इंदौर की चोइथराम मंडी में केवल मुफ्त टमाटर नहीं देने की बात पर किसान को चाकू मार दिया गया। हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। इस घटना से मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी मंडियों में से एक चोइथराम मंडी की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। किसान संघ ने मंडी में असामाजिक तत्वों का गुंडागर्दी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।
टमाटर नहीं दिए तो मारा चाकू
संयुक्त किसान मोर्चा के बबलू जाधव, रामस्वरूप मंत्री ने चोइथराम हॉस्पिटल में किसान से मुलाकात की। घटनाक्रम को लेकर मानपुर के घायल किसान गणेश ने बताया कि वह अपने टमाटर बेचने के लिए दुकान नंबर 146 पर लाया था और तभी मंडी में दो व्यक्ति आए और भंडारे के नाम पर दो कैरेट टमाटर की मांग की तो मैंने कहा कि 4-6 किलो टमाटर दे सकता हूं, इससे ज्यादा नहीं दे सकता। इस पर एक व्यक्ति ने मेरा गिरेबां पकड़ा। जब विरोध किया तो दूसरे ने चाकू मार दिया।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर कलेक्टर अब सारे राजस्व निरीक्षक (RI) और पटवारी भी बदलेंगे, काम शुरू
60 से ज्यादा सुरक्षा गार्ड के बाद भी घटनाएं
संयुक्त किसान मोर्चा के रामस्वरूप मंत्री, बबलू जाधव, चंदन सिंह बड़वाया और शैलेंद्र पटेल ने बताया कि चोइथराम मंडी में आए दिन ऐसी घटनाएं होती है। कई बार मंडी सचिव और प्रभारी से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई सुरक्षा के नाम पर मंडी समिति ने 60 से ज्यादा सुरक्षा गार्ड्स को तैनात किया गया है, लेकिन कोई सुरक्षा नहीं होती है। आए दिन किसानों के साथ मारपीट होती है, जानलेवा हमले होते हैं। किसान नेताओं ने कहा कि चोइथराम मंडी के हालात अब बदतर होते जा रहे हैं। वहां के प्रशासन की कमजोर व्यवस्था के चलते किसान और व्यापारी अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर पुलिस के दो जवानों की ड्रग्स तस्कर के साथ गलबहियां करते हुए फोटो, लाइन अटैच
पीएम ई-बस सेवा में इंदौर को सर्वाधिक 150 इलेक्ट्रिक AC बसें, अब हवा और होगी स्वच्छ
इंदौर में 6 साल की बच्ची के दुष्कर्मी को तीन बार फांसी की सजा, कोर्ट ने सुनाया फैसला