इंदौर कलेक्टर ने कॉलोनियों में रहवासी कल्याण संघ RWA बनाने के दिए आदेश, संबंधित क्षेत्र के एसडीओ को पंजीयन और रेगुलेशन के निर्देश

इंदौर कलेक्टर ( Indore Collector Ashish Singh ) ने आदेश जारी किए कि कॉलोनाइजर को कॉलोनी का विकास पूरा करने के बाद रहवासी कल्याण संघ को ट्रांसफर करना अनिवार्य होगा।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
indore colony development rules
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में कॉलोनियों को लेकर लगातार आ रही मेंटनेंस की शिकायतों और अधूरे काम को देखते हुए इंदौर कलेक्टर ने रहवासी कल्याण संघ ( resident welfare association ) को लेकर अहम आदेश दिए हैं। कलेक्टर के आदेश में साफ है कि कॉलोनाइजर को कॉलोनी विकास पूरे करने के बाद रहवासी संघ को यह ट्रांसफर करना अनिवार्य है। सभी रहवासी क्षेत्र, कॉलोनियों में रहवासी संघ का गठन अनिवार्य है।

गठन के लिए एसडीओ को दिए आदेश

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश दिए हैं कि प्रशासकीय कार्य दृष्टि से आदेशित किया जाता है कि इंदौर जिले में ग्राम पंचायत व नगरीय निकाय में विकसित की गई कॉलोनियों में संबंधित क्षेत्र के एसडीओ राजस्व को अपने क्षेत्राधिकारी में रहवासी कल्याण संघों के पंजीनय व नियमन के लिए आदेशित किया जाता है। 

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर नगर निगम का पूरे शहर को सार्वजनिक नोटिस, लिखा- बेसमेंट में पार्किंग की जगह दूसरा उपयोग एक माह में बंद करें

रेरा, पंचायत एक्ट से लेकर नगरीय निकाय में भी प्रावधान

रहवासी कल्याण संघ किसी कॉलोनी में कॉलोनी के विकास चरण के दौरान बनता है। जब काम पूरा हो जाता है तो यह कॉलोनाइजर के लिए अनिवार्य है कि वह कॉलोनी इस संघ को सौंपकर अलग हो, ताकि आगे भी कॉलोनी के मेंटनेंस काम पूरे चलते रहे। 

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर नगर निगम में कार्यभार बदले, IAS मिश्रा को स्वच्छता मिशन, दिव्यांक और पांडे पर भी जताया भरोसा

इन नियमों के तहत अनिवार्य

भू संपदा (विनियमन और विकास) एक्ट 2016 की धारा 114 (ड), मप्र ग्राम पंचायत (कॉलोनियों का विकास) नियम 2014 का नियम 18(2) और मप्र नगर पालिक एक्ट (कॉलोनी विकास) नियम 2021 के नियम 19 के अनुसार कॉलोनाइजर के लिए काम पूर्णता के बाद कॉलोनी को रहवासी कल्याण समिति को अंतरित कराया जाना बाध्यकारी है।

sanjay gupta

thesootr links


  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

 

Indore Collector Ashish Singh Madhya Pradesh Colonizer Rules इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह इंदौर कलेक्टर आदेश Indore Collector Orders कॉलोनाइजर नियम रहवासी कल्याण संघ Resident Welfare Association indore colony development rules