/sootr/media/media_files/2025/08/28/sub-registrar-nitin-saavner-2-2025-08-28-19-04-13.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
INDORE. मध्यप्रदेश में सब रजिस्ट्रार पंजीयन इंदौर तीन दफ्तर में पदस्थ नितिन सावनेर की गुरुवार शाम को अचानक मौत हो गई। उनकी उम्र मात्रव 45 साल की थी। आफिस में काम करते हुए बैचेनी हुई, आफिस से ही लगकर मेदातां अस्पताल है। वहां ले गए और अस्पताल में ही मौत हो गई।
दिल की बीमारी को समझा सर्दी-कफ
जानकारों ने बताया कि सुबह से ही उन्हें दफ्तर में बैचेनी लग रही थी। सांस लेने में तकलीफ थी, लेकिन इसे सर्दी और कफ समझा और इग्नोर किया। फिर ज्यादा बैचेनी होने पर पास के ही मेदांतां अस्पताल में गए।
ये खबरें भी पढ़ें...
ओबीसी आरक्षण को लेकर इंदौर में भी कांग्रेस का प्रदर्शन, बीजेपी को बताया देरी का जिम्मेदार
इंदौर जिला कोर्ट ने उज्जैन के पांच वकीलों को हत्या के प्रयास में सुनाई सजा, एक की उम्र 90 साल
ईसीजी नार्मल और फिर मौत
इसमें सबसे अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि वह पास में ही लगे हुए अस्पताल में पहुंच गए थे, जहां सभी सुविधाएं मौजूद थी। हाथोंहाथ ईसीजी हुआ, लेकिन यह नार्मल आया। इसके पांच मिनट बाद ही अस्पताल में ही कार्डियक अरेस्ट आया और मौत हो गई।