/sootr/media/media_files/2025/08/29/indore-college-student-shraddha-tiwari-returns-after-marriage-sonam-raghvanshi-family-ritual-2025-08-29-10-55-40.jpg)
इंदौर से 23 अगस्त को गायब हुई कॉलेज छात्रा 22 साल की श्रद्धा तिवारी सकुशल शुक्रवार सुबह इंदौर लौट आई है। वह शादी करके लौटी है। वह सीधे पति के साथ एमआईजी पुलिस थाने गई और वहां अपने बयान दर्ज कराए। बता दें कि श्रद्धा तिवारी का पता बताने वाले को उसके माता पिता ने 51 हजार का इनाम रखा था।
गुरुवार को पता चली लोकेशन
पुलिस को गुरुवार रात को पता चला था कि श्रद्धा की लोकेशन मंदसौर में है। श्रद्धा ने अपने माता-पिता से भी संपर्क किया। जानकारी में आया कि परिजन द्वारा डांट-फटकार लगाए जाने से वह नाराज थी। इसी वजह से घर छोड़ा। तभी से परिजन परेशान थे। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने कहा- श्रद्धा सही सलामत इंदौर आ गई है। श्रद्धा ने मंदसौर के एक मंदिर में करण योगी से शादी कर ली है।
सोनम रघुवंशी वाला टोटका अपनाया
गुजराती कॉलेज में सेकेंड ईयर की छात्रा श्रद्धा के गायब होने के बाद परिजनों ने सोनम रघुवंशी के पिता जैसा टोटका अपनाया और घर के बाहर उलटी तस्वीर लटकाई थी। ऐसा मानते हैं कि इससे खोए हुए लोग मिल जाते हैं। इस टोटके बाद सोनम भी मिली थी, हालांकि वह राजा रघुवंशी की हत्या करवाकर सामने आई थी। हाल ही में अर्चना तिवारी भोपाल के भी गायब होने से सनसनी मची थी और इसमें भी पारिवारिक विवाद सामने आया था।
लोकेशन पता नहीं चले इसलिए मोबाइल छोड़ा
श्रद्धा ने घर से निकलते समय अपना मोबाइल वहीं छोड़ दिया था ताकि पुलिस को लोकेशन नहीं मिले। पुलिस ने इसके लिए कई सीसीटीवी खंगाले थे, इसमें मिला था कि श्रद्धा पहले अपने घर के पास से निकली और एमआर-4 की ओर जाती नजर आई थी।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢
🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
मंदसौर क्राइम न्यूज | Indore News | Mp latest news | इंदौर श्रद्धा तिवारी केस