इंदौर से गायब श्रद्धा तिवारी शादी करके लौटी, सोनम रघुवंशी की तरह पिता ने लटकाई थी उल्टी तस्वीर

इंदौर से गायब हुई 22 वर्षीय कॉलेज छात्रा श्रद्धा तिवारी शुक्रवार को सकुशल इंदौर लौट आई। वह शादी करके लौटी और अपने पति के साथ एमआईजी पुलिस थाने में जाकर बयान दर्ज कराए।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Indore College Student Shraddha Tiwari Returns After Marriage Sonam Raghvanshi Family Ritual
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर से 23 अगस्त को गायब हुई कॉलेज छात्रा 22 साल की श्रद्धा तिवारी सकुशल शुक्रवार सुबह इंदौर लौट आई है। वह शादी करके लौटी है। वह सीधे पति के साथ एमआईजी पुलिस थाने गई और वहां अपने बयान दर्ज कराए। बता दें कि श्रद्धा तिवारी का पता बताने वाले को उसके माता पिता ने 51 हजार का इनाम रखा था।

गुरुवार को पता चली लोकेशन

पुलिस को गुरुवार रात को पता चला था कि श्रद्धा की लोकेशन मंदसौर में है। श्रद्धा ने अपने माता-पिता से भी संपर्क किया। जानकारी में आया कि परिजन द्वारा डांट-फटकार लगाए जाने से वह नाराज थी। इसी वजह से घर छोड़ा। तभी से परिजन परेशान थे। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने कहा- श्रद्धा सही सलामत इंदौर आ गई है। श्रद्धा ने मंदसौर के एक मंदिर में करण योगी से शादी कर ली है।

खबर यह भी...इंदौर सब रजिस्ट्रार नितिन सावनेर की काम करते तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में ईसीजी नार्मल, फिर वहीं मौत

सोनम रघुवंशी वाला टोटका अपनाया

गुजराती कॉलेज में सेकेंड ईयर की छात्रा श्रद्धा के गायब होने के बाद परिजनों ने सोनम रघुवंशी के पिता जैसा टोटका अपनाया और घर के बाहर उलटी तस्वीर लटकाई थी। ऐसा मानते हैं कि इससे खोए हुए लोग मिल जाते हैं। इस टोटके बाद सोनम भी मिली थी, हालांकि वह राजा रघुवंशी की हत्या करवाकर सामने आई थी। हाल ही में अर्चना तिवारी भोपाल के भी गायब होने से सनसनी मची थी और इसमें भी पारिवारिक विवाद सामने आया था।

खबर यह भी...उज्जैन में राजा-सोनम जैसा केस, पत्नी के प्रेमी ने की पति की हत्या, अंतिम संस्कार में भी हुआ शामिल

लोकेशन पता नहीं चले इसलिए मोबाइल छोड़ा

श्रद्धा ने घर से निकलते समय अपना मोबाइल वहीं छोड़ दिया था ताकि पुलिस को लोकेशन नहीं मिले। पुलिस ने इसके लिए कई सीसीटीवी खंगाले थे, इसमें मिला था कि श्रद्धा पहले अपने घर के पास से निकली और एमआर-4 की ओर जाती नजर आई थी।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢

🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मंदसौर क्राइम न्यूज | Indore News | Mp latest news | इंदौर श्रद्धा तिवारी केस‍

अर्चना तिवारी राजा रघुवंशी सोनम रघुवंशी इंदौर श्रद्धा तिवारी केस Mp latest news Indore News मंदसौर क्राइम न्यूज