इंदौर में सीएम संजीवनी क्लीनिक में लापरवाही, एनेस्थीसिया देने में महिला की मौत

मध्यप्रदेश के इंदौर में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक सर सेठ हुकमचंद अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन के लिए नार्थ तोड़ा निवासी ललिता (62) पति राजू गुरुवार को आई थी। जानकारी के अनुसार महिला डायबेटिक थी और हाइपरटेंशन की भी मरीज थी।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
thesootr

CM Sanjeevani Clinic Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर में सरकारी अस्पताल में डॉक्टर द्वारा की गई गंभीर लापरवाही मौत का कारण बनी है। मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक में ही यह लापरवाही हुई है। मात्र आंख के मोतियाबिंद के ऑपरेशन कराने में महिला की मौत हो गई, वह भी एनेस्थीसिया के डोज में। 

यह हुई घटना

इंदौर में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक सर सेठ हुकमचंद अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन के लिए नार्थ तोड़ा निवासी ललिता (62) पति राजू गुरुवार को आई थी। जानकारी के अनुसार महिला डायबेटिक थी और हाइपरटेंशन की भी मरीज थी। ऑपरेशन के लिए एनेस्थीसिया देते ही उसकी हालत बिगड़ गई। सीपीआर भी दिया गया, तत्काल एमवाय अस्पताल रैफर किया गया, लेकिन मौत हो गई। 

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में कलेक्टर ने एसडीएम के कार्य विभाजन करने के बाद अब बनाए लिंक अधिकारी

इंदौर के रजत पाटीदार बने RCB के नए कप्तान, 4 साल में चमकी किस्मत

इन्हें हटाया गया

मौत की खबर मिलने के बाद सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने अस्पताल की ऑप्थेलमोलॉजिस्ट डॉ. कमला आर्य को हटाते हुए जिला अस्पताल अटैच किया है। सीएस डॉ. सीएल सोढ़ी की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय जांच टीम बनाई, जो मामले की जांच करेगी। सीएमएचओ का कहना है कि सभी डॉक्टर को निर्देश है कि सेंसेटिव हाईरिस्क मरीज को वहीं उपचार दिया जाए जहां पूरा सैटअप हो। इस मामले में जांच हो रही है, इसके बाद कार्रवाई होगी।

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में सट्टा चलाने वाले अपराधी ने आजादनगर एसीपी को दिया बुके, फोटो भी डाली

इंदौर में बीजेपी विधायकों ने लगाई बोलियां- मेरे 51 लाख रुपए, मेरे 15 लाख

मध्यप्रदेश इंदौर महिला की मौत एमपी हिंदी एमपी हिंदी न्यूज सीएम संजीवनी क्लीनिक