/sootr/media/media_files/2025/10/29/indore-collectorate-2025-10-29-16-08-44.jpg)
Photograph: (thesootr)
Indore. इंदौर कलेक्टोरेट में पदस्थ चार अपर कलेक्टरों के बीच में कहासुनी हो गई है। दो अपर कलेक्टर का मानना है कि दूसरे अपर कलेक्टर उनके क्षेत्राधिकार में दखल दे रहे हैं। यह विवाद भी स्टाफ को लेकर हुआ है। इसमें दो अपर कलेक्टर तो आईएएस है।
इनके बीच हुई कहासुनी
यह कहासुनी अपर कलेक्टर आईएएस पवार नवजीवन विजय, हाल ही में आईएएस प्रमोट हुई निशा डामोर के साथ अपर कलेक्टर रोशन राय और अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य के बीच हुई है। इसमें एक ओर आईएएस विजय और रिंकेश वैश्य थे तो दूसरी ओर रोशन राय और निशा डामोर।
ये भी पढ़ें...एमपी में कलेक्टर-एसडीएम के ट्रांसफर पर ब्रेक, 3 महीने तक नहीं होंगे तबादले
विजय और रिंकेश के बीच यह हुआ
अपर कलेक्टर आईएएस गौरव बैनल के सिंगरौली कलेक्टर बनकर जाने के बाद इनके कामों में अधिकांश काम रिंकेश वैश्य के पास गया। इसमें कॉलोनी सेल, खनिज शाखा, स्थापना जैसे प्रभार है। वहीं आईएएस विजय के पास खाद्य शाखा, चुनाव, भावांतर योजना जैसे जिम्मे हैं। अधिक शाखाएं रिंकेश के पास है, ऐसे में स्टाफ को शाखाओं के हिसाब से उनके पास बुलाया गया।
विजय द्वारा उन्हें रिलीव नहीं किया गया। इसे लेकर ही कहासुनी शुरू हुई। इसी बीच आईएएस विजय ने स्थापना शाखा की नोटशीट चलाते हुए स्टाफ को अपने पास शिफ्ट करने की फाइल चलाई। लेकिन यह शाखा का प्रभार रिंकेश के पास है। इसी को लेकर कहासुनी हुई जिसमें मामला कलेक्टर शिवम वर्मा तक भी पहुंचा। उनकी समझाइश के बाद मामला ठंडा हुआ लेकिन स्टाफ की उलझन बाकी है।
ये भी पढ़ें...मऊगंज हिंसा पर HC ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट, सरकार सहित कलेक्टर और पुलिस अफसरों को भेजा नोटिस
ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश में मिल रही सरकारी नौकरी, MP NHM Vacancy में होगी इतने पदों पर भर्ती, करें अप्लाई
निशा डामोर और रोशन राय के बीच यह हुआ
उधर एक ड्राइवर व स्टाफ को लेकर अपर कलेक्टर डामोर और एडीएम रोशन राय के बीच में विवाद हुआ। डामोर ने कुछ स्टाफ की मांग की, इसमें ड्राइवर की भी मांग शामिल थी और अपने हिसाब से फाइल चला दी। वहीं यह काम रोशन राय के पास था जिस पर उन्होंने आपत्ति ली। इसी बात को लेकर दोनों के बीच में तल्खी हुई।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us