/sootr/media/media_files/2025/04/20/FlllgK8DWznwVITy8rEZ.jpg)
नगर निगम नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्षद चिंटू चौकसे गिरफ्तार हो गए हैं। उन पर हीरानगर थाने में रविवार 20 अप्रैल सुबह साढ़े सात बजे केस दर्ज हुआ। इसके बाद पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी ले ली। वहीं थाने पर समर्थक जमा हो गए हैं और हंगामा जारी है। चौकसे के पड़ोसी पाठक की शिकायत पर यह केस हुआ है। आरोप है कि चौकसे पिता, पुत्र व अन्य ने पड़ोसी पाठक, उनके पुत्र, बहू पर घर में घुसकर जानलेवा हमला किया। आरोपी घर में तलवार, लोहे की रॉड, डंडा लेकर घुस थे। बता दें कि केस बीजेपी कार्यकर्ता कपिल पाठक पिता राकेश पाठक की शिकायत और बयान पर दर्ज हुआ है।
इंदौर में नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
— TheSootr (@TheSootr) April 20, 2025
➡ जानें पूरा मामला⬇ https://t.co/ruWu5XFmDi#indore #pintuchouksey #indorenews #madhyapradeshnews #mpnews #madhyapradesh #TheSootr pic.twitter.com/cmrd2fR6Bo
इन सभी पर हुआ केस
चिंटू चौकसे का साथ ही बेटे ईशान चौकसे, राधेश्याम चौकसे, गौरव चौधरी, रोहन चौकसे, सुभाष यादव, रवि प्रजापत व अन्य अज्ञात पर भी केस दर्ज किया गया है। FIR की कॉपी यहां पढ़ें
खबर यह भी...कार से आई युवती ने फेंका कचरा, कचरे से निकला नाम-पता, इंदौर नगर निगम ने ठोका भारी जुर्माना
इन धाराओं में हुआ केस
बीएनएस की धारा 109, 296, 351(2), 115(2), 333, 324 (4), 191 (2), 191(3) और 190 जैसी आठ धाराओं में केस दर्ज हुआ।
तलवार, राड, डंडे से घर में घुसकर पीटा
एमवायएच में फरियादी कपिल पाठक और रमेश कुमार पाठक के बयान पर यह केस हुआ है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सी 710 सी सेक्टर सुखलिया इंदौर में 19 अप्रैल को रात नौ बजे करीब मेरे घर पर ट्रैक्टर खड़ा था। मेरे पड़ोस में ईशान पिता चिंटू चौकसे आया और बोला कि इसे हटाओ। हटाने की बात पर मेरे लड़के कपिल पाठक ने कहा गालियां मत दो। इतने में ईशान घर गया और चिंटू, राधेश्याम, गौरव, रोहन, सुमित ठाकुर, सुभाष यादव, रवि प्रजापत व अन्य लोग डंडा, तलवार, लोहे की राड लेकर आए और घर में घुसकर मारपीट करने लगे। कपिल को जान से मारने की नियत से मारा। मेरी बहू विनीता पाठक के साथ भी मारपीट की। धमकाया आज तो बच गए जिंदा नहीं बचोगे।
खबर यह भी...पार्षद कमलेश कालरा बच गए, OBC होने के मूल दस्तावेज नहीं, IAS कुमार ने दी क्लीन चिट
घटना से याद हुआ कालरा-जीतू यादव कांड
इस घटना से पार्षद कमलेश कालरा-जीतू यादव कांड याद आ गया। बीजेपी पार्षद और एमआईसी मेंबर जीतू के समर्थक गुंडों ने कमलेश कालरा बीजेपी पार्षद के घर में घुसकर मारपीट की थी और जमकर तोड़फोड़ मचाई थी। इसके बाद जीतू को बीजेपी ने पार्टी से बाहर कर दिया।
चौकसे यह बोले
उधर गिरफ्तारी के बाद चिंटू चौकसे ने कहा कि अंधेर नगरी चौपट राजा है, जिस जगह मैं मौजूद नहीं हूं, इतनी बड़ी घटना नहीं है इसे हत्या के प्रयास में तब्दील कर दिया, जंगलराज है, बीजेपी की सरकार है।
MP News | Indore News | नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे | इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे
thesootr links
-
मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक