/sootr/media/media_files/9cWQro8vyjJzb3voPLLU.jpg)
INDORE. इंदौर में कन्फेक्शनरी कारोबारी केम्को च्यू फूड्स प्रालि ( KAMCO CHEW FOODS ) ग्रुप के संजय जैसवानी पर सीए को बंधक बनाने के मामले में देर रात लसूड़िया थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है। संजय जैसवानी को जैसे ही एफआईआर दर्ज होने की सूचना मिली, उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे शहर के एक निजी अस्पाताल में भर्ती किया गया है।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
संजय जैसवानी के साथ उनके गार्ड जय माथे पर बीएनएस की धारा 127, 115, 351 और धारा 3 लगाई गई है। हालांकि, यह बहुत ही मामूली धाराएं हैं इसमें 1 से 2 साल तक की ही सजा है यानी थाने से ही जमानत हो जाएगी। शिकायत करने वाले सीए निशिथ नाहर ने बताया कि उन्हें 11 सितंबर जैसवानी ने बुलाया था इसके बाद आरोप लगाया कि आपने और मित्र रोहित ने करोड़ों की धोखाधड़ी की है तो इसके सारे अकाउंट का हिसाब निकालकर मुझे दो। बाद में खाना खिलाने के बाद फिर फैक्ट्री पर बंधक बनाकर रखा और मोबाइल वगैरह भी जब्त कर लिए और हमको बहुत मारा पीटा। जैसवानी ने मुक्को से मारा और गार्ड ने भी मारा अगले दिन 12 सितंबर को परिजन जब थाने गए तब रात को मुझे छोड़ा गया।
ये खबर भी पढ़ें...
जैसवानी ने बनाया था बंधक
सीए एसोसिएशन इंदौर को सुबह पता चला कि केम्को ग्रुप के संजय जैसवानी ने सीए निशिथ नाहर को बंधक बनाया है। परिजन ने एसोसिएशन को बताया कि दो दिन से जैसवानी ने बसंत बिहार स्थित अपने घर पर बंधक बनाया है। मोबाइल भी जब्त कर लिया और आरोप लगा रहे हैं कि दो करोड़ का गबन किया है। इस मामले में एसोसिएशन ने आपत्ति और पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को लिखित शिकायत दी। इसके बाद नाहर को छुड़ाया गया और थाने बैठा लिया। पुलिस ने सीए प्रतिनिधिमंडल को बताया कि सीए निशिथ नाहर पर आरोप है कि उसने गबन किया है। वहीं एसोसिएशन का कहना है कि जो भी हो, बंधक बनाने का अधिकार, दुर्व्यवहार और मारपीट कोई नहीं कर सकता, यह सीधे अपहरण का केस है। इस मामले में भी संबंधित जैसवानी पर केस दर्ज होना चाहिए।
सीए एसोसिशएन मिला था कमिश्नर से
सीए एसोसिएशन ने पुलिस कमिश्नर गुप्ता से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा था जिसमें संजय जैसवानी पर FIR दर्ज करने की मांग की गई थी। ज्ञापन देने में टीपीए के मानद सचिव सीए (डॉ) अभय शर्मा, इंदौर सीए शाखा के अध्यक्ष सीए अतिशय खसगीवाला, रीजनल कौंसिल मेंबर सीए कीर्ति जोशी, सीए एसएन गोयल, सीए शैलेंद्र सोलंकी, सीए आनंद जैन, सीए मौसम राठी, सीए अतिशय जैन, सीए रजत धानुका, सीए स्वर्णिम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थेl
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक