की जांच रिपोर्ट में भी पुष्टि
विधानसभा में तारांकित प्रश्नों पर चर्चा के दौरान टीकमगढ़ की खरगापुर विधायक चंदा सुरेन्द्र सिंह गौर ने कुड़ीला क्षेत्र के राजस्व मामले पर सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने विषय रखते हुए कहा नायब तहसीलदार ने प्रकरण 96/अ/10ध/1984-85 के तहत आवेदकों को स्थाई पट्टा जारी किया था। इसमें हुए फर्जीवाड़े में किस_किस पर कार्रवाई की गई है। जवाब में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कमिश्नर द्वारा गठित संयुक्त जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर दायरा पंजी से बिना पट्टा जारी हुए अवैध रूप से प्रविष्ठयां की गई थीं। जांच के बाद जिम्मेदार कर्मचारियों पर बल्देवगढ़ में अपराध दर्ज कराया गया है।
ये खबरें भी पढ़ें...
जबलपुर के फंड ऑडिट ऑफिस में करोड़ों रुपए का घोटाला, 4 पर हुई FIR
मंत्री राणे ने कहा, निश्चित हटेगी औरंगजेब की कब्र, पत्रकारों को नहीं देंगे जानकारी
भाजपा नेता इसलिए नहीं किया केस
कांग्रेस विधायक चंदा सुरेन्द्र सिंह गौर ने सरकार की ओर से आए जवाब पर असंतोष जताया। उन्होंने कहा मंत्रीजी का तर्क सुनकर लग रहा है जैसे आवेदक दंपती ने पट्टा बनवाया ही नहीं है। पूरा मामला बाबूओं पर थोपा गया है। क्या बाबू इस दंपती के घर गए थे, कि आप लोग पट्टा बनवा लो। पट्टा बनवाने के लिए आवेदन करने वाले दंपती पर एफआईआर क्यों दर्ज नहीं करवाई जा रही है जो कि मुख्य आरोपी है। विधायक ने पट्टे के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को भाजपा मंडल अध्यक्ष बताते हुए सरकार द्वारा उसे बचाने का अंदेशा जताया। उन्होंने कहा मैंने अभिलेखों के बारे में पूछा ही नहीं और मंत्री कहानी सुना रहे हैं।
ये खबरें भी पढ़ें...
मध्य प्रदेश में दूध उत्पादन 5.89 फीसदी और मांस-अंडा उत्पादन 9.65 फीसदी बढ़ा
विधायक सचिन यादव का आरोप- रिजल्ट रोककर पिछड़ा वर्ग का हक मार रही सरकार
बाबूओं ने गलत तरीके से दर्ज किया पट्टा
विधायक के सवाल और उनकी मंशा पर राजस्व मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया। उन्होंने कहा चार बाबूओं ने गलत तरीके से पंजी में पट्टा दर्ज किया था। पट्टा किसी को आवंटित नहीं किया गया है। यह प्रकरण पुलिस को सौंपा गया है जिसमें जांच की जा रही है। यदि कहीं भी इस प्रकरण में दंपती का हाथ सामने आता है तो उनके खिलाफ भी मैं कार्यवाही करने का आश्वासन देता हूं।