इंदौर कलेक्टर के सभी एसडीएम को आदेश, बेवजह कॉलोनी के काम में अड़ंगे नहीं लगाएं

कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि वह किसी आवेदक के आवेदन में किसी कागज की कमी रहने पर उसे खारिज नहीं करे, आवेदक के नंबर रखते हैं उन्हें फोन करें और बुलाकर कागजों की पूर्ति करते हुए पॉजिटिव निराकरण करें।

author-image
Sanjay gupta
New Update
Indore Collector order SDM
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर क्रेडाई की शिकायतों के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले के सभी एसडीएम को आदेश दिए हैं कि वह बेवजह कॉलोनी विकास काम के मामले में अड़ंगे नहीं लगाएं। जो नियम में नहीं है वह प्रावधान लागू करने की कोशिश नहीं करें। राजस्व अधिकारियों की मीटिंग के बाद कलेक्टर ने औपचारिक तौर पर आदेश जारी कर दिए।

ईडब्ल्यूएस प्लाट गाइडलाइन पर बेचने का दबाव

क्रेडाई ने कलेक्टर को बताया था कि विकास मंजूरी में ही सड़क विकास शामिल है लेकिन कुछ एसडीएम इस मामले में निषेधाज्ञा जारी कर देते हैं, इससे विकास रूक जाता है। वहीं इस बात के लिए कहा जाता है कि ईडब्ल्यूएस के प्लॉट कलेक्टर गाइडलाइन से बेचे जाएं, लेकिन इसके तो कोई प्रावधान नहीं है यह बाजार भाव से बेचे जाते हैं। इस पर कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि क्रेडाई की बातें सही है और इस तरह की कार्रवाई कोई एसडीएम नहीं करें।  

ये खबर भी पढ़िए... पीएम मोदी संसद में सुनेंगे मध्यप्रदेश की बेटियों के भाषण

राजस्व अधिकारी बेवजह आवेदन रद्द नहीं करें

कलेक्टर सिंह ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि वह किसी आवेदक के आवेदन में किसी कागज की कमी रहने पर उसे खारिज नहीं करे, आवेदक के नंबर रखते हैं उन्हें फोन करें और बुलाकर कागजों की पूर्ति करते हुए पॉजिटिव निराकरण करें। कलेक्टर के ध्यान में आया था कि एक मामले में रजिस्ट्री की कॉपी पठनीय नहीं थी, इसलिए आवेदन निरस्त कर दिया गया। इसी तरह कई आवेदन किसी ना किसी कागज की कमी का बोलकर खारिज कर दिया जाता है जबकि यह आवेदक से बुलाए जा सकते हैं। 

ये खबर भी पढ़िए... शेयर ट्रेडिंग एप के नाम पर करोड़ों की साइबर ठगी का खुलासा, मुख्य आरोपी को ढूंढ रही पुलिस

समाधान कॉलिंग खोल रहा है पोल

कलेक्टर सिंह द्वारा नई पहल करते हुए हाल ही में समाधान कॉलिंग योजना शुरू की, जिसके तहत समाधान के कर्मचारियों द्वारा आवेदकों से रेंडम फोन कर फीडबैक लिया जाता है। इस आधार पर हाल ही में 17 पटवारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। कलेक्टर ने सभी को चेताया कि वह काम में ध्यान रखें, किसी भी तरह की शिकायत पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही समाधान कॉलिंग वालों को भी चेताया कि वह किसी भी राजस्व अधिकारी के संपर्क में नहीं आए और ना ही उनसे बात करें। ऐसा होने पर हटा दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए... फिर सुर्खियों में IAS नियाज खान, बोले- 'सनातनी तो प्रेम बांटने वाले होते हैं'

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर महापौर MIC मेंबर मनीष मामा के साथ, अभ्यास वर्ग में पार्षद रूपाली रूठकर गई

 

 

 

 

 

इंदौर कलेक्टर इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह इंदौर न्यूज MP News एमपी हिंदी न्यूज मध्य प्रदेश