BJP विधायकों की नाराजगी पर इंदौर कांग्रेस ने कसा तंज, लगाए पोस्टर

बीजेपी के अंदर विधायकों की नाराजगी वाले उठ रहे सुरों को लेकर कांग्रेस मजे ले रही है। इस मामले में इंदौर कांग्रेस ने अपने दफ्तर गांधी भवन में नाराज विधायकों के फोटो के साथ ही अपने नेता राहुल गांधी के भी डरो मत के पोस्टर चस्पा कर दिए।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
Sourabh - 2024-10-12T114443.834
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मप्र बीजेपी के अंदर विधायकों की नाराजगी वाले उठ रहे सुर को लेकर कांग्रेस मजे ले रही है। इस मामले में इंदौर कांग्रेस ने अपने दफ्तर गांधी भवन में नाराज विधायकों के फोटो के साथ ही अपने नेता राहुल गांधी के भी डरो मत के पोस्टर चस्पा कर दिए। साथ ही लिखा है कि बीजेपी विधायकों की रक्षा कौन करेगा, कांग्रेस करेगी।

ये भी पढ़ें...BJP में असंतोष : नाराज विधायक भोपाल बुलाए गए, वीडी शर्मा हुए सक्रिय

इन विधायकों को लेकर तंज

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संभगीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल,गिरीश जोशी,देवेंद्र सिंह यादव ने बताया की मध्यप्रदेश में बीजेपी के राज में माफिया इतने मजबूत हो गए है,की उनकी सरकार के विधायकों को आपनी जान बचाने के लिए एसपी के पैर पड़ना पड रहे हैं। कांग्रेस ने इन विधायकों को लेकर कहा कि

  • मउगंज के विधायक प्रदीप पटेल एएसपी के सामने दंडवत हुए थे।
  • विधायक संजय पाठक बोल चुके हैं कि मेरी जान को खतरा है
  • विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने की थी इस्तीफे की पेशकश।
  • पूर्व मंत्री व विधायक गोपाल भार्गव बोल रहे सरकार में कोई सुरक्षित नहीं।
  • पूर्व मंत्री अजय विश्नोई कह रहे सरकार माफियाओं के सामने दंडवत है
  • मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कह चुके गली-गली में नशा बिक रहा है। 

ये भी पढ़ें...जीतू पटवारी के नेतृत्व में हो सकती है मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा

बीजेपी विधायकों का कांग्रेस दफ्तर में स्वागत

पोस्टर चस्पा करते हुए कांग्रेसी बोले की बीजेपी नेताओं की यह बेचारगी देखी नहीं जा रही और इससे निजात केवल हमारे नेता राहुल गांधी दिला सकते हैं। सालों से उनकी सरकार होने के बाद भी बीजेपी नेता, विधायक डरे हुए हैं। इसलिए हमने बीजेपी विधायकों को आमंत्रित करा और लिखा कि राहुल गांधी कहते हैं "डरो मत लड़ो" और अगर आपको माफिया से डर लग रहा है सरकार आपकी सुन नहीं रही है,आपकी जान को खतरा है,तो कांग्रेस कार्यालय में आपका स्वागत है,आपकी रक्षा कांग्रेस करेगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

BJP Indore News MP News इंदौर कांग्रेस प्रदर्शन CONGRESS मध्य प्रदेश बीजेपी विधायकों का दर्द इंदौर कांग्रेस बीजेपी विधायक