इंदौर में वार्ड 22 से कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। उन पर आरोप है कि वह क्षेत्र की महिलाओं को मारने के लिए दौड़े और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। यह वही पार्षद हैं जिन्हें जेल से छूटने पर समर्थक और क्षेत्र की जनता ने दूध से नहलाया था।
हीरानगर थाने में हुआ केस
हीरानगर पुलिस ने उन पर रेखा पति दिनेश कुमावत निवासी सांईनाथ पैलेस की शिकायत पर बीएनएस धारा 296 व 351(1) के तहत केस दर्ज किया है। घटना 29 अक्टूबर को शाम सात बजे सांईनाथ पैलेस, वीणाननगर सुखलिया इंदौर में हुई।
बागड़ी होंगे शहर अध्यक्ष! जीतू ने किया रास्ता साफ, बजाज का इस्तीफा
यह लिखा है एफआईआर में
एफआईआर में लिखा है कि राजू भदौरिया घटनास्थल पर आए और आईडीए द्वारा अर्जित भूमि के संबंध में लगे बोर्ड को सही करने लगे। हमने देखा तो उन्होंने पूछा कि क्या देख रहे हो? हम सभी ने जवाब दिया कि जो बोर्ड लगा रहे हो वही दखे रहे हैं। इसके बाद भदौरिया ने गालियां देना शुरू कर दिया। कहा कि जितने भी यहां मकान हैं वह मैं आठ दिन में तुड़वा दूंगा। जब कहा कि जो करना है कर लो, तब वह हमें मारने उतारू हुए और जान से मारने की धमकी दी।
चंदू शिंदे को हराया था
इंदौर नगर निगम चुनाव के दौरान भी उन पर केस दर्ज हुए थे, उनका और बीजेपी प्रत्याशी चंदू शिंदे के बीच भारी विवाद हुआ था, तब भदौरिया के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस हुआ और वह जेल गए। जेल से जब जमानत पर छूटे तो समर्थकों ने दूध से नहलवाया था।
श्री गुरुसिंघ सभा चुनाव की याचिका पर HC नाराज, कहा- समय बर्बाद किया
भदौरिया बोले लोगों की गलती
वहीं भदौरिया का कहना है कि आईडीए की स्कीम 139 में एमआर 2 सड़क बनना है। लोग वहां अवैध कब्जे कर रहे हैं। इसकी शिकायत कर चुका हूं। बीते दिनों आईडीए ने बोर्ड लगवाया था लेकिन लोगों ने तोड़ दिया। इसे वापस लगवा रहा था जिस पर लोगों ने रोकने की कोशिश की, राजनीतिक कारण से यह केस कराया गया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक