इंदौर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे गिरफ्तार, बेटे ईशान ने पड़ोसी के घर में घुसकर मारा

इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्षद चिंटू चौकसे को गिरफ्तार किया गया है। उन पर 20 अप्रैल को हीरानगर थाने में केस दर्ज हुआ था।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
indore-chintu-chokse-arrested-
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्षद चिंटू चौकसे गिरफ्तार हो गए हैं। उन पर हीरानगर थाने में रविवार 20 अप्रैल सुबह साढ़े सात बजे केस दर्ज हुआ। इसके बाद पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी ले ली। वहीं थाने पर समर्थक जमा हो गए हैं और हंगामा जारी है। चौकसे के पड़ोसी पाठक की शिकायत पर यह केस हुआ है। आरोप है कि चौकसे पिता, पुत्र व अन्य ने पड़ोसी पाठक, उनके पुत्र, बहू पर घर में घुसकर जानलेवा हमला किया। आरोपी घर में तलवार, लोहे की रॉड, डंडा लेकर घुस थे। बता दें कि केस बीजेपी कार्यकर्ता कपिल पाठक पिता राकेश पाठक की शिकायत और बयान पर दर्ज हुआ है।

इन सभी पर हुआ केस 

चिंटू चौकसे का साथ ही बेटे ईशान चौकसे, राधेश्याम चौकसे, गौरव चौधरी, रोहन चौकसे, सुभाष यादव, रवि प्रजापत व अन्य अज्ञात पर भी केस दर्ज किया गया है।  FIR की कॉपी यहां पढ़ें

 

खबर यह भी...कार से आई युवती ने फेंका कचरा, कचरे से निकला नाम-पता, इंदौर नगर निगम ने ठोका भारी जुर्माना

इन धाराओं में हुआ केस

बीएनएस की धारा 109, 296, 351(2), 115(2), 333, 324 (4), 191 (2), 191(3) और 190 जैसी आठ धाराओं में केस दर्ज हुआ।  

तलवार, राड, डंडे से घर में घुसकर पीटा

एमवायएच में फरियादी कपिल पाठक और रमेश कुमार पाठक के बयान पर यह केस हुआ है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सी 710 सी सेक्टर सुखलिया इंदौर में 19 अप्रैल को रात नौ बजे करीब मेरे घर पर ट्रैक्टर खड़ा था। मेरे पड़ोस में ईशान पिता चिंटू चौकसे आया और बोला कि इसे हटाओ। हटाने की बात पर मेरे लड़के कपिल पाठक ने कहा गालियां मत दो। इतने में ईशान घर गया और चिंटू, राधेश्याम, गौरव, रोहन, सुमित ठाकुर, सुभाष यादव, रवि प्रजापत व अन्य लोग डंडा, तलवार, लोहे की राड लेकर आए और घर में घुसकर मारपीट करने लगे। कपिल को जान से मारने की नियत से मारा। मेरी बहू विनीता पाठक के साथ भी मारपीट की। धमकाया आज तो बच गए जिंदा नहीं बचोगे।  

खबर यह भी...पार्षद कमलेश कालरा बच गए, OBC होने के मूल दस्तावेज नहीं, IAS कुमार ने दी क्लीन चिट

घटना से याद हुआ कालरा-जीतू यादव कांड  

इस घटना से पार्षद कमलेश कालरा-जीतू यादव कांड याद आ गया। बीजेपी पार्षद और एमआईसी मेंबर जीतू के समर्थक गुंडों ने कमलेश कालरा बीजेपी पार्षद के घर में घुसकर मारपीट की थी और जमकर तोड़फोड़ मचाई थी। इसके बाद जीतू को बीजेपी ने पार्टी से बाहर कर दिया।

चौकसे यह बोले

उधर गिरफ्तारी के बाद चिंटू चौकसे ने कहा कि अंधेर नगरी चौपट राजा है, जिस जगह मैं मौजूद नहीं हूं, इतनी बड़ी घटना नहीं है इसे हत्या के प्रयास में तब्दील कर दिया, जंगलराज है, बीजेपी की सरकार है।

MP News | Indore News | नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे | इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Indore News मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे चिंटू चौकसे इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे